Naal 2 : मराठी फिल्म इस्डस्ट्री को बदलने वाले नागराज मंजुले इस दिवाली उनकी सुपर हिट फिल्म का पार्ट २ लेकर आ रहे है।
नागराज मंजुले मराठी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम है , फैंड्री , सैराट , नाल जैसे सुपर हिट फिल्मे देकर मराठी इंडस्ट्री का नाम रातोरात उन्होंने बदल दिया था। नागराज मंजुले और सुधाकर रेड्डी एक्कंति लिखित नाल फिल्म का पहला भाग २०१८ के दिवाली को आटपाट प्रोडक्शन लेकर आया था। फिल्म को प्रेक्षकोने बेहद पसंद किया था , और फिल्म हिट भी हो गई थी , फिल्म बच्चो पर आधारित है , तो फिल्म को बच्चे से लेकर बड़ो तक सबने पसंद किया और फिल्म की जमकर तारीफ भी हुई।
अब ५ साल बाद सुधाकर रेड्डी एक्कंती लिखित नाल फिल्म का दूसरा भाग Naal 2 इस दिवाली १०/११/२०२३ को रिलीज हुई है। फिल्म के डायलॉग नागराज मंजुले ने लिखे है , फिल्म एक फॅमिली पैक है , फिल्म नाल के पहले भाग को ही आगे लेकर जाती है। फिल्म में चैत्य ( श्रीनिवास पोकळे ) का रोल सबसे फेमस था , और उसी को इस भाग २ में भी बेहद ही बेखुबी के साथ निभाते है।
फिल्म में नागराज चैत्या के पापा का रोल निभाते है , ये पूरी फिल्म श्रीनिवास पोकळे ( चैत्या ) के ऊपर आधारित है , तो फिल्म में चैत्या के माँ का रोल देवीका दफ्तरदार निभाती है। फिल्म में चैत्या बचपन से ही नागराज और देविका के पास ही रहता है , पर चैत्या की माँ देविका नहीं होती है। उसकी असली माँ कही और रहती है , जिसके बारे में चैत्या को पता चलता है। उसी के पास जाने के लिए चैत्या प्रयास करता है , ये भाग १ में दिखाया गया था। अभी भाग २ में ये फिल्म भाग १ को आगे लेकर जाती है।
इस दिवाली आटपाट प्रोडक्शन Naal 2 लेकर आये है ,इस फिल्म का बजेट १ करोड़ है। फिल्म रिलीज हुई है, जो प्यार नाल के भाग १ को मिला था वो प्यार भाग २ को नहीं मिल रहा है। फिल्म ने ४ दिनों में सिर्फ ८५ लाख रूपये का ही कलेक्शन किया है , फिल्म का पहले दिन की शुरुवात धीरे हुई थी। मराठी फिल्म का कोई भी कॉम्पिटिशन नाल २ के सामने नहीं है ,पर रविवार को रिलीज हुई टाइगर ३ सभी फिल्मो के लिए तगड़ा कॉम्पिटिशन था। कम रिस्पॉन्स और टाइगर ३ की क्रेज की वजह से नाल २ के सभी शो कम हो रहे है। बॉक्स ऑफिस पे दिन में सिर्फ १ शो ही नाल २ को मिल रहा है।
फिल्म के बारे में बात करे तो फिल्म का पहला हाप ( भाग ) हमें बोरिंग लगता है , नाल के तुलना में नाल २ हमें फिल्म के साथ जोड़े नहीं रखता। नाल में जो चैत्या की मस्ती दिखाई थी , वो मजा अब नाल २ में नहीं आता , क्योकि अब श्रीनिवास पोकळे बड़ा होने के वजह से उनका बचपन वाला क्यूटनेस गायब हो जाता है। फिल्म के संवाद भी कुछ खास नहीं है , जो नाल १ था उसके तुलना में Naal 2 फिल्म बेहद फीकी सी लगती है। फिल्म में सभी कलाकारोंने आछ्या काम किया है , कही भी फिल्म में ओव्हर-एक्टिंग किसी कलाकार ने नहीं की है। फिल्म भलेही बच्चो पर आधारित है , पर फिल्म बॉक्स ऑफिस में प्रेक्षकों को खींचने में सफल नजर नहीं आती है।
नाल २ में चैत्या को उनकी असली माँ , बाप , और भाई बहन से मुलाखत होती है। उनका भाई जो मतिमंद है ,चैत्या की उनसे जमती नहीं। ये बात उसके पिता को अच्छी नहीं लगती तो वही माँ का दिल दोनों तकलीफो को झेलता नजर आ रहा है। फिल्म में नाल की तरह ही Naal 2 का भी क्लाइमेक्स आपको इमोशनल करता है। नाल २ फिल्म का पहले भाग से दूसरे भाग में ज्यादा मनोरंजन है , फिल्म परिवार के साथ देखने में अच्छी है।