मर्सडीज बेंज GLA में अब नयी LED प्रोजेक्टर लाइट , ग्रील , और नया बम्पर डिजाइन जो GLA को बेहद ही स्पोर्टी बनती है।
मर्सडीज बेंज GLA में पीछे नयी LED टेल लाइट्स मिलती है , बम्पर पर क्रोम फिनिशिंग जैसे नॉर्मल बदलाव GLA में किया है।
GLA में डुअल टोन इंटीरियर , सिंगल यूनिट डिस्प्ले , फ्लैट बॉटम स्टेरिंग , स्टेरिंग मौन्टेड कन्ट्रोल , और लुक्सुरिअस केबिन का अनुभव GLA में मिलता है।
मर्सडीज बेंज GLA में १.३ लीटर पेट्रोल और २.० लीटर का डीजल इंजिन आता है।
GLA में लेदर सीट्स मिए है , बेहतरीन कम्फर्ट के लिए आछ्या थाई सपोर्ट और नि (KNEE) रूम GLA में मिलता है।
मर्सडीज बेंज GLA की कीमत शुरू होती है एक्स शोरूम ५०५०००० लाख से लेकर ५६९०००० लाख रुपये तक