Suzuki Wagon R : अगर आप एक बड़ी , सस्ती , और एक फॅमिली कार लेना चाहते हो , ओ भी CNG में तो मारुती वैगन आर है आपके लिए बेट ऑप्शन .
Suzuki Wagon R मारुती का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है , वैगन आर हमेशा टॉप सेलिंग कारो के लिस्ट में टॉप १० में रही है। मारुती वैगन आर एक सस्ती और बड़ी कार है , १.२ लीटर पेट्रोल इंजिन के साथ Wagon R CNG में भी मिलती है। वैगन आर में ५ कलर आते है , और गाड़ी की कीमत ५५४४४८ लाख से शुरू होती है जो ८५०००० लाख तक पोहचती है।
Frant Look :
लुक के बारे में पुराणी वैगन आर से नयी वाली वैगन आर बेहद ही मस्क्युलर और बड़ी है , लुक्स की बात करे तो नयी वैगन आर पुराणी वैगन आर से कही गुना अच्छी है। फ्रंट में छोटी सी ग्रिल के साथ सुजुकी का लोगो दिया गया है ,बम्पर पर ब्लैक और व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन दिया गया है , जो कलर के हिसाब से है। Suzuki Wagon R में नॉर्मल हेलोजन हेड लाइट दिए गए है , तो राउंड सर्कल में हेलोजन फोग लैंप भी मिलते है। तो बैक साइट में एल साइज के ब्रेक लाइट के साथ इंडिकेटर दिए है।
Engine :
वैगन आर में १.२ लीटर ११९७ सीसी का फोर सिलेंडर K12N सीरीज का इंजिन दिया गया है , जो ८९ बीएचपी के ६००० आरपीएम तक मैक्स पॉवर देती है। और ११३ NM टॉर्क के साथ ४४०० आरपीएम का मैक्स टॉर्क देती है। वैगन आर नॉन स्टॉप ७५४ किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है , १.२ लीटर पेट्रोल इंजिन के साथ पेट्रोल और CNG का भी पर्याय WAGON R में दिया गया है। पेट्रोल पर २३.५६ किमी का माइलेज तो CNG पर ३४.५ का माइलेज वैगन आर देती है। पेट्रोल में आपको मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी पर्याय मिलता है , तो CNG में सर मैनुअल का पर्याय दिया गया है। हालही में वैगन आर भारत फेस २ के नियमोंको पास करके आयी है। तो जल्द ही वैगन आर में फ्लेक्स फ्यूल का पर्याय भी मिलने वाला है।
Interior :
Suzuki Wagon R के इंटीरियर अब पूरी तरह से बदलके नया आ गया है , ब्लैक और बिच कलर के कॉम्बिनेशन के साथ ड्यूल टोन डैश बोर्ड के साथ ब्लैक केबिन दियी गई है। ७ इंच डिस्प्ले के साथ ४ स्पीकर मिलते है , और एंड्राइड ऑटो प्ले के साथ एप्पल कार प्ले भी दिया गया है। राऊंड में टी शेप के साथ स्टेरिंग व्हील मिलती है , जिसके साथ स्टेरिंग माउंटेड कण्ट्रोल भी है।
Seat Comfort :
Wagon R पांच सीट वाली कार है , जिसके आगे के पैसेंजर के लिया बेहद ही अच्छी जगह दी गई है , तो दूसरे रोव में ३ सीट बैठ सकते है। पीछे के सीट पर दो इंसान और एक बच्चा अच्छे तरीकेसे बैठ सकते है , वैगन आर के आगे और पीछे के सीटों में ठीक-ठाक जगह दी गई है। तो सभी सीटों पर आछ्या खासा थाई सपोर्ट मिलता है। वैगन आर में ड्रायवर और पैसेंजर को कार में लॉन्ग ट्रिप के लिए आछ्या कम्फर्ट (आराम ) मिलता है।
वैगन आर में पेट्रोल वेरिएंट में आपको ३४१ लीटर का बूथ स्पेस मिलता है , तो वही CNG वाले वेरिएंट में आपका बूथ स्पेस Cng टैंक के वजह से पूरी तरह से ख़त्म हो जाता है। कम्फर्ट के लिए मैन्युअल Ac , हीटर , १२ व्हॉट पॉवर आउटपुट , केबिन बूत एक्सेस , सिंगल झोन , कॉमन फैन स्पीड कंट्रोल जैसे फीचर्स वैगन आर में मिलते है।
Safety :
Maruti Wagon R को ग्लोबल कार टेस्ट रेटिंग में सिर्फ एक स्टार मिला है , जो बेहद ही कम होता है। सेफ्टी के लिए वैगन आर में दो एयरबैग दिए है , ओवर स्पीडिंग अलार्म और , सीट बेल्ट वार्निंग , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रब्यूशन , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम ,हिल होल्ड कण्ट्रोल , चाइल्ड सेफ्टी लॉक , जैसे फीचर्स वैगन आर में मिलते है।
Warranty :
सुजुकी की तरफ से Wagon R में ४०००० किलोमीटर या दो (२) साल की वॉरेंटी दी जाती है। तो Suzuki Wagon R में कार के बॅटरी की वॉरेंटी सुजुकी कंपनी की तरफ से दी नहीं जाती है।
Variants & Price :
मारुती सुजुकी वैगन आर में ११ वैरिएंट्स मिलते है और एक फ्लेक्स फ्यूल का नया वेरिएंट जल्द ही लॉन्च होने वाला है। Wagon R में LXI 1.0 , VXI 1.0 , LXI 1 .0 CNG , ZXI 1.2 , VXI 1.0 ऑटोमैटिक , VXI 1.0 CNG , ZXI प्लस 1.2 , ZXI 1.2 ऑटोमैटिक , ZXI प्लस 1.2 ड्यूल टोन , ZXI प्लस 1.2 ड्यूल टोन ऑटोमैटिक , ZXI प्लस 1.2 ऑटोमैटिक , अपकमिंग फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट जल्द ही शोरूम पर मिलने वाला है। Suzuki Wagon R की कीमत ५५४४४८ लाख से शुरू होती है और ७४२४४८ लाख रुपये तक पोहचती है।
Colours :
वैगन आर में १० कलर मिलते है , जिसमे सॉलिड व्हाइट , पूलसाईट ब्लू , मैग्मा ग्रे , मैग्मा ग्रे ब्लैक रूफ , सिल्की सिल्वर , नटमग ब्रॉउन , गैलेंट रेड , गैलेन्ट रेड ब्लैक रूफ , पर्ल मिडनाइट ब्लैक जैसे कलर मिलते है।