बजाज ने लॉन्च की देश की पहली CNG बाइक
बजाज ऑटो की नई Freedom चलेगी पेट्रोल और CNG पर
बजाज ऑटो की नई Freedom में मिलेगा १२५ सीसी का इंजिन
Freedom की CNG टैंक सीट के नीछे फिट की गई है।
Freedom में १२५ सीसी इंजिन के साथ ९.३ बीएचपी का पावर और ९.७ NM का टॉर्क देती है।
Freedom में १२५ सीसी इंजिन के साथ पेट्रोल पर ७५ किलोमीटर और CNG पर ११५ किलोमीटर का माइलेज देती है।
Bajaj Freedom की कीमत शुरू होती है ९५००० हजार रुपये एक्स शोरूम से।
Bajaj Freedom शुरवात में सिर्फ महाराष्ट्र और गुजरात में ही उपलब्ध की जाएगी।