Site icon article express

Baleno : सुजुकी ने आपने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बलेनो में किये बेहद ही बड़े बदलाव .

Baleno : हालही में सुजुकी ने अपने टॉप सेलिंग हैचबैक बलेनो में किए बेहद ही बड़े बदलाव , जानते है फीचर्स से लेकर सुरक्षा तक क्या है बदलाव।

हालही में मारुती सुजुकी ने बेलेनो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है , पिछले Baleno के मॉडल की कुछ त्रुटियाँ थी जो इस फेसलिफ्ट मॉडल में पूरी की गई है। बलेनो शुरू से बिकने के मामले में सबसे आगे है ,पर सेफ्टी में बलेनो बेहद ही बदनाम थी , और भी बेहद सारे प्रॉब्लम बलेनो में थे। इस फेसलिफ्ट मॉडल पर सुजुकी ने आछ्या खासा ध्यान दिया है , बेलेनो के फेसलिफ्ट मॉडल का वजन ६५ से ७० किलो बढ़ाया गया है , जिससे गाड़ी के मेटल पार्ट की थिकनेस बढ़ी है। सेफ्टी के ली वजन पर ही ध्यान नहीं दिया है , गाड़ी में सभी सुरक्षा फीचर दिए जिसमे अब बलेनो में ६ एयरबैग भी मिलते है। देखते है बलेनो के डेश बोर्ड से लेकर नए लुक तक।

Frant Look  : 

Baleno के फ्रंट में बेहद सारे नए बदलाव किये गए है , बलेनो के फ्रंट में नई ब्लैक ग्रील दी गई है। नए प्रोजेक्टर LED प्रोजेक्टर हेड लाइट मिलते जो पुरानी कार में नहीं आते थे , तो नई राउंड शेप LED फोग लैम्प जो ब्लैक एलिमेंट के साथ बलेनो के लुक में चार चाँद लगते है। बलेनो में बॉडी कलर हैंडल के साथ बॉडी कलर बम्पर मिलता है , बलेनो को फ्रंट से देखते ही आप उसके फैन हो जायेगे , बलेनो के हर एक एलिमेंट पर सुजुकी ने बेहतरीन काम किया है।

Engine :

Baleno में १.२ लीटर का ११९७ सीसी का फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजीने आता है , जो ८८ बीएचपी के साथ ६००० आरपीएम की मैक्स पावर देती है , तो ११३ NM पर ४४०० आरपीएम का टॉर्क बलेनो में मिलता है। बलेनो का १.२ लीटर इंजीने पेट्रोल और CNG में भी मिलता है, जिसपर बलेनो २२.९ किलो मिटेर का माइलेज देती है , तो CNG पर ३०.६१ किलो मिटेर का माइलेज देती है। बलेनो में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है ,बलेनो के इंजीने टेस्ट में बलेनो नॉन स्टॉप ८४७ किलोमीटर का सफर पूरा कर सकती है। तो अभी बलेनो ने भारत भाग २ (बीएस ६/2 ) के नियमोंको भी पूरा किया है।

Interior :

बलेनो के इंटीरियर में अब लुक्सुरी टच सुजुकी ने दिया है , बलेनो में ९ इंच का इंफोरटेन्मेंट टच स्क्रीन मिलती है ,एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कार प्ले भी मिलता है। बलेनो में ६ स्पीकर दिए गए है , टी शेप स्टेरिंग पर स्टेरिंग माऊंटेड कंट्रोल भी मिलते है। डिजिटल एनालॉग मिटेर , लो फ्यूल वार्निंग , गियर इंडिकेटर , ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC ,ड्राइवर को-ड्राइवर मिरर , ४ पावर विंटो , ऑटो फोल्डेड मिरर , कीलेस स्टार्ट बटन , टिल – टेलिस्कोपिक स्टेरिंग अरजेस्टमेंट , USB , AUX , १२ वॉल्ट मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। बलेनो में ड्यूल टोन इंटीरियर मिलता है , जो ब्लैक और ब्लू कॉम्बिनेशन में सिल्वर एलिमेंट के साथ मिलता है .

Safety :

सुजुकी बलेनो सेफ्टी के लिए बेहद ही बदनाम थी , बेहद सारी त्रुटिया बलेनो में कस्टमर झेलतेते थे। पर इस बार सुजुकी ने सेफ्टी पर आछ्या खासा काम किया है , पिछले बलेनो के मॉडल को झिरो स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी , पर इस बार बलेनो मेटल का थिकनेस बढ़ाया है जिसके वजह से बलेनो का वजन अब ६५ – ७० किलो तक बढ़ा है।

वजन बढ़ने से सेफ्टी में बेहद फरक पड़ता है , तो बलेनो में अब ६ एयरबैग मिलते है , जिसके साथ सेफ्टी के लिए ओवरस्पीडिंग अलार्म , ABS , EBD . BA ,ESP , ३६० कैमरा ,क्रूज कंट्रोल , बैक पार्किंग सेंसर , हिल होइड कन्ट्रोल ,इंजीने इमोबिलाइजर , सेन्ट्रल लॉकिंग , चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स अब बलेनो में मिलते है। बलेनो के फेसलिफ्ट मॉडल की अभी तक सेफ्टी टेस्ट नहीं हुई है , कार के कुछ एक्सीडेंट के निकषों को देखे तो नयी बलेनो ने आछ्या काम किया है। अगर सेफ्टी टेस्ट होगी तो बलेनो ३-४ स्टार ला सकती है।

Comfort & Space :

बलेनो में ६०/४० फोल्डेड फैब्रिक बकेट सीट्स मिलते है , फ्रंट दोनों ही सीट पर सछ्या कम्फर्ट और स्पेस मिलता है। सेकंड (२ ) रो में ३ पैसेंजर आराम से बैठ सकते है , तो बैक सीट पर बेहद ही आछ्या स्पेस , नि (Knee) सपोर्ट और थाई सपोर्ट मिलता है। बलेनो में फ्रां और बैक में भी आर्म रेस्ट सपोर्ट दिया है , तो फ्रंट सीट मैनुअली अर्जेस्ट करने पड़ते है , ड्राइवर सीट हाइट अरजेस्टमेंट और आगे पीछे मैनुअली दिया गया है। जो ऑटोमैटिक होता तो बलेनो और प्रीमियम दिखती , सेकंड रो के लिए स्पेसिअल पावर विंडो के कंट्रोल दिए है।

बलेनो में ३१८ लीटर का बूथ स्पेस मिलता है , जिसमे २ बड़े बैग और दो छोटे बैग आराम से बैठ सकते है। पर CNG मॉडल आपको बूथ स्पेस ना के बराबर मिलती है , CNG की टैंक होने की वजह से बूथ स्पेस ख़तम हो जाता है।

बलेनो के पीछे सी शेप लाइट और इंडिकेटर , क्रोम फिनिशिंग पट्टी गाड़ी के बैक लुक को बेहद ही शानदार बनाती है।

Colors & Variants :

सुजुकी बलेनो ७ कलर आते है , जिसमे पर्ल मिडनाइट ब्लैक , नेक्सा ब्लू , ग्रैंडेर ग्रे , स्प्लेंडिड सिल्वर , लूक्स बीज ,आपुलेंट रेड , आर्टिक्ट वाइट कलर मिलते है। बलेनो में सबसे ज्यादा बिकने वाला कलर व्हाइट है , जिसकी सेकंड हैंड कार मार्किट में भी तगड़ी कीमत मिलती है।

Baleno में ९ वेरिएंट मिलते है , जिसमे सिग्मा मैन्युअल , डेल्टा मैन्युअल पेट्रोल ,डेल्टा ऑटोमैटिक , डेल्टा मैनुअल CNG , ज़ेटा मैनुअल , ज़ेटा ऑटोमैटिक , ज़ेटा मैन्युअल CNG , अल्फा मैन्युअल , अल्फा ऑटोमैटिक वेरिएंट आते है।

Warrenty & Price :

सुजुकी बलेनो को ४०००० हजार किलोमीटर या २ साल की वॉरेंटी देती है , जिसमे कार के बॅटरी की वॉरेंटी सुजुकी की तरफ से , या बॅटरी कंपनी के तरसफ से नहीं मिलती।

बलेनो की कीमत ६६०६९० लाख एक्स शोरूम से शुरू होकर , टॉप वेरिएंट की कीमत ९८७६९० लाख तक जाती है। अगर आपको बलेनो पसंद है तो आप ११००० हजार रुपये देकर बलेनो बुक कर सकते है , बलेनो को २ – ३ हप्ते वेटिंग आपको करनी पड सकती है।

 

 

 

Exit mobile version