Site icon article express

Ganapath Movie : टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत का बॉक्स ऑफिस पर क्या है हाल ?

 Ganapath Movie : टाइगर की फिल्म का नाम भलेही गणपत क्या ना हो पर भगवान महादेव भी इस फिल्म को अब नहीं बचा सकते।

Ganapath Movie  : टाइगर श्रॉफ , क्रिती सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गणपत 20 अक्टूबर को रिलीज़ हुई है। फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता था की ये फिल्म एक बेस्ट एक्शन , इमोशन , प्यार का पैकेज होगी ,पर जब फिल्म रिलीज हुई तब सबके सपनो पर पानी फिरा। Ganapath movie को एक सुपर फिल्म की तरह प्रेजेंट किया था पर ये फिल्म ना एक्शन को पूरा करती ना इमोशन को , ना प्यार को। फिल्म अगर आप लास्ट तक देखते है तो आपको नींद जरूर आएगी इतनी बकवास फिल्म मेकर ने बनाई है। इस फिल्म में सुपर हीरो को सिर्फ आप एक्शन करते देख सकते है , पर एक्टिंग इस फिल्म में टाइगर ने पूरी तरह से मिस की है।

गणपत फिल्म के कहानी में बिलकुल ही दम नहीं है , वही 80-90 की कहानी फिल्म में दिखाई है आमिर लोगोका गरीबो पर अत्याचार करना ,और फिर ओ एक ऐसे इंसान की राह देखते है , जो उनको बचाने स्पाइडर मैन की तरह आ जाये और सबको धड़ा धड़ मारे। इसी दौरान एक ट्विस्ट आता है , सुपर हीरो को प्यार हो ज्याता है , और फिर लम्बी लड़ाई के बाद गरीबो को अमीरो के अत्याचार से आजाती मिलती है बस यही पर फील ख़त्म होती है।

फिल्म के VFX के बारे में रिलीज के पहले बोहत ही तारीफ की जा रही थी , पर जब आप फील को थिएटर में जा कर देखेंगे तब आपकी आखे व्हीएफएक्स से ज्यादा फटेगी की हम ये क्या देख रहे है। फिल्म के एडिटर को तो एक अवार्ड जरूर देना चाहिए की उन्होंने फिल्म को बेहतरीन तरीके से बिगाड़ा है। इतना है नहीं कही कही तो क्रोमा की का ग्रीन इफेक्ट भी दिख रहा था। फिल्म की इतनी बकवास एडिटिंग अभीतक किसी भी एडिटर ने नहीं की होगी , इससे आछ्या एडिटिंग वेडिंग वाले एडिटर करते है। फिल्म को एक्टर , राइटर , एडिटर , सबने मिलकर बिगाड़ा है।

फिल्म की कहानी इतनी बकवास होकर भी इस फिल्म के पार्ट 2 अनाउंस किया गया है। फिल्म के डायलॉग तो आपके कानो पर आपको हात रखने को आपको पक्का कहेगे , बेहद ही घटिया डायलॉग इस फिल्म में है , जो टाइगर श्रॉफ को बिलकुल ही सूट नहीं करते। एक्शन के बारे में क्या बताये वही टाइगर वाला पुराना एक्शन फिल्म में है , जो टाइगर सभी फिल्मो में करते है। बस थोड़ा माल मसाला लगाके चिपका दिया है , अगर आपको एक्शन देखनी है तो थलापति विजय की फिल्म लिओ देखो पूरा एंटरटेनमेंट करेगी।

फिल्म में क्रिती सेनन भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाई , मिमी के लिए क्रिती को नैशनल अवार्ड मिला था। पर क्रिती ने कभी सोच्या नहीं होगा की ऐसी भी फिल्म उनको करनी पड़ेगी। फिल्म में क्रिती सिर्फ हीरोइन की कमी को भरने आती है। अमिताभ बच्चन जी के कुछ सिन है जो बार बार फिल्म में दीखते है। ये फिल्म सभी एक्टर के करिअर की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म होने वाली है।ओवरऑल देखे तो फिल्म को 1 स्टार देने पर भी सोचना पड़ता है।

गणपत फिल्म का बजेट 150 करोड़ का है , जो पूरी तरह से बर्बाद होना पक्का है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहद की कम कलेक्शन किया है जो 2 – 3 करोड़ का है। फिल्म के दीवानो ने इस फिल्म को पूरी तरह से इग्नोर किया है , रविवार तक फिल्म का कलेक्शन 6 करोड़ तक पंहुचा है। फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस 10 करोड़ से ज्यादा नहीं हो सकता। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट चुकी है।

 

Exit mobile version