Bollywood : बॉक्स ऑफिस पर डंकी और सालार फिल्म सीधे एक दूसरे के प्रतिस्पर्धी , क्या डंकी फिल्म सालार के वजह से हो सकती है फ्लॉप ?
Bollywood : दिसम्बर के आखिर में Bollywood के बादशाह शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी रिलीज हुई है , तो वही साउथ स्टार प्रभास की भी फिल्म सालार को दिसम्बर के आखिर में रिलीज किया गया है। फिल्म दिसम्बर के आखिर में रिलीज करने का कारन ख्रिसमस की छुटियाँ और साल ख़तम होने के ३१ दिसम्बर की छुट्टियो का सीधा फायदा फिल्म को मिले। भलेही दोने फिल्मो का प्रेक्षक वर्ग अलग है , दोनों फिल्मो के कंटेंट ( स्टोरी ) अलग है , शाहरुख़ खान की फिल्म एक फॅमिली ड्रामा है , तो प्रभास की फिल्म सालार एक फूल एक्शन फिल्म है।
Dunki Overview :
२१ दिसम्बर को शाहरुख़ खान की बहुचर्चित फिल्म डंकी रिलीज हुई है , इस साल शाहरुख़ की ३ फिल्मे रिलीज हुई पठान , जवान , और इस साल की आखरी फिल्म डंकी। पठान और जवान फिल्म एक्शन और रोमैंटिक फिल्मे थी , तो वही डंकी एक फॅमिली ड्रामा है। पठान और जवान दोनों ही फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी , पर डंकी को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। डंकी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ४७ करोड़ का बिजनेस किया है , तो ५ दिन में फिल्म ने १०३ करोड़ का बिजनेस किया है।
राजकुमार हिरानी ने फिल्म को पूरी तरह से फॅमिली ड्रामा मूवी बनाया या , डंकी में भलेहीं शाहरुख़ खान है , पर फिल्म की स्टोरी थोड़ी पुराणी सी लगती है। फिल्म में राजकुमार हिरानी ने थोड़ा एक्शन भी रखा है , फिल्म का पहला भाग आपको असता है और टिकाये रखता है , पर डंकी के भाग दो में आपको थोड़ा बोरिंग सा फील होगा। फिल्म में शाहरुख़ के साथ तापसी पन्नू भी , जो बेहतरीन एक्टिंग करती है , तो वही विक्की कौशल भी अपनी छाप छोड़ते है।
अगर आप फॅमिली के साथ एक कॉमेडी , लव , और थोड़ा एक्शन देखना चाहते हो तो डंकी फरफेक्ट फॅमिली फिल्म है , प्रभास की फिल्म सालार के वजह से दोनों ही फिल्मो के बजेट पर असर पड़ा है। डंकी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ४७ करोड़ का था , तो पांच दिन में फिल्म ने 103 करोड़ का बिजनेस किया है। शाहरुख़ की पठान और जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सामने डंकी फीकी पड़ती है , डंकी फिल्म का बजेट २०० करोड़ का है , फिल्म को हिट होने के लिए ३०० से ३५० करोड़ का बिजनेस करना पड़ेगा। डंकी को देखने का हर एक प्रेक्षक का नजरिया अलग – अलग है , लोग अब शाहरुख़ खान को एक्शन फिल्मो में देखना चाहते है।
Salaar Overview :
इस शुक्रवार २२ दिसम्बर को साउथ स्टार प्रभास की एक्शन फिल्म सालार रिलीज हुई है , प्रभास की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया है। प्रभास के फैन ने सालार को सर पर उठा के रखा है , फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन १०० करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का कंटेंट और एक्शन दोनोही अच्छे है , फिल्म के सारे कैरेक्टर नेक्स्ट लेवल है , हर एक एक्टर ने अपना काम बेहद ही बेखूबी से किया है। सालार का जादू बॉक्स ऑफिस पर चल रहा है फिल्म ने 4 में दिन २१२ करोड़ का कलेक्शन किया है , फिल्म का बजेट ३५० करोड़ का है।
सालार एक फूल पैसा वसूल एक्शन फिल्म है , पर सालार ने बॉक्स ऑफिस पर डंकी फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ा है। सालार को क्रिसमस की छुट्टियों का और साल ३१ दिसम्बर का फायदा जरूर हुआ है , सालार की जबरदस्त कहानी और एक्शन ने प्रभास का दमदार कमबैक हुआ है। फिल्म को देखने के बाद आपको फिल्म को दोबारा देखने का मन करेगा , फिल्म को हिंदी में कम रिस्पॉन्स मिला है , पहले दिन हिंदी में सालार ने १५ करोड़ का कलेक्शन किया है। वर्ल्ड वाइड भलेही सालार ने डंकी को पीछे छोड़ा है , पर हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में शाहरुख़ खान की डंकी ने ही राज किया है। सालार ने तेलुगु से ८० से ८५ करोड़ का कलेक्शन करके बेहद सारे रिकॉर्ड तोड़े है।
हिंदी में शाहरुख़ खान की डंकी को उनके फैन ने सर पर उठाया है , तो तेलुगु में प्रभास की सालार को भी उनके फैन ने सर पर उठाया है। दोनों ही स्टार ने अपने फैन के दम पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया है , पर प्रभास के सालार के कलेक्शन के आगे शारुख खान की डंकी टिक नहीं पाती। पर जो कमाल पठान और जवान ने किया वही धमाल डंकी फिरसे कर पायेगी ऐसा सबको लगता था। पर सालार की रिलीज से आसान नहीं है , डंकी की स्टोरी थोड़ी पुराणी लगती है , तो सालार एक नेक्स्ट लेवल थिएटर का अनुभव देती है। दोनों ही फिल्मे अपनी अपनी जगह पर अच्छी है , आप दोनों ही फिल्मो को फॅमिली के साथ देख सकते है।