Ajit Pawar :अजित पवार नाराज होने से क्या महारष्ट्र में फिरसे राजकीय घमासान देखने को मिल सकता है। क्या अजित पवार की बिघड़ी तबियत महाराष्ट्र को नया मुक्यमंत्री दे सकती है ?
Ajit Pawar : महाराष्ट्र में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस में 2 गुट होने के बाद आये दिन मंत्री नाराज होने की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई इस बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार नहीं आये , इसी को लेके महाराष्ट्र पॉलिटिक्स में अजित पवार नाराज होने की बाते चल रही है। और अचानक से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुख़्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली को रवाना होना पड़ा। इसी बात ने अजित पवार नाराज है ये पक्का किया है।
अजित पवार महाराष्ट्र में काम करने के बारे में सबसे डिसिप्लिन नेता है , रोज की तरह 9.45 से लेकर 4.30 बजे तक अजित पवार मंत्रालय में उपस्तित रहते है। पर कल मंगलवार को तबियत ख़राब होने का बहाना देकर उन्होने मंत्रालय में आना टाला , दिनभर ओ आपने देवगिरि बनले पे ही थे।
Cm एकनाथ शिंदे से इस बात को लेकर कहते है की सच में उनकी तबियत ख़राब है , इसी वजहसे ओ आ नहीं पाए। इसका कोई अलग मतलब मत निकालिये सब अफवा है। राष्ट्रवादी के प्रदेशाध्यक्ष (सुनील तटकरे) कहते हे की अजित पवार के गले में इन्फेक्शन होने की वजहसे उनकी आवाज बैठ गई है , इसी लिए ओ इस बैठक में नहीं आ पाए .
नाराजी पर अमित शाह से चर्चा :
अजित पवार के नाराजी को लेकर मुख़्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में अमित शाह से मिलने रातोरात पहुंचे। अमित शाह के बंगले में जब एकनाथ शिंदे और फडणवीस पीछे के दरवाजे से अंदर जाते है , तो यही बात अजित पवार की नाराजी पक्की करती है । नाराजी को लेकर 1 घंटे तक चर्चा हुई है , अब आगे पता चलेगा अजित पवार की नाराजी बढ़ेगी या कुछ नया ट्विस्ट लाएगी।
कहा जाता है की मंत्री मंडल का विस्तार और पालकमंत्री के पद को लेकर अजित पवार नाराज है। अजित पवार को उनके गुट के लिए पुणे जिले का पालकमंत्री पद और 2 जिले का पालकमंत्री पद चाहिए। कहा जाता है जल्द ही उनकी नाराजी अमित शाह दूर करेंगे , और जल्द्दी पालक मंत्री पद का विस्तार किया जायेगा।