हौंडा सिटी सेडान सेगमेंट में सबसे प्रीमियम कार है , सिटी में १.५ लीटर १४९८ सीसी ४ सिलेंडर इंजिन मिलता है। जिसके साथ ११९ बीएचपी का पावर देती है।
हौंडा अमेज स्विफ्ट और हुंडई औरा से कई गुना प्रीमियम अमेज को बनाया है , अमेज में १.२ लीटर ११९९ सीसी ४ सिलेंडर इंजिन मिलता है ,जो ८९ बीएचपी का पावर देता है।
हौंडा एलिवेट का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा से है , एलिवेट में १.५ लीटर का १४९८ सीसी का ४ सिलेंडर पेट्रोल इंजिन मिलता है , जो ११९ बीएचपी का पावर देती है।
स्कोडा कुषाक क्रेटा और सेल्टोस से बेहद ही अलग है , स्कोडा ने कुषाक को बेहद ही प्रीमियम और स्ट्रॉन्ग बनाया है , कुषाक में १ लीटर और १.५ लीटर इंजिन मिलता है , जो १४८ बीएचपी का पावर देती है।
स्कोडा स्लाविया में १ लीटर और १.५ लीटर ४ सिलेंडर पेट्रोल इंजिन मिलता है , जो १४८ बीएचपी का पावर देता है।
बेहतरीन जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट articleexpress.co.in पर व्हीजिट करे।