Shahrukh Khan : गुरुवार को रिलीज होने वाली शाहरुख खान की फिल्म जवान फिरसे रच सकती हैं इतिहास.
पठान के बाद शाहरुख खान की एक और फिल्म ७ सप्टेंबर रिलीज होने जा रही हैं , जिसका नाम जवान है । बड़े ब्रेक के बाद शाहरुख खान की फिल्म पठान आई थी , और ओ सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। २६० करोड़ के बनी इस फिल्म ने ५५० करोड़ की कमाई की थी । अब फिरस सिनेमा घरोमे बवाल करने आ रही है जवान । कहा जाता है के फिल्म ने बंपर एडवांस बुकिंग की है जो २१.३० करोड़ की है , जो और भी बढ़ सकती है । शाहरुख खान का फैन बेस बोहत बड़ा है , जो उनकी फिल्म की ओपनिंग से पता चलता है। गुरुवार के दिन रिलीज होने वाली जवान की ओपनिंग ५५ से ६० करोड़ के बिच हो सकती है । ये आकड़ा और भी बढ़ सकता है टिकिट की बिक्री देखकर जवान हाउस फुल भी हो सकती है ।
टिकिटो की बिक्री सबसे ज्यादा मुंबई और दिल्ली में हो रही , शायद यहा जवान हाउस फुल हो सकती है । शाहरुख खान एक इंटरनेशनल फिल्म स्टार है , उनकी फिल्मों के फैन सभी देशों में है । इंडिया में बुकिंग शुरू होने से पहले ही इंटरनेशनली booking की शुरुवात हो चुकी थी । अभितक SRK की जवान फिल्म के ७.५ लाख से भी ज्यादा टिकिट बिक चुके हैं और ये आंकड़ा और भी बढ़ता जा रहा हैं । रिलीज की प्रतीक्षा करते है फिर पता चलेगा शाहरुख खान कि फिल्म कितनी बड़ी ओपनिंग लेती है , और कितना कमाल कर पाती हैं। अभितक तो जवान रेकॉर्ड ब्रेक बुकिंग कर रही है । देखते है आगे चलकर क्या होता है ।