Site icon article express

Honda Elevate : क्रेटा को टक्कर देने होंडा ने की नयी SUV लॉन्च

 Honda Elevate : SUV सेगमेंट का क्रेज देखते होंडा ने की एक मस्कुलर SUV एलेवेट को लॉन्च

 

4 सितंबर को होंडा इंडिया ने उनकी दमदार Suv एलेवेट को लॉन्च करके हुंडई क्रेटा , किया सेल्टोस जैसे कारों के कॉमिपिटिशन में छलांगा मारी। एलेवेट की बुकिंग शुरू हो चुकी है 21000 देकर आप इस कर को बुक कर सकते हैं । कार पीछे से देखने में भले ही किया सेल्टोस जैसी है , पर फ्रंट में एक बोल्ड लुक दिया गया है जो कार को बहुत ही स्टडी बनता है । अगर आप होंडा एलेवेट को खरीदना चाहते हैं , तो आपको कम से कम तीन या चार महीने की वेटिंग करनी पड़ सकती है ।

फीचर्स :

पहली बार होंडा ने बड़ा और बोल्ट ग्रिल दिया है जो लुक को इनहैंस करता है । एलेवेट में आपको मिलता है 220 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस , 17 इंच के टायर के साथ एलॉय व्हील मिलते हैं । इस कार में आपको सात कलर मिलते हैं फिओनिक्स ऑरेंज पर्ल , ऑब्सिडियन ब्लू पर्ल , रेडिएंट रेड मैटेलिक , प्लेटिनम व्हाइट पर्ल , गोल्डन ब्राउन पर्ल , लूनार सिल्वर मैटेलिक , मिथाइरॉएड ग्रे मैटेलिक , जैसे कलर में आपको एलेवेट मिलेंगी । ऑरेंज , व्हाइट , और रेड कलर में ही डुअल टोन देखने को मिलती है । कार चार वेरिएंट के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है , कार का बेसिक व्हेरियंट SV हैं , V , VX , टॉपेंट ZX वेरिएंट है। कार सिर्फ पेट्रोल में उपलब्ध करवाई गई है। , 1498 सीसी के साथ 6600 आरपीएम के साथ 119 बीएचपी पावर निकालती हैं । 4300 आरपीएम के साथ 145 nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती है । एलेवेट में 6 स्पीड गियर मिलता है , 458 लिटर का बूथ स्पेस मिलता है , और 40 लिटर फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलती है ।

 

होंडा ने एलेवेट की सेफ्टी का खास ध्यान रखा है , 6 एयरबैग के साथ सभी सेफ्टी फीचर्स को कार में इंट्रोड्यूज किया है । ABS , EBD , BA , ESP , हिल होल्ड कंट्रोल टीसीएस भी मिलता हैं ।
एंटरटेनमेंट के लिए होंडा elevate में 10.25 इंच का डिस्प्ले मिलता है । एंड्रॉइड ऑटो , एप्पल कार प्ले , 8 स्पीकर , जीपीएस सिस्टम , स्टीयरिंग माउंट कंट्रोल , वॉइस कमांड जैसे फीचर्स मिलते हैं । होंडा एलेवेट को कंपनी की तरफ से 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी मिलती है । इस कार में आपको सनरूफ भी मिलता है ।

 

Exit mobile version