Maruti Suzuki Swift : स्विफ्ट को लॉन्च करके फिर एक बार सुजुकी ने किया मार्केट में बड़ा धमाका।

Maruti Suzuki Swift : मारुती सुजुकी ने स्विफ्ट का ४ था जेनरेशन को लॉन्च करके मार्केट में खलबली मचा दी है , क्या है खास स्विफ्ट में जानते है सविस्तर में।

WS 107

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Maruti Suzuki Swift : ९ में को सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली और मोस्ट पॉपुलर हैचबैक कार स्विफ्ट का ४ था जेनरेशन लॉन्च किया है। स्विफ्ट पहले जेनरेशन से ही इंडिया में बेहद ही पॉपुलर कार रही है , अब २०२४ Swift में बेहद सारे नए फीचर्स , नया लुक , सेफ्टी फीचर्स , इंजीन , माइलेज , सभी पर सुजुकी ने काम किया है।

जानते है Suzuki Swift 2024 में क्या है खास , क्या इंजिन में माइलेज के लिए बदलाव किये है ? क्या सच में स्विफ्ट के इंटीरियर में बड़े बदलाव हुए है ? जानते सभी के बारे में सविस्तर।

Swift 2024 New Looks : 

SWIFT 003

Swift 2024 के ४ थे जनरेशन में बेहद सारे बदलाव स्विफ्ट में हुए है , स्विफ्ट के फ्रंट लुक को स्पोर्टी और मैस्सिव कर दिया जिससे कार बेहद स्पोर्टी दिखती है। फ्रंट में अब स्विफ्ट को पेहलेसे थोड़ी बड़ी ब्लैक हेक्सागॉन शेप में ग्रील दी गई है , फ्रंट में सुजुकी के लोगो को अब नयी जगह लगाया गया है , जो अब ग्रील और बोनेट के बीच में लगाया है।

ग्रील के निचे के साईट में क्रोम फिनिशिंग दी गई है , स्विफ्ट में न्यू LED फोग लैम्प , बॉडी कलर नई डिझाइन वाला बम्पर , बम्पर पर सिल्व्हर फिनिशिंग एलिमेंट मिलते है। फ्रंट हेड लाइट में अब LED प्रोजेक्टर लैम्प साथ LED डेटाइम लाइट्स भी मिलती है , फ्रंट बोनेट को भी न्यू ऐज डिझाइन किया गया है , जिसके वजह से कार बेहद स्टाइलिश दिखती है। Swift में बॉडी कलर ऑटो फोल्डेबल मिरर मिलते है , फोल्डेबल मिरर के साथ इंडिकेटर भी दिया है।

Swift 2024 Engine :

000

Suzuki Swift 2024 में इंजिन में भी बदलाव किया गया है , अब स्विफ्ट में नया Z सीरीज ३ सिलेंडर पेट्रोल इंजिन मिलता है। जो १.२ लीटर ११९७ सीसी ३ सिलेंडर ४ वाल्व में आता है।

SWIFT 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ ८० बीएचपी का पावर और १११.७ NM का टॉर्क निकलती है , इस इंजिन की ड्रायविंग रेंज ९५३ किलोमीटर की है। इस Z सीरीज इंजिन में ५ स्पीड मैनुअल और ५ स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) ट्रांसमिशन मिलता है।३ सिलेंडर इंजिन के आने से स्विफ्ट का माइलेज बढ़ा है , नई स्विफ्ट अब २५.७५ किलोमीटर का लगभग माइलेज देती है।

Swift 2024 Interior :  

WS 104

Swift 2024 के इंटीरियर में बदलाव किये गए है , स्विफ्ट में अब पूरी तरह से नया इंटीरियर आता है। डुअल टोन बीच और ब्लैक कलर का इंटीरियर अब स्विफ्ट में दिया गया है , जो स्विफ्ट के केबिन को बेहद ही प्रीमियम बनाता है।

इंटरटेनमेंट के लिए स्विफ्ट में नया म्युझिक सिस्टम दिया गया है , ९ इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले , ६ स्पीकर , एंड्राइड ऑटो , एप्पल कार प्ले , स्टेरिंग मौन्टेड कंट्रोल , वौइस् कमांड , जीपीएस , वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स स्विफ्ट में मिलते है।

न्यू स्विफ्ट में पुराणी स्विफ्ट की तरह ही फैब्रिक सीट्स मिलते है , कीमत के हिसाब से टॉप मेडल में लेदर सीट्स मिलने चाहिए थे। ड्राइवर और ड्राइवर साइड दोनों ही सीटों पर आछ्या स्पेस और थाई सपोर्ट मिलता है। तो पीछे के Row में ठीक ठाक स्पेस और थाई सपोर्ट मिलता है। स्विफ्ट 2+2 फॅमिली के लिए ही बेहतर पर्याय है।

Swift 2024 Safety :

SWIFT 011

Swift 2024 की भारतीय सुरक्षा के हिसाब से कोई सेफ्टी टेस्ट नहीं हुई है , पर बहरी देश में स्विफ्ट २०२४ को सेफ्टी टेस्ट में ४ स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। शायद भारतीय स्विफ्ट को भी भारतीय सुरक्षा के अनुसार और स्विफ्ट में दिए सेफ्टी के नुसार अंदाजे ३ से ४ स्टार मिलने चाहिए।

न्यू स्विफ्ट में सेफ्टी के हिसाब से ६ एयरबैग , हाई स्पीड सेंसिंग वार्निंग अलार्म , सीट बेल्ट अलार्म , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फ़ोर्स डिस्ट्रब्यूशन , ब्रेक असिस्ट , इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , हिल होल्ड कंट्रोल , ट्रैक्शन कन्ट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए है।

Swift 2024 Exterior :

SWIFT 004

Swift 2024 के बाहरी लुक में भी नार्मल बदलाव किये है , कही ना कही पुराणी स्विफ्ट की झलक न्यू स्विफ्ट में दिखती है , पूरी तरह से स्विफ्ट के DNA को नहीं बदला गया है।

स्विफ्ट के साइड में अब एक एज लाइन मिलती है , जो साइड से शुरू होकर बोनेट से होकर पीछे डिक्की तक आती है , जिस्से स्विफ्ट और बेहतर , स्पोर्टी , मस्क्युलर दिखती है। फ्रंट में भी बदलाव आये है , न्यू ग्रील , बम्पर , बोनेट सब नया दिखाई देता है , तो डिक्की को भी माइनर बदलाव किये है। पीछे के बम्पर को भी रिडिझाइन किया गया है , स्विफ्ट में डैमोंड कट अलॉय व्हील , १६ इंच के टायर दिए है।

Variant & Color :

SWIFT 005

Suzuki Swift 2024 में ११ वेरिएंट मिलते है , Swift LXi , Swift VXi , Swift VXi (O) , Swift VXi AMT , Swift VXi (O) AMT , Swift ZXi , Swift ZXi AMT , Swift ZXi Plus , Swift ZXi Plus Dual Tone , Swift ZXi Plus AMT , Swift ZXi Plus Dual Tone AMT , वेरिएंट न्यू स्विफ्ट में मिलते है।

Swift 2024 में ९ कलर के पर्याय सुजुकी ने उपलभ्ध किये है , जिसमे Sizzling Red Metallic , Prime Luster Blue , Prime Novel Orange , Magma Grey Metallic , Prime Spledid Silver , Pearl Arctic White , Sizzling Red with Pearl Midnight Black Roof , Luster Blue with Pearl Midnight Black Roof , Pearl Arctic White with Pearl Midnight Black Roof कलर पर्याय मिलते है।

Warranty :

Suzuki India की तरफ से Swift 2024 मॉडल में २ साल की वॉरेंटी या ४०००० किलोमीटर की वारंटी स्विफ्ट में दी जाती है , जो स्विफ्ट के कॉम्पिटिशन के कारो से बेहद ही कम है। स्विफ्ट में आपको वॉरेंटी एक्सटेंड करने के लिए अलग से पैसे देने पड़ते है , जो १५ से २० हजार तक हो सकते है। स्विफ्ट में कार के बॅटरी की वॉरेंटी ना सुजुकी की तरफ से मिलती है , ना बॅटरी कंपनी की तरफ से।

Swift 2024 Price : 

Swift 2024 मॉडल की कीमत एक्स शोरूम वेरिएंट पर निर्भरित है , स्विफ्ट के LXI की कीमत 6,48,691 एक्स शोरूम है , तो VXI की कीमत 7,29,191 , VXI (O) की कीमत . 7,56,190 , VXI AMT की कीमत 7,79,190 , VXI (O) AMT की कीमत 8,06,191 , ZXI की कीमत 8,29,190 , ZXI AMT की कीमत 8,79,190 .

ZXI PLUS की कीमत 8,99,191 , ZXI PLUS DUAL TONE की कीमत 9,14,189 , ZXI AMT PLUS की कीमत 9,49,190 , ZXI PLUS DUAL TONE AMT की कीमत 9,64,190 है। सभी स्विफ्ट मॉडल की कीमत एक्स शोरूम है ,आपके स्टेट और डिस्ट्रिक पर ऑन रोड कीमत तय होती है।

अगर आपको स्विफ्ट पसंद आती है , तो आप स्विफ्ट २०२४ को ११००० के अमाउन्ट पर बुक कर सकते है , स्विफ्ट के लिए आपको २ से तीन माहिनो तक वेटिंग करनी पड़ सकती है।

 

FAQs : 

2024 में स्विफ्ट की कीमत क्या है ?

स्विफ्ट 2024 का प्राइस कितना है ?

नई स्विफ्ट कितने की आ रही है ?

क्या मारुति नई स्विफ्ट लॉन्च कर रही है ?

स्विफ्ट का टॉप मॉडल कौन सा है ?

पेट्रोल स्विफ्ट का माइलेज कितना है ?

न्यू स्विफ्ट 2024 कब लॉन्च होगी ?

स्विफ्ट 3 सिलेंडर है या 4 सिलेंडर ?

New swift 2024 in hindi price
New swift 2024 in hindi on road price
New swift 2024 in hindi release date
स्विफ्ट कार नई मॉडल price 2024

 

 

Leave a Comment

ladki bahin yojana अब मिलेंगे २१०० रुपये Realme Gt 7 Pro Pre-Booking Open Maruti Dzire 2024 : मारुती की पहली ५ स्टार सेफ्टी कार Majhi Ladki Bahin Yojana : माझी लाड़की बहिन योजना 2024 Devara Movie : JR. NTR FILM DEVARA PART -1 HOUSE FULL IN BOX OFFICE अस्पताल पहुंचे दीपिका और रणवीर , आने वाला है नया मेहमान। Maruti Suzuki Swift Zxi CNG 2024 Citroen Basalt Coupe Suv Mahindra Thar Roxx Tata Sierra EV 2025 Tata Safary Ev 2025 Tata Harrier 2025 Tata Nexon Gng Tata Curvv New Lounch Date 2024 Tata Curvv Ev Lounch 7 August 2024 beer peene ke fayde Nothing Phone (2a) Plus 5g phone Poco M6 Plus 5g Phone Oppo K12x 5g Mobile Virat Kohli Biography