२८ दिसम्बर २०२२ को टोयोटाने अपनी मस्क्युलर MPV Hycross को लॉन्च किया था , बेहतरीन फीचर्स , सेफ्टी ,और टोयोटा का भरोसे के दम पर hycross बेस्ट सेल्लिंग Mpv के लिस्ट में शामिल है।
टोयोटा hycross में २.० लीटर का १९८७ सिसि का पेट्रोल + इलेक्ट्रिक हाइब्रिड इंजिन मिलता है , जो १८४ बीएचपी का पावर देता है।
Toyota Hycross कम्फर्ट के बारे में इनोवा क्रिस्टा और फॉर्चूनर को भी आगे छोड़ देती है , लेदर सीट्स , वेन्टीलेटेड सीट्स , थाई सपोर्ट जैसे फीचर्स hycross में दिए गए है।
Toyota Hycross की अभीतक कोई सेफ्टी टेस्ट नहीं हुई है , सेफ्टी के लिए Hycross में ६ एयरबैग , एबीएस , इबीडी जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स मिलते है।
Toyota Hycross के केबिन को टोयोटा ने बेहद ही लक्सुरिअस रखा है , Hycross में १०.१ इंच टच स्क्रीन , स्टेरिंग मौन्टेड कंट्रोल , ऑटो क्लाइमेट Ac जैसे फीचर्स मिलते है।
Toyota Hycross की एक्स शोरूम कीमत १९,७७,००० लाख से लेकर ३०,६८,००० लाख तक पोहच ज्याती है।
कार की जानकारी लेना चाहते हो तो हमारी वेबसइट articleexpress.co.in पर जाकर आपके पसंदिता कार के बारे में जाने।