Gadar 2 : पाचवे दिन ग़दर २ ने मचाया ग़दर
आज ग़दर २ फिल्म का पाचवा दिन है फिल्म को वीकेंड और १५ अगस्त की छुट्टियोका का जमकर फायदा हुआ है। ग़दर २ ग़दर की लेगेसी को continue करती है।
१५ जून २००१ सनी देओल अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ग़दर रिलीज हुई , फिल्म को ख़राब रेटिंग मिली फिर भी सनी देओल का जादू चला और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ग़दर मचाया था। सबकी बोलती बंद हो गयी थी २ महीने बॉक्स ऑफिस पर राज और आज तक प्रेक्षको के दिल पर राज ग़दर ने किया है। २२ साल के बाद ११ अगस्त २०२३ को फिल्म फिरसे एक नये अवतार में आई है ,जो ग़दर की कथा को आगे लेकर चलती है। फिल्म में तारा सींग ( सनी देओल ) और सकीना (अमीषा पटेल) का बेटा अब ग़दर २ बे बड़ा हुआ है। जिसका नाम रणजीते (जीते ) है , ग़दर २ के सुरुवात में वही ग़दर के गाने है जो ग़दर की याद दिलाते है। सनी ,अमीषा की हैप्पी फॅमिली दिखाई दी है , सनी देओल वही ट्रक ड्रायवर का काम करते है। फिर पाकिस्तान और भारत के बॉर्डर पे एक जंग होती है, और सनी देओल को ट्रक में गोला बारूद लेकर पहाड़ पर जाना पड़ता हैं। और उनके ट्रक पे अटैक होता है , और ओ लापता हो जाते है । उनको धुंडने उनके बेटे जीते पाकिस्तान जाते है और वो पाकिस्तान में फस जाते है। फिर एहिसे ही सनी देओल पाकिस्तान में ग़दर मचाते है।
फिल्म देखने मे केसी हैं ?
गदर २ एक फॅमिली फिल्म हैं , फिल्म की सुरुवात गदर की याद दिलाता है , फिल्म में सनी देओल बेहद कम दिखते है । हालाकि फिल्म सिर्फ गदर और सनी देओल ये दो नाम पर चलती है । अमीषा पटेल का भी रोल फिल्म में बेहद कम है , पर ओ जब भी आती है तो गदर की याद दिलाते है । फिल्म में तारा सिंग के बेटे जीते (उत्कर्ष शर्मा) को फिल्म में लास्ट तक continue किया है । शायद ऐसा लगता है कि उत्कर्ष को re-release करने के लिए ही गदर २ को बनाया गया है । सबकुछ होने के बाद फिल्म में सिर्फ सनी देओल और अमीषा पटेल छाप छोड़ जाते हैं। प्रेक्षक इन्ही दोनो को देखने आई है । फिल्म कही पर बोर कर देती है , पर सनी देओल आते ही आप कनेक्ट हो जाते है । फिल्म २ घंटे ४५ मिनट की है तो कही लंबी खींचती हुई दिखाई देती है , सनी देओल और अमीषा पटेल का वही पुराना अंदाज लोगोको पसंद आया है । फिल्म के सेकंड हाफ में बेहद एक्शन है जो सनी देओल को बेहद सूट करता है । फिल्म आपको कही इमोशनल करती तो कही हसाती भी है , लंबी होने के कारण कही बोर फिल होता है। वैसे फिल्म अच्छी है आप फॅमिली के साथ देख सकते है ।
फिल्म ने कितने पैसे कमाए ?
११ अगस्त को फिल्म release होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया ।
शुक्रवार के दिन फिल्म ने ४०.१० करोड़ की ओपनिंग मिली
शनिवार के दिन फिल्म ने ४३.०८ करोड़ की कमाई की
रविवार के दिन फिल्म ने ५१.७० करोड़ की छप्पर फाड़कर कमाई की
सोमवार के दिन फिल्म ने ३८.७० करोड़ की कमाई की
मंगलवार को १५ अगस्त होने के कारण फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया फिल्म ने ५५-५६ करोड़ की रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की है ।
फिल्म ने अब तक २२५ से २२९ करोड़ के बीच कमाई की है ।
गदर २ का बजेट ८० करोड़ रुपए था फिल्म की छप्पर फाड कमाई से फिल्म पांचवे दिन ही ब्लॉकबस्टर साबित हुईं है । कहा जाता है की फिल्म कमसे कम ३५० से ४०० करोड़ का बिजनेस करेगी ।