टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टोयोटा की सबसे बिकने वाली MPV कार है , इनोवा को आजतक कोनसी भी कार टक्कर नहीं दे सकी , क्या है खास इनोवा में जानते है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में सबसे भरोसेमंद इनोवा का इंजिन है , इनोवा में २.४ लीटर का २३९३ सीसी का इंजिन मिलता है , जो १४८ बीएचपी का पावर देता है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के केबिन को टोयोटा ने बेहद ही सिंपल रखा है , टच स्क्रीन , स्टेरिंग मौन्टेड कंट्रोल जैसे सभी आरामदायक फीचर्स इनोवा में दिए गए है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार मिले है , इनोवा में ७ एयरबैग और सभी सेफ्टी फीचर्स टोयोटा ने दिए है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में सबसे खास बाथ है इनोवा के कम्फर्ट सीट्स , प्रीमियम केबिन एक्सपीरियन्स जो आपको कही नहीं मिलेगा , फिरभी इन्नोवा में फीचर्स की कमी जरूर है।

कार के बारे में जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट articleexpress.co.in पर जाकर सभी कारो की जानकारी प्राप्त करे।