Aadhaar Card New Rule Apply | जल्द ही आधार कार्ड पर सरकार लगाने जा रही कुछ नए नियम | Aadhar card .
Aadhaar Card New Rule Apply : भारत सरकार की तरफ से अभी अभी जन्मतारीख (Date of birth ) को बदलने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। इसी नियम के वजह से अभी आपको सभी डॉक्युमेंट को बढ़ी बरिकाई से भरना पड़ेगा। आधार कार्ड के इस नए नियम के बारे में जानते है , सविस्तर में।
आधार कार्ड के नए नियम :
UIDAI (यूनिक आइडीन्टीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने आधार कार्ड पर अब जन्म तारीख बदलने की प्रक्रिया बेहद ही कढोर और नियंत्रित करनेके के लिए नए नियमो को लाया गया है। इस नियम की वजह से आधार कार्ड का दुरुपयोग काम किया जा सकता है , और किसी भी प्रकार गैरवेव्हार नहीं होगा इसका ध्यान रखा जाने वाला है।
नए नियम से क्या परिणाम होगा :
नए नियमो के अनुसार अब आधार कार्ड पर सिर्फ दो ही बार जन्म तारीख को बदला जा सकता है।
१ )जन्म के एक साल के अन्दर
२ )आधार कार्ड नोंदणी के एक साल के अन्दर
इसके इलावा जन्मतारीख को बदलने के लिए मजिस्ट्रेट का आदेश को अनिवार्य किया गया है, इस नियम को सरकार और भी कठोर करने की तैयारी में है। आधार कार्ड से होने वाले गैर वेवहार को रखने के लिए और आपकी सुरक्षा के लिए इस नियम को लाया गया है।
जन्म तारीख बदलने के लिए दस्तावेज :
जन्म तारीख को बदलने के लिए आपको निचे दिए गए दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी।
जन्म प्रमाणपत्र
स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
सरकारी दस्तावेज
पैन कार्ड
मजिस्ट्रेड का आदेश
अब सभी आधार सेंटर पर इन नियमोंका कड़ा पालन किया जायेगा , सभी दस्तावेज को पहले बारीकीसे जांज लेने के बाद ही आधार को अपडेट किया जायेगा।