Career Options : इन मेडिकल क्षेत्र के कोर्स से आप डॉक्टर से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है , फि कम कमाई डॉक्टर से ज्यादा।
Career Options : १२ के बाद मेडिकल क्षेत्र में करिअर करना हर किसीका सपना होता है , पर ज्यादा फीस की वजह से बेहद सारे छात्र आपने सपनो को पूरा नहीं कर पाते। हर किसी की समाज है की MBBS , MD , MS , BDS , BAMS , BHMS जैसे कोर्स के बाद ही लाइफ हम आछ्या खासा पैसा कमा सकते है।
पर कुछ मेडिकल क्षेत्र के कोर्स इन सभी डॉक्टरी डिग्री को भारी पड़ते है। डॉक्टर जितने पैसे हमें काम फीस में बी फार्मेसी (B-Pharmacy) , डी फार्मेसी (D-Pharmacy) , एम् फार्मा (M-Pharma) ये तीनो भी कोर्स 12 के बाद करने वाले सबसे सस्ते और बेहतरीन कोर्स है।
फार्मेसी में एडमिशन लेने के लिए आपको १२ वी सायन्स शाखा से पास होना बेहत जरुरी है। सभी विषय में ५०% आपको मिलने चाहिए . सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए ८०% से ८५% मार्क आने जरुरी है।
बी फार्मेसी के लिए आपको MH-CET की एग्जाम पास होना महत्वपूर्ण है , डिप्लोमा इन फार्मेसी (D-Pharmacy) के लिए MH-CET एग्जाम की जरुरत नहीं होती है। आपको डी फार्मेसी में डायरेक्ट एडमिशन मिलता है , डी फार्मेसी का एग्जाम पैटर्न साल में सिर्फ एक बार का होता है। M फार्म को आपको एडमिशन बी फार्म कम्प्लेट करने के बाद मिलता है।
career options in pharmacy / फार्मेसी में करियर के पर्याय :
B.Pharm (बैचलर ऑफ फार्मेसी) करियर और नौकरी :
बी फार्मेसी कोर्स ४ साल का होता है , इस कोर्स के लिए MH-CET एग्जाम देना महत्त्व पूर्ण है , कैंडिडेट का सिलेक्शन कैप राउंड से किया ज्याता है। कैप राउंड से पहले आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता है , जिसमे आप कॉलेज चुन सकते है , और उसी में से एक कॉलेज में आपको एडमिशन मिलता है।
कैप राउंड के बाद भी कॉलेज कुछ सीट रिजर्व रखता है , जिसके तहत आप कॉलेज कोटा से एडमिशन ले सकते है। कॉलेज कोटा से एडमिशन के लिए आपको डोनेशन देना पड़ता है , जो कॉलेज पर निर्भर होता है , जो १ लाख से ३ लाख के बिच हो सकता है। बी फार्मेसी का एग्जाम पैटर्न सेमिस्टर व्हाइस है।
B-Pharmacy करने के बाद आपको मास्टर डिग्री (M-Pharma) का भी पर्याय होता है। नहीतो आप बी फार्मा के बाद खुद का मेडिकल स्टोर भी ओपन कर सकते है , जिसके लिए आपको लाइसेंस के लिए आवेदन करना पड़ता है।
career options in B pharmacy अगर आप जॉब करना चाहते हो तो फार्मास्यूटिकल कंपनियाँ, सरकारी एजेंसियाँ जॉब कर सकते है , या फार्मा सेक्टर के सरकारी जॉब के लिए एग्जाम की तैयारी करके फार्मा सेक्टर का सरकारी जॉब भी हासिल कर सकते है।
D-Pharm (डिप्लोमा इन फार्मेसी) करियर और नौकरी :
D-Pharmacy में एडमिशन करने के लिए आपको CET एग्जाम देने की जरुरत नहीं होती। डी फार्मा के एडमिशन के लिए भी आपको कैप राउंड अटेंड करने पड़ते है। कैप राउंड में सिलेक्शन नहीं होता तो आपको कॉलेज रिजर्व सीट से आपको एडमिशन मिल सकता है , पर इसके लिए आपको कॉलेज को डोनेशन देना पड़ता है।
डोनेशन १ लाख से २ लाख के बिच हो सकता है। डिप्लोमा इन फार्मेसी का एग्जाम पैटर्न सालाना होता है , जो लोग जल्दी जॉब करना चाहते उनके लिए डिप्लोमा इन फार्मेसी एक बेहतरीन पर्याय है , या आप कोर्स कम्प्लेट करने के बाद मेडिकल लइसेंस के लिए भी अप्लाय कर सकते है।
career options in D pharmacy डिप्लोमा इन फार्मेसी के बाद आपके लिए बेहद सारे जॉब के पर्याय खुले हो जाते है। आप किसी भी फार्मास्यूटिकल कंपनी में जॉब कर सकते है , या हॉस्पिटल में भी फार्मासिस्ट का जॉब कर सकते है , खुद का मेडिकल खुला कर सकते हो , या सरकारी पदों के लिए भी प्रयास कर सकते हो।
M-Pharm (Master of Pharmacy) करियर और नौकरी :
B Pharmacy के बाद M Pharma के लिए आपको एडमिशन मिलता , M Pharma २ साल का कोर्स होता है। एम् फार्मा में फार्मास्युटिकल रिसर्चर के बारे में सिखाया ज्याता है , जिसमे फार्मास्युटिकल रिसर्चर प्रयोगशाला में नई दवाई की खोज करना और उसके विकसित करने पर काम करना होता है।
career options in M Pharma एम् फार्मा कम्प्लेट करने के बाद आपके लिए बेहद सारे जॉब के पर्याय खुले हो जाते है। एम् फार्मा के बाद आप फार्मास्यूटिकल कंपनी में बड़ी पोस्ट हासिल कर सकते हो , या सरकारी जॉब में भी बेहद तरक्की कर सकते हो।