Tata Motors अगले साल अपनी प्रीमियम सेडान कार Altroz का इलेक्ट्रिक वेरिएंट २०२५ में लॉन्च करने वाली है , जानते है क्या है खास altroz में।
Tata Altroz EV को टाटा बेहद ही कम्पेटेटिव्ह लॉन्च करने वाली है , Altroz की कीमत १२ लाख की बिच से शुरू होने वाली है।
Tata Altroz EV में टाटा ने बेहद ही प्रीमियम केबिन बनाई है , Altroz Ev के सीट्स का टाटा मोटर्स ने खास ध्यान रखा है।
Tata Altroz EV में एंटरटेनमेंट के लिए १०.२४ इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है , स्टेरिंग मौन्टेड कंट्रोल , एंड्राइड कार प्ले , एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स Altroz में मिलने वाले है।
Tata Altroz EV की इलेक्ट्रिक मोटर १२१ बीएचपी का पावर और ११४ NM का टॉर्क देगी , Altroz Ev में ३१५ से ३५० Km की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है।
Tata Altroz EV के इंटेरिअर और एक्सटेरिअर में टाटा मोटर्स ने बदलाव नहीं किये है।