Central Bank Of India Sub Staff Recruitment : सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया करने जा रही है ४८४ जगाओ की भरती।

Central Bank Of India Sub Staff Recruitment : सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ४८४ जगह के लिए भरती करने जा रही है , ऑनलाइन फॉर्म इस तारीख से हुए है शुरू। 

central bank of india / articaleexpress.co.in

Central Bank Of India Sub Staff Recruitment : सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की ४८४ जगह की भरती जल्द ही होने जा रही है। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के इस भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म की तारीख शुरू हो चुकी है। Bank Bharti के फॉर्म की आखरी तारीख २७ जून २०२४ है , भरती की अधिक जानकारी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://centralbankofindia.co.in/hi उपलभ्ध है।

Education Eligibility : 

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के ४८४ जगह की भर्ती (Central Bank Of India Bharti) के लिए कैंडिडेट की शैक्षणिक पात्रता १० वी पास की रखी है , १० वी के बाद पढाई करने वाले छात्र भी इस भरती में भाग ले सकते है।

Age Limit : 

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के Central Bank Of India Sub Staff Recruitment ४८४ जगह के भरती के लिए आपकी ऐज १८ साल से लेकर २६ साल ३१ मार्च २०२३ तक होनी चाहिए। कैटेगरी कैंडिडेट OBC के ३ साल और SC/ST कैंडिडेट के लिए ५ साल आयु की छूट मिलती है।

CBI POST :

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया Central Bank Of India Sub Staff Recruitment सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ और सब स्टाफ के लिए भरती करने वाली है।

ONLINE FORM LAST DATE :

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के भरती में शामिल होने की २७ जून २०२४ है , किसी कैंडिडेट ने अगर फॉर्म बारे नहीं है तो २७ जून के पहले फॉर्म भरले। पहलेसी ही नोंदणी किये कैंडिडेट को फिरसे फॉर्म भरने की जरुरत नहीं है।

FORM FEE :

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का ऑनलाइन फॉर्म (Central Bank Of India Sub Staff Recruitment) भरने के लिए जनरल कैंडिडेट और ओबीसी कैंडिडेट को ८५० रुपये भरने पड़ते है , तो एससी/एसटी/पीडब्लूडी/एक्सएसएम/ (फीमेल ) कैंडिडेट को १७५ रुपये फी भरनी पड़ती है।

EXAM DATE :

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के भरती की परीक्षा जुलाई और अगस्त २०२४ तक हो सकती है।

SALARY :

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में Staff Vacancies सफाई कर्मचारी कम स्टाफ और OR स्टाफ में अगर आपका सिलेक्शन होता है , तो आपको १८००० से लेकर ३५००० हजार रुपये तक सैलरी मिल सकती है।

Central bank of india

ABOUT OF CBI :

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना सन १९११ में हुई है , सेंट्रल बैंक राष्ट्रीयकृत बैंक है , सेंट्रल बैंक का ५८ साल बाद राष्ट्रीयकारन सन १९६९ में हुआ है। सेंट्रल बैंक को स्थापना से लेकर आज तक ११४ साल हुए है , भारतीय ग्राहकों का राष्ट्रीयकृत बैंको पर बेहद भरोसा होता है , उसी भरोसे को सेंट्रल बैंक ने आज तक संभाला है।

सेंट्रल बैंक की भारत के हर एक राज्य में शाखा है , हर कोने तक पोहचने का काम सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने किया है , आज तक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के ४६०८ ब्रांचेज और ३६४४ ATM पुरे भारत में है। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में पुरे भारत में ३०७७० कर्मचारी बैंक के साथ काम कर रहे है।

सन १९२३ में सेंट्रल बैंक का नाम एलाइंस बैंक ऑफ शिमला था , इस बैंक का दिवाला निकलने के बाद टाटा इंडस्ट्रियल बैंक ने इसे खरीद लिया। इससे पहले सन १९१७ में टाटा बैंक ने १९२० में मद्रास में एक शाखा खोली थी जिसका नाम सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ,मद्रास। बैंक मर्ज करने के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बन गई।

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का हेड ऑफीस मुंबई में है ,आज तक का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का २५८९७.४४ करोड़ इंडियन रुपये है , जो US डॉलर 3.2 बिलियन २०२१ तक था। सेंट्रल बैंक होम लोन , कार लोन , पर्सनल लोन , गोल्ड लोन , क्रेडिट कार्ड , डेली बैंकिंग , ऑनलाइन सर्विसेस , बिजनेस लोन , एजुकेशन लोन जैसे सेवाएं प्रदान करती है।

सेंट्रल बैंक केJob Vacancies की अधिक जानकारी के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के ऑफिसियल वेबसइट पर जाकर अपडेट चेक करते रहे। https://centralbankofindia.co.in/

किसी भी बैंकिंग या सरकारी नौकरी का फॉर्म जानकर वेक्ति से ही भरे , या नेट कैफ़े पर जाकर ही फॉर्म को भरना उचित रहता है।

Leave a Comment

ladki bahin yojana अब मिलेंगे २१०० रुपये Realme Gt 7 Pro Pre-Booking Open Maruti Dzire 2024 : मारुती की पहली ५ स्टार सेफ्टी कार Majhi Ladki Bahin Yojana : माझी लाड़की बहिन योजना 2024 Devara Movie : JR. NTR FILM DEVARA PART -1 HOUSE FULL IN BOX OFFICE अस्पताल पहुंचे दीपिका और रणवीर , आने वाला है नया मेहमान। Maruti Suzuki Swift Zxi CNG 2024 Citroen Basalt Coupe Suv Mahindra Thar Roxx Tata Sierra EV 2025 Tata Safary Ev 2025 Tata Harrier 2025 Tata Nexon Gng Tata Curvv New Lounch Date 2024 Tata Curvv Ev Lounch 7 August 2024 beer peene ke fayde Nothing Phone (2a) Plus 5g phone Poco M6 Plus 5g Phone Oppo K12x 5g Mobile Virat Kohli Biography