महिंद्रा ने थार को लॉन्च करके सभी युवावों को दीवाना कर दिया है , थार इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है।
महिंद्रा ने थार में ४ सीट्स का ही पर्याय दिया है , और जल्द ही थार का ५ सीट्स / ५ डोअर मॉडल लॉन्च होने वाला है।
महिंद्रा थार के डैशबोर्ड को महिंद्रा ने बेहद ही क्लासिक रखा है , डैशबोर्ड को ऑफरोडिंग फील देने का प्रयास महिंद्रा ने किया है। ७ इंच टच स्क्रीन , एंड्राइड ऑटो , एप्पल कार प्ले , ६ स्पीकर्स मिलते है।
महिंद्रा थार में ४ लोगो को बैठने की ही वेवस्ता है , पीछे २ लोग ही थार में बैठते है , ४ लोगो के लिए थार एक बेस्ट पर्याय है।
महिंद्रा थार में २ इंजन के पर्याय मिलते है , थार में १.५ और २.२ लीटर इंजिन मिलते है , १.५ में ११७ बीएचपी और २.२ लीटर में १३० बीएचपी का पावर मिलती है , तो ३०० Nm का टॉर्क मिलता है।
महिंद्रा थार को सेफ्टी में ४ स्टार रेटिंग मिली है , थार में २ एयरबैग , ABS , EBD , BA , ESP , हिल होल्ड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स थार में मिलते है। महिंद्रा थार की कीमत एक्सशोरूम ११,२५,००१ लाख से शुरू होती है।