article express

Chandu Champion : जल्द ही कार्तिक आर्यन लेकर आ रहे चंदू चैंपियन हिंदी फिल्म।

Chandu Champion : बॉलीवुड के नए सुपर स्टार कार्तिक आर्यन जल्द ही पद्मश्री विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर सिनेमा घरो में बवाल मचाने आ रहे है।

CHKA06

Chandu Champion : कार्तिक आर्यन के करिअर को भूल भुलैया २ फिल्म ने चार चाँद लगाए है , भूल भुलैया २ कार्तिक आर्यन के करिअर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है। भूल भुलैया के बाद कार्तिक फिरसे बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने लौट रहे है , एक धमाकेदार फिल्म Chandu Champion को लेकर। इस शुक्रवार १४ जून को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है , फिल्म के टीज़र और गाने ने सभी दिल को जित लिया है।

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन फिल्म मुरलीकांत पेटकर जी के जीवन पर आधारित है , मुरलीकांत पेटकर आजाद भारत के टाइम के ऑफिसर रह चुके है। पाकिस्तान भारत के युद्ध में उनको गोली लगती है , फिर वे अपाहिज़ होते है , इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी मुरलीकांत पेटकर रुकते नहीं है। इसी बहादुरी के लिए उनको पद्मश्री पुरस्कार दिया गया है , चंदू चैंपियन मुरलीकांत जी के जीवन को विस्तार से आपके सामने रखने वाली है।

कबीर खान ने २०२२ में चंदू चैंपियन फिल्म की घोषणा की थी , उसके बाद फिल्म की में कास्ट को फिक्स किया गया , फिल्म में कार्तिक आर्यन , राजपाल यादव , भुवन अरोड़ा , यशपाल शर्मा , अनिरुद्ध दवे , विजय राज , पालक लालवानी , भाग्यश्री बोरसे , हेमांगी कवी जैसे एक्टर को फिल्म में महत्वपूर्ण रोल में दिखने वाले है।

चंदू चैंपियन फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है , इससे पहले कबीर खान ने एक था टाइगर , ८३ , जैसे फिल्मो का भी डायरेक्शन किया है। साजिद नाडीअडवाला और कबीर खान के साथ आदित्य सिंह बघेल , राजन कपूर , फिरोजी खान , सुदीप्तो सरकार ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। चंदू चैंपियन फिल्म का बजेट १४० करोड़ का है , इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने ४०-४५ करोड़ रुपये फीस चार्ज की है।

फिल्म इस फ्राइडे को रिलीज होने वाली है , फिल्म के प्रमोशन के लिए टीम बेहद मेहनत कर रही है , Chnadu Champion film की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म को पहले दिन १५ से २० करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है , शनिवार को ये आकड़ा बढ़ सकता है , फिल्म वीकेंड तक ६० से ७० करोड़ का बिजनेस कर सकती है।

कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन फिल्म के बाद भूल भुलैया के सीक्वल में भी नजर आने वाले है , बॉलीवुड में कार्तिक के पास बेहद सारी बड़ी-बड़ी प्रोडक्शन की फिल्मो का ऑफर है। कार्तिक के पास बलेही बेहद सारे फिल्मो की ऑफर है , पर कार्तिक आर्यन सोच समझकर फिल्मो की साइन कर रहे है।

चंदू चैंपियन फिल्म का गाना सत्यानास फ़िलहाल यूट्यूब पर ट्रेंडिंग चल रहा है , फिल्म में कार्तिक शुरवात में फनी कैरेक्टर में नजर आते है , फिल्म एथलीट पेटकर जी के जीवन पर आधारित है पर मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर बुक भी उपलभ्ध है।

फिल्म की शुरवात एक छोटेसे गांव से होती है , जहासे मुरलीकांत जी चैंपियन बनने का सपना देखते है। उनके इसी सपने पर गांव के लोग हस्ते है , घर से भी मुरलीकांत के सपने को नकार मिला था , फिर भी बड़ी लगन से सबके ना को पीछे छोड़कर आपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ा संघर्ष करते है।

Exit mobile version