Digital Marketing : डिजीटल मार्केटिंग की शुरुवात कैसे करे।

Digital Marketing | डिजीटल मार्केटिंग की पूरी जानकारी हिंदी में | All About Digital Marketing |

Digital Marketing

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Digital Marketing : २०२२ में ये जो सोशल मिडिया मार्केटिंग का पूरा डोमेन १७० बिलियन डॉलर्स को क्रॉस कर चूका है। अगर हम मार्केंटिंग के बात करे या अड्वर्टाइज की बात करे तो तो ६०% ADD डिजिटली चलती है। नए ज़माने में सभी लोग डिजिटल प्लेटफार्म की तरफ आकर्षित हो चुके है , आज काल किसी को किसी चीज की जानकारी लेनी है , या पढ़ना है तो तुरंत डिजिटल प्लेटफार्म पर जाकर वीडियो और आर्टिकल को देखना पसंद करते है।

डिजिटल मार्केटिंग में लोग इसलिए जाना चाहते है , की सोशल मिडिया हमारे लाइफ में पूरी तरह से घुस चूका है , सभी लोग ज्यादातर टाइम इंस्टाग्राम , फेसबुक , यूट्यूब , लिंकेडीन जैसे डिजिटल मिडिया पर सबसे ज्यादा टाइम खर्च करते है। आज काल लोग टीव्ही , रेडिओ , न्यूज़ पेपर , से सोशल मिडिया पर शिप्ट हो चुके है।

इसकी वजह से ब्रांड को अपनी मार्केटिंग करना बेहद आसान और सही प्लेटफार्म मिला है , जिसकी वजह से ब्रांड भी सही लोगो तक और ज्यादा से ज्यादा आपने ब्रांड को पोहचने में सफल हुए है , और क्रिएटर को भी इससे आछ्या पैसा मिलने लगा है। आजकल Digita Marketing बेहद ही ज्यादा बूमिंग फील है , जिसमे बेहद ज्यादा करियर के पर्याय उपलभ्ध है , जैसे की आप सोशल मिडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट , SEO एक्सपर्ट , और भी बेहद पर्याय उपलब्ध है।

What Is Digital Marketing :

डिजिटल मार्केटिंग व्यवसायों और ब्रांडों को ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से संभावित ग्राहकों तक पहुँचने में मदद करती है, जैसे कि वेबसाइट, सोशल मीडिया, ईमेल और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म। इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहा जाता है। यह पारंपरिक मार्केटिंग से अलग है, जिसमें मैगजीन विज्ञापन, बिलबोर्ड और डायरेक्ट मेल जैसे ऑफ़लाइन माध्यमों का उपयोग किया जाता है .

Type Of DIgital Marketing : 

  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO)
  • सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM)
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM)
  • ईमेल मार्केटिंग
  • कंटेंट मार्केटिंग
  • अफिलिएट मार्केटिंग
  • पेप-पर-क्लिक (PPC)
  • इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग

How To Start Digital Marketing : 

डिजिटल मार्केटिंग एक आज के ज़माने का और टेक्नोलॉजी का सबसे शानदार और घर बैठे पैसे कमाने वाला सीधा और सरल रास्ता है। इसमें कॉलेज स्टूडेंट , और आईटी क्षेत्र के छात्र , और सभी लोग काम कर सकते है , आपको डिजिटल मार्केटिंग के बेहद सारे वीडियो और कोर्सेस You-Tube पर आपको फ्री में उपलब्ध है।

जिसे देखकर आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) , सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM) , सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM) , ईमेल मार्केटिंग , कंटेंट मार्केटिंग , अफिलिएट मार्केटिंग , पेप-पर-क्लिक (PPC) , इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग , विषय पर अध्ययन कर सकते है। इस सभी विषय में से किसी भी एक विषय की पूरी जानकारी आप यूट्यूब वीडियो के माध्यम से जान ले , और उसपर काम करना शुरू करे। डिजिटल मार्केटिंग में सफलता पाने के लिए तीन से बारह महीने का वक्त लग सकता है।

आपको सही काम करना , सही जानकारी प्राप्त करके सीखना है , और आपने विषय पर सही Seo करके विषय को रैंकिंग में लाना है। उसके बाद आपके पास क्लाइंट आएंगे , ब्रैंड आएंगे , आप अफिलिएट मार्केटिंग से और अड्सेन से पैसे कमा सकते है।

शुरुवात में डिजिटल मार्केटिंग को पार्ट टाइम जॉब की तरह से करे , जब आपको अनुभव आये और आप आछ्या खासा पैसा डिजिटल मार्केटिंग से कमाने लगते है , तो उसके बाद आप फुल टाइम करे। अगर आप शुरुवात में सही तरह से सिखकते हो तो आपको आपकी पॉकेट मनी आराम से निकल ज्याति है। अब आपको लगता होगा की डिजिटल मार्केटिंग है क्या ? डिजिटल मार्केटिंग को सीधे शब्द में बोले तो किसी भी जीज की अड्व्हरटाइजिंग करना होता है , या किसी भी जीज को डिजिटल प्लेटफार्म पर मार्किट करना , ऐड चलाना या प्रमोट करना होता है।

डिजिटल मार्केटिंग के बेहद सारे तारीखे है , जैसे की सर्च इंजिन पर काम करना यानि जो भी हम google सर्च करते , कोनसे कीवर्ड ऊपर आये , या गूगल साइट पर सबसे पहले दिखे इसे सर्च इंजिन मार्केटिंग कहते है।

वेबसाइट की भी मार्केटिंग होती है , सोशल मिडिया भी डिजिटल मार्केटिंग के अंदर आता है , हम कितने लोगो को लिंकेंड के जरिये , फेसबुक , इंस्टाग्राम , यूट्यूब एक प्रोडक्ट के तरह हम काम करते है।

Email मार्केटिंग में हम बेहद सारे कस्टमर को हमारे ब्रैंड या प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी ईमेल से देते है। जिसमे आपके ईमेल पर सही काम करना है। कोनसी ईमेल स्पैम में जाएगी और कोनसी ईमेल को कस्टमर खोल कर पढ़ सकता है , उसी तरह से मेल को आछ्या बनान होता है। ईमेल मार्केटिंग के बेहद सारे वीडियो आपको यूट्यूब पर देखने को मिलते है , जिसे हम देखा कर समज सकते है , और सिख सकते है।

बेहद सारे तरीके की डिजिटल मार्केटिंग हम कर सकते है , जैसे की हम शूज के बारे में सर्च करते है , तो आपको गूगल सर्च इंजिन बेहद सारे वेबसाइट दिखाता है। जैसे की मिन्त्रा , फ्लिपकार्ट , अमेज़ॉन और भी शॉपिंग साइट को गूगल इंजीने आपके सामने दिखाता है। इन सभी साइट ने ऐड के साथ साथ SEO पर भी सही तरीके से काम किया है। कोनसा कीवर्ड से ज्यादा लोग साइट पर आ सकते है , या अट्रैक्ट हो सकते है , ऐसे कीवर्ड पर काम किया ज्याता है। प्रोडक्ट से मिली जुली लिंक को जोड़ा ज्याता है जिससे साइट सबसे ऊपर रैंक करती है।

ब्रैंड डिजिटल प्लेटफार्म या डिजिटल ,मार्केटिंग के तरफ कैसे शिप्ट हुए इसका कारन है , किसी न्यूज़ पेपर , रेडिओ , या टेलिव्हिजन पर ऐड निकलने से आछ्या डिजिटली ऐड निकलना बेहतर होता है। जो ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पोहचने में आसान होता है , टीवी से ज्यादा औडिएंस डिजिटल प्लेटफार्म पर होती है , जो किसी भी टीवी या न्यूज़ पेपर से नहीं आती है।

डिजिटल मार्केटिंग से हम टारगेट ऑडियंस तक आसानी से पोहच सकते है , गूगल एनालिसिस करके इंट्रेस्टेड ऑडियंस को ही रिलेवेंट प्रोडक्ट या ऐड दिखाता है। जिससे आपके प्रोडक्ट पर अच्छी और इंट्रेस्टेड ऑडियंस ही आएगी , और आपके प्रोडक्ट के बारे में जानेंगी या उसे खरीदेगी।

कॉस्ट इफेक्टिंग ऐड से ब्रांड के बेहद पैसे बचते है , अगर आप किसी न्यूज़ पेपर , मैगजीन , टीवी , रेडिओ पर ऐड चलते है , तो आपको बेहद पैसे खर्च करने पड़ते है , और इतना सबकुछ करके भी आप टारगेट ऑडियंस तक पोहच नहीं पाते , वही आप डिजिटल मार्केटिंग करते है तो आपके पैसे बेहद ज्यादा बचते है , और सही ऑडियंस तक उस प्रोडक्ट को पोहचाया ज्याता है।

डिजिटल मार्केटिंग से आप तुरंत टारगेट ऑडियंस तक पोहच पते है , अगर आप किसी न्यूज़ पेपर , मैगजीन , और टीवी से ऐड चलाते है तो आपको ऑडियंस तक पोहचने में टाइम लगता है।

सभी प्लेटफार्म पर आप अपनी ऑडियंस को आसानी से देख सकते है , कितने लोगोने ऐड को देखा है , कितने लोगो ने क्लीक किया है , और कितने लोग ऐड के माध्यम से प्रोडक्ट तक पोहच पाए है , ये सभी आपको एनालिटिक्स के माध्यम से आप जान पाते है।

Digital Marketing RoadMap :

आपको डिजिटल मार्केटिंग की शुरुवात करने से पहले आपके निष् ( टॉपिक ) को तय करना है , ऐसा नहीं होता की आप फेसबुक पर भी ऐड चला रहे है , गूगल , यूट्यूब पर भी ऐड चला रहे है , और वेबसाइट बना भी रहे है , SEO भी कर रहे है। इन सभी के बारे में आपको सही जानकारी होनी चाहिए। आपको आपके इंट्रेस्ट को देखना है , और किस निष् के साथ आप अच्छे से काम कर सकते है , उसी टॉपिक को आप डेवलप करे।

आपको आपके क्लाइंट को टारगेट करना है , शुरू में आपको शायद की क्लाइंट पैसे दे या आपको फ्री में भी काम करना पड़ सकता है , या करना पड़ता है। शुरू में आपको काम का अनुभव लेना पड़ेगा उसके बाद आपको पैसे मिलने चालू हो सकते है , जब क्लाइंट का भरोसा होगा या क्लाइंट आपके पास आएंगे उसके बाद ही आपको अच्छी खासी अर्निंग शुरू हो जाएगी।

उसके बाद आप फ्रीलांसिंग करनी शुरू करे , आपके पास एक बेहतरीन पोर्टफोलियो बन जाता है , जिससे क्लाइंट आपके पास आएंगे और काम करेंगे। जब आपका काम आछ्या होगा तो क्लाइंट आपके काम का रेफ़्रेन्स देगा , और आपके पास और ज़्यादा लोग आएंगे , जिससे आपकी अर्निंग और बढ़ जाएगी। आपको सोशल मिडिया पर कंसिस्टेंसी के साथ काम करना पड़ता है। डिजिटल मिडिया पर रोजाना नए बदल होते है , इसीलिए आपको अपडेट रहना पड़ता है। आपको आपके स्किल को भी डेवलप करना पड़ता है , और कॉम्पिटिशन साथ चलना पड़ता है।

Digital Marketing FAQs : 

डिजिटल मार्केटिंग में क्या करना पड़ता है ?
>डिजिटल मार्केटिंग, जिसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहा जाता है, इंटरनेट और डिजिटल संचार के अन्य रूपों का उपयोग करके संभावित ग्राहकों से जुड़ने के लिए ब्रांडों का प्रचार है। इसमें न केवल ईमेल , सोशल मीडिया और वेब-आधारित विज्ञापन शामिल हैं, बल्कि मार्केटिंग चैनल के रूप में टेक्स्ट और मल्टीमीडिया संदेश भी शामिल हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के पांच प्रकार क्या हैं ?
>डिजिटल मार्केटिंग के कई प्रकार हैं, जिनमें शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं हैं: वीडियो मार्केटिंग, डिस्प्ले विज्ञापन, ईमेल मार्केटिंग और सोशल मीडिया। इस प्रकार की डिजिटल मार्केटिंग समग्र डिजिटल रणनीति का हिस्सा हो सकती है, या किसी व्यवसाय की ज़रूरतों के आधार पर व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल की जा सकती है।


डिजिटल मार्केटिंग कितने दिन में सीख सकते हैं ?
>डिजिटल मार्केटिंग सीखने में आमतौर पर एक से तीन महीने लगते हैं, जबकि कौशल में निपुणता प्राप्त करने में छह महीने से एक वर्ष तक का समय लग सकता है। डिजिटल मार्केटिंग उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन चैनलों और उपकरणों का उपयोग करती है, जिससे यह अत्यधिक लक्षित और मापनीय दृष्टिकोण बन जाता है।
डिजिटल मार्केटिंग सैलरी कितनी होती है ?
>डिजिटल मार्केटर्स का बेस सैलरी औसतन ₹23,875 प्रति माह है, जिसमें औसत नकद मुआवज़ा शामिल है, जिसमें कमीशन, नकद बोनस और लाभ साझाकरण जैसे अतिरिक्त वेतन शामिल हैं, जिससे यह सीमा ₹5,552 – ₹86,649 प्रति माह हो जाती है।
शुरुआती लोगों के लिए कौन सा डिजिटल मार्केटिंग सबसे अच्छा है ?
Which Type of Digital Marketing is Best for Beginners?
>सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग और SEO सभी बेहतरीन शुरुआती बिंदु हैं। एक रणनीति से शुरुआत करें, उसमें महारत हासिल करें और धीरे-धीरे दूसरों को शामिल करके एक मजबूत डिजिटल मार्केटिंग उपस्थिति बनाएं। याद रखें, डिजिटल मार्केटिंग में सफलता की कुंजी निरंतरता और निरंतर सीखना है।

 

Digital Marketing Information In English :

Digital Marketing :

By 2022, the social media marketing domain has crossed $170 billion. If we talk about marketing or advertising, around 60% of ads now run digitally. In the modern era, everyone is attracted to digital platforms. Whenever someone needs information or wants to read something, they immediately prefer watching videos or reading articles online.

People are moving towards digital marketing because social media has deeply integrated into our lives. Most people spend their time on platforms like Instagram, Facebook, YouTube, and LinkedIn. Nowadays, people have shifted from TV, radio, and newspapers to social media.

As a result, it has become much easier for brands to market themselves on the right platforms, helping them reach the right audience and expand their brand. Content creators are also earning good money through this. Today, digital marketing is a booming field, offering a wide variety of career opportunities, such as becoming a social media marketing expert, SEO expert, and many more.

What is Digital Marketing ?

Digital marketing helps businesses and brands reach potential customers through online channels such as websites, social media, email, and other digital platforms. It is also known as online marketing. It differs from traditional marketing, which involves offline mediums like magazine ads, billboards, and direct mail.

Types of Digital Marketing :

– Search Engine Optimization (SEO)
– Search Engine Marketing (SEM)
– Social Media Marketing (SMM)
– Email Marketing
– Content Marketing
– Affiliate Marketing
– Pay-Per-Click (PPC)
– Influencer Marketing

How to Start Digital Marketing :

Digital marketing is one of the most promising ways to earn money from home in today’s tech-driven era. College students, IT students, and almost anyone can start working in this field. There are countless free videos and courses on YouTube that cover topics like SEO, SEM, SMM, Email Marketing, Content Marketing, Affiliate Marketing, PPC, and Influencer Marketing.

Start by thoroughly studying any one of these topics through YouTube videos and begin working on it. It can take anywhere from three to twelve months to achieve success in digital marketing.

You need to focus on doing things right, learning properly, and ranking your topic through SEO. Once you’ve gained visibility, clients and brands will start approaching you. You can earn money through affiliate marketing and Google AdSense.

Initially, consider digital marketing as a part-time job. Once you gain enough experience and start earning a decent income, you can switch to full-time work. If you learn properly from the start, you can easily cover your pocket money. Now you might wonder, “What exactly is digital marketing?” In simple terms, it means promoting or advertising a product or service on digital platforms.

There are many ways to do digital marketing, such as working on search engines. For example, when we search for something on Google, how certain keywords rank higher or appear on the first page is known as search engine marketing.

Websites and social media platforms also fall under digital marketing. You can promote products via LinkedIn, Facebook, Instagram, and YouTube.

In Email Marketing , you send detailed information about your brand or product to a large number of customers through emails. The key is to craft the email in such a way that it doesn’t land in the spam folder, and customers are tempted to open and read it. There are many videos on YouTube about email marketing that can help you learn this skill.

When you search for shoes, Google shows you numerous shopping websites like Myntra, Flipkart, Amazon, etc. These websites not only run ads but also work effectively on SEO. They focus on relevant keywords to attract more visitors and rank higher on Google.

Brands are shifting towards digital platforms because digital ads are more cost-effective and have a wider reach than traditional mediums like newspapers, radio, or television. The audience is larger on digital platforms, making it easier to reach potential customers.

Through digital marketing, you can target specific audiences. With Google Analytics, you can ensure that only interested customers see your product or ad, increasing the likelihood of sales.

Cost-effective ads save brands a significant amount of money. Running ads in newspapers, magazines, or on TV and radio requires a large budget, and even then, you may not reach your target audience. In contrast, digital marketing allows you to reach the right audience at a much lower cost.

Digital marketing also offers instant audience targeting . In contrast, using traditional platforms like newspapers or TV can take time to reach the audience.

You can also track your audience on various platforms. You can see how many people viewed your ad, clicked on it, or reached your product through the ad, all thanks to analytics.

Digital Marketing Roadmap :

Before you start digital marketing, you need to decide on your **niche (topic)**. It’s not advisable to run ads on Facebook, Google, YouTube, and build a website, do SEO, all at once. You should have in-depth knowledge of one area. Identify your interest, and develop a topic you’re good at.

Initially, you might not get paid by clients. You may have to work for free or very little, just to gain experience. Once clients trust you, you’ll start earning money. At this point, you can start freelancing, and as your portfolio grows, more clients will come to you, increasing your earnings. You have to work consistently on social media. Digital media changes frequently, so it’s important to stay updated. You also need to constantly develop your skills and keep up with the competition.

Digital Marketing FAQs :

1. What do you have to do in digital marketing ?
> Digital marketing, also known as online marketing, involves promoting brands by connecting with potential customers through the internet and other forms of digital communication. This includes not just email, social media, and web-based advertising but also marketing through text and multimedia messages.

2. What are the five types of digital marketing ?
> There are many types of digital marketing, including but not limited to: video marketing, display ads, email marketing, and social media. These can be part of an overall digital strategy or used individually depending on a business’s needs.

3. How long does it take to learn digital marketing ?
> It typically takes about 1-3 months to learn digital marketing basics, and mastering the skills can take 6 months to a year. Digital marketing uses online channels and tools to promote products and services, making it a highly targeted and measurable approach.

4. What is the salary of a digital marketer ?
> On average, digital marketers in India earn ₹23,875 per month, including bonuses and commissions. The range can go from ₹5,552 to ₹86,649 per month, depending on experience and expertise.

5. Which type of digital marketing is best for beginners ?
> Social media marketing, content marketing, email marketing, and SEO are all great starting points. Focus on mastering one strategy before moving on to others to build a strong digital marketing presence. The key to success in digital marketing is consistency and continuous learning.

 

 

Leave a Comment

ladki bahin yojana अब मिलेंगे २१०० रुपये Realme Gt 7 Pro Pre-Booking Open Maruti Dzire 2024 : मारुती की पहली ५ स्टार सेफ्टी कार Majhi Ladki Bahin Yojana : माझी लाड़की बहिन योजना 2024 Devara Movie : JR. NTR FILM DEVARA PART -1 HOUSE FULL IN BOX OFFICE अस्पताल पहुंचे दीपिका और रणवीर , आने वाला है नया मेहमान। Maruti Suzuki Swift Zxi CNG 2024 Citroen Basalt Coupe Suv Mahindra Thar Roxx Tata Sierra EV 2025 Tata Safary Ev 2025 Tata Harrier 2025 Tata Nexon Gng Tata Curvv New Lounch Date 2024 Tata Curvv Ev Lounch 7 August 2024 beer peene ke fayde Nothing Phone (2a) Plus 5g phone Poco M6 Plus 5g Phone Oppo K12x 5g Mobile Virat Kohli Biography