Maharashtra Lek Ladki Yojana : लेक लाड़की योजना से नवजात बेटी को जन्म से लेकर १८ साल की उम्र तक पांच चरणों में मिलेंगे 100000 रुपये.
महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना की जानकारी :
Maharashtra Lek Ladki Yojana : महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र राज्य के रहिवासी लड़कियों के लिए बनाई गई महाराष्ट्र सरकार की योजना है।
महाराष्ट्र लेक लाड़की योजना की घोषणा महाराष्ट्र के अर्थमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी ने की है।
महाराष्ट्र लेक लाड़की योजना का मूल हेतु महाराष्ट्र की लड़कियों को सक्षम करना और शिक्षा में मदद करना है।
महाराष्ट्र लेक लाड़की योजना के अंतर्गत लाभार्थी को ९८००० हजार रुपये की मदद ५ चरणों में की जाएगी।
महाराष्ट्र लेक लाड़की योजना को नीछे दिए गए चरणों में दिया जाएगा।
लड़की के जन्म के वक्त : ५००० रुपये
लड़की पहले वर्ग के लिए प्रवेश करती है तब : ६००० रुपये
लड़की छटे वर्ग में ज्याति तब : ७००० रुपये
लड़की के ११ वी कक्षा प्रवेश के वक्त : ८००० रुपये
लड़की १८ साल की होने के बाद : ७५००० रुपये
महाराष्ट्र में पिले रेशन कार्ड और केशरी रेशन कार्ड धारक कुटुंब लेक लाड़की योजना के लिए पात्र है।
लेक लड़की योजना पुरे महाराष्ट्र के जिले में लागु की गई है।
जल्द महाराष्ट्र सरकार लेक लाड़की योजना की ऑफिसियल वेबसाइट सुरु करने वाली है।
महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना के लाभार्थी की पात्रता :
Lek ladki yojna का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का परिवार महाराष्ट्र का रहिवासी होना जरुरी है।
लाभार्थी परिवार के पास केशरी या पीला रेशन कार्ड होना महत्वपूर्ण है।
बच्चे का जन्म १ अप्रैल २०२३ या उसके बाद होना चाहिए।
महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना के डॉक्यूमेंट
रहिवाशी प्रमाणपत्र / डोमिसिअल
बच्चे के पिता का आधार कार्ड
बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र
बैंक खता
लिंक मोबाईल नंबर
इनकम सर्टिफिकेट
रेशन कार्ड
लड़की का पासपोर्ट साइज फोटो
महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना का ऑनलाइन फॉर्म :
महाराष्ट्र लेक लाड़की योजना की घोषणा श्री देवेंद्र जी फडणवीस जी ने २०२३-२४ के अर्थसंकल्प में की है।
महाराष्ट्र लेक लाड़की योजना की अर्ज प्रक्रिया ऑनलाइन है , या ऑफलाइन ये अभीतक स्पष्ट नहीं है , इसलिए पात्र परिवार को इस योजना का लाभ उठाने के लिए थोड़ा रखना पड़ सकता है।
महाराष्ट्र लेक लाड़की योजना के लिए फॉर्म प्रक्रिया और लाभार्थी की पात्रता के नियम में बदलाव होंगे तो आपको ऑफिसियल साइट पर बताया जायेगा।
योजना की अधिक जानकारी या बदलाव आपको हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर दी जाएगी , नीछे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जाकर रोजाना अधिक जानकारी प्राप्त करे।
You query :
महाराष्ट्र लेक लाड़की योजना
Maharashtra Lake Ladki Scheme
लेक लाडकी योजना 2024