टोयोटा और सुजुकी के कोलाब्रेशन के बाद टोयोटा मोटर ने ग्लांझा को लॉन्च किया है , जानते है Glanza के बारे में।
टोयोटा ग्लांझा के फ्रंट लुक को बलेनो से अलग रहने का परायास टोयोटा ने किया है , फ्रंट में ब्लैक ग्रील , क्रोम ग्रील , Led लैम्प , फॉग लैम्प जैसे फीचर्स ग्लांझा में मिलते है।
टोयोटा ग्लांझा में फैब्रिक सीट्स मिलते है , कप होल्डर , आम्रेस्ट , ड्यूल टोन इंटेरिअर , हेड रेस्ट , ब्लैक सीट्स , मिलते है।
टोयोटा ग्लांझा में इंटरटेनमेंट के लिए ९ इंच टच स्क्रीन , एंड्राइड ऑटो , एप्पल कार प्ले , ६ स्पीकर , स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते है।
टोयोटा ग्लांझा में सेफ्टी के लिए ६ एयरबैग , ABS , EBD , BA , ESP , हिल होल्ड कंट्रोल , ट्रैक्शन कंट्रोल सीस्टम , जैसे फीचर्स Glaza में ऑफर किये गए है।
टोयोटा ग्लांझा में १.२ लीटर VVT ४ सिलेंडर इंजिन मिलता है , ८९ बीएचपी की पावर और ११३ NM का टॉर्क देता है। पेट्रोल पर २२.९ Kpml और Cng में ३०.६१ Kpml का माइलेज मिलता है।