Nathing Phone 2A : नथिंग का बजेट फ़ोन Nathing Phone 2A हुआ है लॉन्च १२ जीबी रैम के साथ , जानते है क्या है खास नथिंग फ़ोन में।

Nathing Phone 2A : नथिंग फ़ोन अपने ट्रांसपेरंट और प्रीमियम डिजाइन के लिए पहचानी जाती है , नथिंग ने अपना सबसे सस्ता फ़ोन नथिंग फ़ोन Nathing Phone 2A को लॉन्च किया है , जानते है सविस्तर में क्या कुछ नया है नथिंग फ़ोन में।

n7

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Nathing Phone 2A : नथिंग फ़ोन को इंडिया में (Nathing Phone 2A )आछ्या रिस्पॉन्स मिलने लगा है , नथिंग ने फ़ोन के साथ साथ एसेसिरीज में भी प्रीमियम ब्रांड की तरह अपना नाम बनाया है। नथिंग कंपनी ने हालही में नथिंग का बजेट फ़ोन 2A को लॉन्च किया है , नथिंग कंपनी आपने फ़ोन के यूनिक डिझाइन और प्रीमियम फीचर्स की वजह से अपना नाम प्रीमियम फ़ोन के लिस्ट में शामिल किया है।

Nathing Phone 2A को नथिंग ने बजेट कैटेगरी में लॉन्च किया है , Nathing 2A में FHD डिस्प्ले , पॉवर फुल प्रोसेसर , २५६ जीबी का स्टोरेज , १२ जीबी रैम , बड़ी बॅटरी पैक , फ़ास्ट चार्जर , 5G कनेक्टिविटी , टाइप सी सी केबल , १ साल की नथिंग वॉरेंटी नथिंग कंपनी की तरफ से दी गई है

n4

डिस्प्ले (Display) : Nathing Phone 2A में १७.०२ सेंटीमीटर ६.७ इंच फूल एचडी प्लस फ्लेक्सिबल अमोलेड डिस्प्ले मिलता है , तो 2A में Mali G610 MC4 GPU मिलता है। १.०७ मिलियन डिस्प्ले कलर मिलता है , डिस्प्ले को गोरिला ग्लास ५ का प्रोटेक्शन मिलता है , तो Nathing 2A में १२० हार्ड्ज़ का स्मूथ डिस्प्ले मिलता है।

कैमरा (Camera) : Nathing Phone 2A में ५० मेगा पिक्सेल OIS + ५० मेगा पिक्सेल अल्ट्रा व्हाइड कैमरा पीछे मिलता है , तो आगे सेल्फी के लिए ३२ मेगा पिक्सेल का सोनी IMX 615 F/2.2 का अपेर्चर दिया गया है। रियर कैमरा से 4K 60 FPS रेकॉर्डिंग और फ्रंट कैमरा से 1080 30/60 FPS की रेकॉर्डिंग की जाती है।

प्रोसेसर (Processor) : Nathing Phone 2A में डेन्सिटी ७२०० प्रो मीडियाटेक ऑक्टा कोर प्रेसेसर मिलता है , 2A में एंड्राइड १४ ऑपरेटिंग सिस्टम दी गई है। प्राइमरी प्रोसेसर की स्पीड २.८ GHz की मिलती है , तो सेकेंडरी और टेरटिअरी प्रोसेसर की स्पीड २.२ GHz की दी गई है।

n1

बैटरी (Battery) : Nathing Phone 2A में ५००० एम्पियर की लिथियम आयन की पावर फुल बॅटरी मिलती है , बॅटरी को सुपर फ़ास्ट चार्जिंग के लिए ४५ व्याट का फ़ास्ट चार्जर मिलता है।

स्टोरेज (Storage) : Nathing Phone 2A में ८ जीबी रैम और १२८ जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है , तो हायर वेरिएंट्स में १२ जीबी रैम २५६ जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

कनेक्टिविटी (Connectivity) : Nathing Phone 2A में 5G , 4G , 3G और 2G नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलती है , तो ब्लूटूथ V5.3 , Wifi 6 , हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी , NFC कनेक्टिविटी , USB कनेक्टिविटी , मैप सपोर्ट , जीपीएस सपोर्ट , माइक्रो USB वर्जन टाइप सी , माइक्रो USB पोर्ट , इंटरनल कनेक्टिविटी मिलती है।

n8

Warranty : Nathing Phone 2A में एक साल की मैन्युफैक्चरिंग वॉरेंटी मिलती है , वॉरेंटी में फिजिकल डैमेज को कवर नहीं किया जाता है।

Price : Nathing Phone 2A में ८/१२८ जीबी वेरिएंट की कीमत २३९९९ हजार रुपये है , ८/२५६ जीबी वेरिएंट की कीमत २५९९९ हजार रुपये है , १२/२५६ जीबी वेरिएंट की कीमत २७९९९ हजार रुपये है।

Similar Phone :

One plus

one plus 01

Screen Size : One Plus CE 3 Lite 5G में ६.७२ इंच की स्क्रीन मिलती है। फुल एचडी प्लस डिस्प्ले , १२० गेगा हार्ड्ज़ डिस्प्ले रिफ्रेश रेट , गोरिल्ला गिलास प्रोटेक्शन ।

Processor : One Plus CE 3 Lite 5G में स्नैपड्रगन ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। एड्रोइड १३ ऑक्टा कोर २.२ GHz ।

Battery Capacity : One Plus CE 3 Lite 5G में ५००० मिलीएम्पीअयर (mAh) की बॅटरी मिलती है, बॅटरी को फुल चार्ज होने के लिए ८० वैट के फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Camera : One Plus CE 3 Lite 5G में १०८ मेगा पिक्सेल का बैक कैमरा ,२ मेगा पिक्सेल डेप्थ कैमरा , २ मेगा पिक्सेल माइक्रो कैमरा आता हैं, ऑटोफोकस, नाइट मोड, १६ मेगा पिक्सेल फ्रंट कैमरा ।

Operating System : One Plus CE 3 Lite 5G में एंड्रॉइड १३ ऑपरेटिंग सिस्टम मिलती ।

Storage : One Plus CE 3 Lite 5G में ८ / १२८ , ८ /२५६ , जीबी के स्टोरेज के पर्याय मिलते है।

Network Support : One Plus CE 3 Lite 5G , 2G, 3G, 4G, और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है , One Plus CE 3 Lite 5G में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट मिलते है ।

Connectivity : One Plus CE 3 Lite 5G में , ब्लूटूथ, NFC, OTG कनेक्टिविटी , जैसे फीचर्स मिलते है।

Design and Body : One Plus CE 3 Lite 5G का वजन १९५ ग्राम है , One Plus CE 3 Lite 5G का बैक पैनल प्लास्टिक का दिया गया है ।

Features : One Plus CE 3 Lite 5G में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस आइडेंटिफिकेशन , कलर ऑपरेटिंग सिस्टम , E कंपास जैसे फीचर्स One Plus CE 3 Lite 5G में मिलता है ।

Price : One Plus CE 3 Lite 5G की कीमत सुरवती कीमत २१९९९ रुपये है।

Samsung :

samsung a 15 02

Screen Size : Samsung Galaxy A15 में ६.५ इंच की स्क्रीन मिलती है। फुल एचडी सुपर अमोलेड प्लस डिस्प्ले , ९० गेगा हार्ड्ज़ डिस्प्ले रिफ्रेश रेट , गोरिल्ला गिलास प्रोटेक्शन ।

Processor : Samsung Galaxy A15 में मीडिया टेक डेन्सिटी ६१०० प्लस ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। एड्रोइड १४ ऑक्टा कोर २.२ GHz ।

Battery Capacity : Samsung Galaxy A15 में ५००० मिलीएम्पीअयर (mAh) की बॅटरी मिलती है, बॅटरी को फुल चार्ज होने के लिए २५ वैट के फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Camera : Samsung Galaxy A15 में५० मेगा पिक्सेल का बैक कैमरा ,५ मेगा पिक्सेल डेप्थ कैमरा , २ मेगा पिक्सेल माइक्रो कैमरा आता हैं, ऑटोफोकस, नाइट मोड, १३ मेगा पिक्सेल फ्रंट कैमरा ।

Operating System : Samsung Galaxy A15 में एंड्रॉइड १४ ऑपरेटिंग सिस्टम मिलती ।

Storage : Samsung Galaxy A15 में ८ / १२८ , ८ /२५६ , जीबी के स्टोरेज के पर्याय मिलते है।

Network Support : Samsung Galaxy A15 , 2G, 3G, 4G, और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है , Samsung Galaxy A15 में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट मिलते है ।

Connectivity : Samsung Galaxy A15 में , ब्लूटूथ, NFC, OTG कनेक्टिविटी , जैसे फीचर्स मिलते है।

Design and Body : Samsung Galaxy A15 का वजन २०० ग्राम है ,Samsung Galaxy A15 का बैक पैनल प्लास्टिक का दिया गया है ।

Features : Samsung Galaxy A15 में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस आइडेंटिफिकेशन , कलर ऑपरेटिंग सिस्टम , E कंपास जैसे फीचर्स Samsung Galaxy A15 में मिलता है ।

Price : Samsung Galaxy A15 की कीमत सुरवती कीमत २२४९९ रुपये है।

 

 

Leave a Comment

ladki bahin yojana अब मिलेंगे २१०० रुपये Realme Gt 7 Pro Pre-Booking Open Maruti Dzire 2024 : मारुती की पहली ५ स्टार सेफ्टी कार Majhi Ladki Bahin Yojana : माझी लाड़की बहिन योजना 2024 Devara Movie : JR. NTR FILM DEVARA PART -1 HOUSE FULL IN BOX OFFICE अस्पताल पहुंचे दीपिका और रणवीर , आने वाला है नया मेहमान। Maruti Suzuki Swift Zxi CNG 2024 Citroen Basalt Coupe Suv Mahindra Thar Roxx Tata Sierra EV 2025 Tata Safary Ev 2025 Tata Harrier 2025 Tata Nexon Gng Tata Curvv New Lounch Date 2024 Tata Curvv Ev Lounch 7 August 2024 beer peene ke fayde Nothing Phone (2a) Plus 5g phone Poco M6 Plus 5g Phone Oppo K12x 5g Mobile Virat Kohli Biography