Maza Ladka Bhau Yojana 2024 : माझा लड़का भाऊ योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे।

महाराष्ट्र सरकार अब दे रही है १२ वी पास से ग्रेजुएट तक सभी को १०००० रूपये तक का लाभ।

Maza Ladka Bhau Yojna 2024 / articleexpress.co.in

महाराष्ट्र में रहने वाले युवावो को सरकार की तरफ से बडी खुशखबर मिली है , महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी ने Maza Ladka Bhau Yojana 2024 की घोषणा की है , की सभी बेरोजकर युवावो को अ सबरकार की तरफ से मिलने वाले है १०००० रुपये तक का लाभ। युवा कैसे उठा सकते है माझा लाडका भाऊ योजना का लाभ जानते है सविस्तर में , इस योजना का लाभ लेने के लिए कोनसे कागज और मर्यदा जानते है।

इस योजना का सही नाम मुख्यमंत्री युवा कार्यप्रशिक्षण योजना जिसके अंतर्गत बेरोजगार युवा को इस योजना का फायदा हो सकता है। Maza Ladka Bhau Yojana 2024 के लिए सरकार ५५०० करोड़ रूपये की तरतुत करने जा रही है। इस योजना में १२ वी पास युवा को ६००० रुपये मिलने वाले है , तो डिप्लोमा होल्डर युवा को ८००० रुपये और ग्रेजुएट युवा के लिए १०००० रुपये सरकार माझा लाडका भाऊ योजना के अंतर्गत देने वाली है।

माझा लाडका भाऊ योजना का लाभ उठाने के लिए युवा को किसी भी कंपनी में आप्रेन्डशिप करनी पड़ेगी जिसके दम पर इस युवा को भविष्य में अच्छी नैकरी मिलेगी , सरकार आप्रेन्डशिप करने वाले युवा को इस योजना के अंतर्गत से लाभ देने वाली है। युवा को किसी भी अस्थापन , कंपनी , उद्योग , या महामंडळ के तरफ कार्य प्रशिक्षण के लिए काम पर लिया जायेगा।

और ट्रेनिंग के टाइम के ६ महीने तक सरकार Maza Ladka Bhau Yojana के अंतर्गत १२ वी पास युवा को ट्रेनिंग के दरम्यान ६००० हजार रुपये देगी। और किसी भी डिप्लोमा होल्डर को ८००० हजार रुपये मिलने वाले है , तो ग्रेजुएट युवा को इस योजना के तहत १०००० रुपये का लाभ मिलने वाला है।

articleexpress.co.in/maza ladka bhau yojana 2024

माझा लाडका भाऊ योजना का ऑनलाइन फॉर्म Rojgar.mahaswayam.gov.in इस वेबसीटे पर जाकर ऑनलाइन लॉगिन करे। इस साइट पर आपको सभी जानकारी आपको मिलने वाली है , अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आपके नजदीकी नेट कैफ़े पर जाये और उनसे इस योजना का फॉर्म भरे।

योजना की पात्रता :

Maza Ladka Bhau Yojanaयोजना का लाभ लेने के लिए युवा की आयु १८ से लेकर ३५ साल तक होनी चाहिए।
युवा १२ वी पास होना चाहिए , उसके आगे डिप्लोमा , आईटीआई , ग्रेजुएट सभी पदवी।

जो युवा पढाई कर रहे है , ऐसे युवा को इस योजना का लाभ नहीं मिलता।
युवा महाराष्ट्र का रहिवाशी होना चाहिए।

युवा का आधार बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
युवा को रोजगार नोंदणी करनी महत्वपूर्ण है।

युवा जिस अस्तापन , कंपनी में काम कर रहा है , वे महाराष्ट्र में होनी चाहिए।
युवा जिस कंपनी में काम कर रहा है , वो कंपनी ३ साल पुराणी होनी चाहिए।
कंपनी का ईपीएफ , पीएफ , Gst सर्टिफिकेट , उद्योग आधार की नोंदणी होनी चाहिए।

Leave a Comment

ladki bahin yojana अब मिलेंगे २१०० रुपये Realme Gt 7 Pro Pre-Booking Open Maruti Dzire 2024 : मारुती की पहली ५ स्टार सेफ्टी कार Majhi Ladki Bahin Yojana : माझी लाड़की बहिन योजना 2024 Devara Movie : JR. NTR FILM DEVARA PART -1 HOUSE FULL IN BOX OFFICE अस्पताल पहुंचे दीपिका और रणवीर , आने वाला है नया मेहमान। Maruti Suzuki Swift Zxi CNG 2024 Citroen Basalt Coupe Suv Mahindra Thar Roxx Tata Sierra EV 2025 Tata Safary Ev 2025 Tata Harrier 2025 Tata Nexon Gng Tata Curvv New Lounch Date 2024 Tata Curvv Ev Lounch 7 August 2024 beer peene ke fayde Nothing Phone (2a) Plus 5g phone Poco M6 Plus 5g Phone Oppo K12x 5g Mobile Virat Kohli Biography