टाटा मोटर्स अपनी MPV सफारी का EV वेरिएंट जल्द ही लॉन्च करने वाली है , जानते है क्या मिलेगा नया सफारी EV में।

सफारी में कोई भी मेजर बदलाव नहीं देखने मिलने वाला है , वही सफारी का डैशबोर्ड EV सफारी में मिलने वाला है।

सफारी EV में लक्सुरिअस और प्रीमियम केबिन , स्पेसियस तीसरी रो सफारी में मिलने वाली है।

टाटा मोटर्स अपनी सभी करो के सेफ्टी का बेहद खयाल रखती है , सफारी EV में भी टाटा मोटर्स ने सेफ्टी पर खास ध्यान दिया है।

सफारी EV में क्रूज़ कंट्रोल , कोलिजन कंट्रोल , एडस लेवल २ जैसे अपडेटेट फीचर्स EV सफारी में मिलने वाले है। सफारी EV का लॉन्च २०२४ के अंत तक होगा। 

सफारी EV में एलेक्ट्रिकली ओपन बूथ , मोबाइल कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलने वाली है। सफारी ev की कीमत २५ से ३५ लाख के बिच होगी। 

टाटा सफारी में इलेक्ट्रिक मोटर मिलने वाली है , जो १६८ से १७५ बीएचपी का पावर देगी , सफारी में ४०० से ४५० किलोमीटर की ड्राइविंग रेंगे मिल सकती है।

अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट articleexpress.co.in जाये।