Site icon article express

PlaNE Crash : चलती कार , बाइक पर गिरा आसमान से विमान , हादसे में १० लोगो की मौत।

 Plane Crash :चलती कार , बाइक पर गिरा आसमान से विमान , हादसे में १० लोगो की मौत।

 

कुआलालम्पुर : मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में एक प्रायव्हेट जेट हवाई अड्डे पर उतरने की तैयारी में था थबी विमान में कुछ तांत्रिकी गड़बड़ होने के कारन ये जेट रास्ते पे चलती कार और बाइक से टकराया। इस दुर्घटना में १० लोगो की जान गई।

कुआलालम्पुर : मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में एक प्रायव्हेट जेट हवाई अड्डे पर उतरने की तैयारी में था थबी विमान में कुछ तांत्रिकी गड़बड़ होने के कारन ये जेट रास्ते पे चलती कार और बाइक से टकराया। इस दुर्घटना में १० लोगो की जान गई।  इस हादसे में विमान में  सवार ८ यात्रियोंकी मौत हुई , और वही से जा रहे २ बाइक सवार की मौत हुई। इस विमान में ६ यात्री और २ चालक दाल के कर्मचारी भी शामिल थे। करीब यह विमान दोपहर २ बजे एल्मिना टाउनशिप के पास हादसे का शिकार हुआ है |
             कहा गया है की एक बिजनेस जेट प्लेन लैंड होने से पहले ही हाइवे पर क्रैश हुआ। पुलिस प्रमुख हुसैन उमर खान ने कहा है की विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया और कुछ ही मिनट में ये प्लेन हाइवे पर एक मोटर सायकल और कार से टकराया। कहा गया ही की कोई भी इमर्जन्सी नहीं थी और ATC ने लैंडिंग को मंजूरी भी दी गई थी। यह फ़्लाइट लैंगकॉवी  द्वीप से रवाना हुई  राजधानी कुआलालम्पुर के पास सेलांगोर के सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे पर उतरने वाली थी।
              इस विमान ने दोपहर २.४७ बजे सुबंग एअर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से पहला संपर्क किया और दोपहर २.४८ बजे लैंडिंग को मंजूरी दी गई।  मंजूरी देने के बाद ३ मिनट में (२.५१ ) ही सुबंग ट्रैफिक कंट्रोल के कर्मचारियों को दुर्घटना स्थल से धुआँ दिखने लगा। पर विमान से कोई भी इमर्जन्सी कॉल नहीं आई थी , इस विमान का संचालन मलेशिया के निजी जेट सेवा कंपनी के जेट वैलेट इसडीएन बीएचडी ने किया ,था।  इसके बारे में अभी जेट वैलेट ने जवाब नहीं दिया है , हलाकि मलेशिया के कुछ अधिकारी इस मामले की जांज कर रहे है।
Exit mobile version