हालही में टाटा मोटर्स ने अपनी टॉप सेलिंग कार नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया है।

नेक्सॉन में टेल लाइट को कंटीन्यू करने वाली Led ट्रिम लाइट मिलती है।

टाटा नेक्सॉन में १.५ लीटर डीजल और १.२ लीटर पेट्रोल इंजिन मिलता है।

नेक्सॉन में अब नयी स्टेरिंग व्हील , डुअल टोन इंटीरियर , ७ इंच टच स्क्रीन , और डिजिटल मीटर मिलता है।

टाटा नेक्सॉन इंडिया की सबसे सेफ कार है , नेक्सॉन को NCAP कार टेस्ट में पांच स्टार मिले है।

नेक्सॉन में लेदर सीट्स , वेंटिलेशन सीट्स , इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सीट्स , प्रीमियम केबिन मिलती है।

नेक्सॉन में ३८२ लीटर का बड़ा बूथ स्पेस मिलता है , नेक्सॉन की एक्स शोरूम कीमत ८१४९९० लाख से शुरू होती है।