Animal Movie : रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है , रीलिज से पहले ही एनिमल का बॉक्स ऑफिस पर धमाका।
रणबीर कपूर और रश्मिका मदाना स्टारर Animal Movie इस फ्रायडे को रीलिज हो रही है। रीलिज होने से पहले ही रणबीर ने अपना जलवा बॉक्स ऑफिस पर दिखाया है। फिल्म ने रिलीज के पहले ऑनलाइन टिकिट बेचकर जमाया करोडो का गल्ला , रश्मिका और रणबीर को फैन्स पेहली बार एक साथ फिल्म में देखने जा रहे है। फिल्म ने ऑनलाइन टिकिट ओपन होते हि पहले दिन २०५००० टिकिट की बंपर बिक्री की है। फिल्म को आछ्या रिस्पॉन्स मिल रहा है , रणबीर की पिछली फिल्म तू झूठी में मक्कार ने भी बॉक्स ऑफिस पे धमाल किया था।
नेशनल चैन में पहले दिन में सबसे ज्यादा टिकिट बेचने का रिकॉर्ड बाहुबली २ का है साड़ेछे लाख टिकिट बाहुबली ने बेचे थे , तो जवान ने ५.५७ लाख टिकिट बेचने का रिकॉर्ड बनाया था उसके बाद पठान ने भी ५.५६ लाख टिकिट ऑनलाइन बेचे थे।Animal Movie ने रिलीज के दो दिन पहले ही सबसे ज्यादा टिकिट बेचने वाली नॅशनल चैन में एंट्री की है। एनिमल मूवी ने नैशनल चैन में पहले ही दिन में दो लाख टिकिट बेचे है , सभी ऑनलाइन टिकिट के नम्बर को जोड़े तो फिल्म ने पांच लाख से भी ज्यादा टिकिट बेचे है।
ऑनलाइन टिकिट कलेक्शन से Animal Movie ने १५ करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस किया है ,फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ४५ – ५० करोड़ के बिच हो सकता है। रणबीर की फिल्म संजू का पहले दिन का कलेक्शन ३४ करोड़ का था , पर एनिमल का ऑनलाइन बिजनेस ही २५ -३० करोड़ का होगा। एनिमल ने तेलुगु में भी १ लाख टिकिट बेचे है , जो बेहत बड़ा आकड़ा है। एनिमल A रेटेट फिल्म होने के कारन १८ साल के निचे के बच्चो को एंट्री नहीं मिलने वाली , इसीलिए कलेक्शन पर थोड़ा फरक पड़ेगा।
एनिमल मूवी का और एक ड्रॉबैक है फिल्म की लेंथ , फिल्म २०० मिनट लम्बी है ,जो ३.५ घंटे तक चलने वाली है। फिल्म लम्बी होने के कारन फिल्म के शो भी काम मिलेंगे , एनिमल की टाइगर ३ जैसा सोलो रीलिज नहीं मिली है। पर Animal Movie के सामने विकी कौशल की सैम बहादुर फिल्म कड़ी है , विकी की इस फिल्म से एनिमल के कलेक्शन में थोड़ा सा फरक दिखने मिल सकता है।
विकी कौशल के फैन सैम बहादुर को देखने पक्का जायेगे ,सैम बहादुर ने भी एडवांस बुकिंग में ६० हजार टिकिट की बिक्री की है। एनिमल का कलेक्शन रिकॉर्ड जवान से बेहतर है , २० हजार स्क्रीन पर रिलीज जवान का पहले दिन का एडवांस ४० करोड़ का था , तो वही ९ हजार से कम स्क्रीन पर रिलीज होने वाले Animal Movie ने फिल्म के रिलीज से पहले ही १५ करोड़ का एडवांस कलेक्शन किया है। बचे दो दिनों में ये आकड़ा और बढ़ने वाला है , स्क्रीन के तुलना में एनिमल जवान से आगे निकलती है।
फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मदाना भी है , फिल्म में अनिल कपूर , बॉबी देओल , परिणीति चोपड़ा , तृप्ति ढिमरी जैसे तगड़ी स्टार कास्ट है। फिल्म १ दिसम्बर २०२३ को रिलीज होने वाली है , Animal Movie का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वंगा ने किया है , तो फिल्म को प्रोडूस भूषण कुमार ने किया है ,फिल्म का बजेट १०० करोड़ का है। फिल्म के रिस्पॉन्स को देखते फिल्म वीकेंड तक ७० से ८० करोड़ का बिज़नेस कर सकती है।