Royal Enfield ने अभी शॉटगन (Shotgun ) ६५० को लॉन्च किया है।

Shotgun 650 के फ्रंट लुक को रॉयल एनफील्ड ने बेहद ही क्लासिक , स्पोर्टी और मस्क्युलर बनाया है।

Shotgun 650 में ६४८ सीसी का इंजीन मिलता है , ४६.३९ बीएचपी का पावर और ५२.३ NM का टॉर्क देती है।

Shotgun 650 में ड्युअल साइलेंसर दिया गया है।

Shotgun 650 में सेमि डिजिटल एनालॉग मिटर मिलता है , जिससे बाइक क्लासिक दिखती है।

Shotgun 650 , 46.39 bhp के पावर के साथ २२ किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Shotgun 650 का कार्ब वेट २४० किलो है , तो ६५० में १३.८ लीटर की पेट्रोल टैंक मिलती है।

Shotgun 650 की एक्स शोरूम कीमत ३,५९,४३० है।