Alto K10 : अगर आपका बजेट कम है , अच्छी और सस्ती कार लेना चाहते हो , तो आल्टो K10 आपके लिए एक फायदेशीर पर्याय बन सकता है ,जानते है क्या है नया आल्टो K10 में।
मारुती सुजुकी Alto K10 टॉप सेलिंग कारो के लिस्ट में टॉप १० में आती है , हालही में सुजुकी ने आल्टो K10 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। के १० को पुरानी आल्टो से कही गुनाह बेहतर सुजुकी ने बनाया है , आल्टो के १० के फ्रंट लुक से लेकर इंटेरियर , एक्सटेरियर , तक बेहद सरे नए बदलाव सुजुकी ने किये है। आल्टो सीरीज इण्डिया की सबसे फेवरेट कार है , कम कीमत , कम मेंटेनन्स , छोटी साइज जो हर सड़को पर आसानी से चला सकते है , बेस्ट इन क्लास माइलेज , सुजुकी का भरोसा , इन्ही वजह से मारुती सुजुकी आल्टो सीरीज सबसे ज्यादा बिकती है।
Frant Look :
मारुती सुजुकी ने हालही में आल्टो के १० का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है , Alto K10 के फ्रंट लुक में अब नयी ब्लैक ग्रील दी है। पिछली आल्टो के १० से फेसलिफ्ट मॉडल को मस्कुलर और स्पोर्टी लुक देनेकी कोशिश सुजुकी ने की है। फ्रंट में के १० में आपको फोग लैम्प का पर्याय नहीं मिलता , के १० में सुजुकी ने रेगूलर हेलोजन हेड लैम्प दिए है। फ्रंट से आल्टो के १० बेहद ही स्पोर्टी दिखती है .
Engine :
सुजुकी Alto K10 में १ लीटर का ३ सिलेंडर के १० सी सीरीज का ९९८ सीसी का इंजिन मिलता है , K10 में ६६ बीएचपी के साथ ५५०० आरपीएम का मैक्स पावर मिलता है , तो ८९ NM टॉर्क के साथ ३५०० आरपीएम का टॉर्क देती है। आल्टो के १० पेट्रोल और CNG दोनोही फ्यूल में आती है , इंजिन टेस्ट में आल्टो नॉन स्टॉप ६५९ किलो मिटर का सफर तै कर सकते है। आल्टो पेट्रोल पर २४.९ किलो मीटर का माइलेज देती है , तो CNG में ३३.८५ किलोमीटर का माइलेज मिलता है। आल्टो के १० भारत फेस २ के नियमो को भी पास कर चुकी है , ५ स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का पर्याय आल्टो के १० में मिलता है .
Interior :
आल्टो के १० का इटेरिअर में बेहद सरे बदलाव सुजुकी ने किये है , सिंगल टोन डेशबोर्ड , ७ इंच इंफोरटेन्मेंट टच स्क्रीन ,स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल ,एंड्राइड ऑटो , एप्पल कार प्ले भी शामिल है। डिजिटल मीटर , लो फ्यूल वार्निंग , डिस्टेंस तो एमटी ,डूअर वार्निंग , ४ पावर विंडो , जैसे बेहद सरे फीचर्स के १० में शामिल है। मैन्युअल AC कंट्रोल , हीटर , मैनुअल ड्राइवर को-ड्राइवर सीट अरजेस्टमेंट और हाइट अरजेस्टमेंट , अपडेटेट मिटर फंगशन जैसे फीचर्स दिए गए है।
Comfort :
कम्फर्ट के बारे में आल्टो के १० के ड्राइवर और ड्राइवर साइट सीट पर ठीक – ठाक स्पेस मिलती है , नि (knee) सपोर्ट आछ्या मिलता है , तो थाई सपोर्ट बेहद ही काम मिलता है। दूसरे रो में दो इंसान और एक बेबी आराम से बैठ सकते है , पीछे थाई सपोर्ट की कमी है , तो नि (knee) सपोर्ट बेहद ही एडजेस्टेबल है। लॉन्ग राइड हो , या शहर में हो , ऑफिस यूज़ हो आपको ज्यादा प्रॉब्लम नहीं होंगे , कार की साइज कम होने की वजह से knee और सपोर्ट काम मिलता है , पर आपको यात्रा के दरम्यान ज्यादा थकावट महसूस नहीं होती।
Safety :
मारुती सुजुकी Alto k10 को ग्लोबल NCAP में जीरो स्टार चाइल्ड ओक्कुपेन्ट और दो स्टार एडल्ट ओक्कुपेन्ट को सेफ्टी मिली है , सेफ्टी के लिए आल्टो के १० में दो (२ ) एयरबैग दिए गए है , ओवरस्पीडिंग अलार्म , सीट बेल्ट वार्निंग , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फ़ोर्स डिस्ट्रबीशन (EBD) , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP) , इंजिन इमोबिलिज़ेर , सेंट्रल लॉकिंग , स्पीड सेंसिंग डोअर लॉक , चाइल्ड सेफ्टी लॉक , पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स आल्टो के १० में मिलते है।
Exterior :
आल्टो के १० के बाहरी बदलाव में साइट में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किये गए , पर फ्रंट में ग्रील से लेकर बम्पर तक सब नया मिलता है। पीछे के साईट में आल्टो के १० में टेल लाइट , मस्कुलर लुक , और बम्पर में बदलाव किये है , जिससे Alto k10 बेहद ही अच्छी और स्पोर्टी दिखती है। और रूफ माउंटेड एंटीना , बॉडी कलर बम्पर जैसे माइनर बदलाव किये गए है।
Variants & Color :
आल्टो के १० में ७ वेरिएंट्स मिलते है , जिसमे Alto K10 STD , Alto K10 LXI , Alto K10 VXI , Alto K10 VXI PLUS , Alto K10 VXI ऑटोमैटिक , Alto K10 VXI CNG , Alto K10 VXI प्लस ऑटोमैटिक वैरिएंट मिलते है। Alto K 10 में सात कलर का पर्याय मिलता है , सॉलिड व्हाइट , सिल्की सिल्वर , ग्र्यानाईट ग्रे , स्पीडी ब्लू , सिज़्ज़्लिंग रेड , एर्थ गोल्ड , पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर मिलते है।
Price & Warrenty :
सुजुकी आल्टो के १० की कीमत ३९८९४८ लाख एक्स शोरूम कीमत से शुरू होकर ५८९९४८ लाख एक्स शोरूम कीमत तक पोहच जाती है। मारुती की तरफ से Alto K10 में ४०००० हजार किलोमीटर या ( २ ) दो साल की वॉरेंटी मिलती है , जिसमे कंपनी के तरफ से गाड़ी के बॅटरी की वॉरेंटी या गारेंटी नहीं दी ज्योति है।