टोयोटा फॉर्चूनर को टोयोटा ने २०१६ में लॉन्च किया था , २०२३ की Fortuner सबसे पॉपुलर Mpv बनी है।
टोयोटा फॉर्चूनर के डैशबोर्ड को टोयोटा ने बेहद ही सिंपल रखा है , ८ इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले , एंड्राइड ऑटो , एप्पल कार प्ले , ६ स्पीकर ,स्टेरिंग मौन्टेड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते है।
टोयोटा फॉर्चूनर में ब्रॉउन लेदर सीट्स , वेंटिलेटर सीट्स , आर्मरेस्ट , ब्लैक सिंगल टोन डैशबोर्ड , कप होल्डर , हेड रेस्ट , Fortuner में मिलता है।
टोयोटा फॉर्चूनर को सेफ्टी में ५ स्टार मिले है , सेफ्टी के लिए ७ एयरबैग , Abs , Ebd , Ba , Esp , Tcs , फोरव्हील ड्राइव , जैसे फीचर्स मलते है।
टोयोटा फॉर्चूनर में २.८ लीटर २७५५ सीसी ४ सिलेंडर टर्बोचार्ज इंजन मिलता है , जो २०१ बीएचपी का पावर और ४२० NM टॉर्क देती है। ६ स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का पर्याय उपलब्ध है।
टोयोटा फॉर्चूनर में रोव सीट्स और फोल्डेबल सीट्स का पर्याय उपलब्ध है , Fortuner की कीमत ३३,४३,००० से लेकर ५१,४४,००० लाख एक्स शोरूम है।