How To Make Money Online : घर पर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? क्या सच में ऑनलाइन माध्यम से कमाई हो सकती है ? क्या है बेस्ट पाच तारीखे।
हर किसीको घरबैठकर पैसे कमाने की इच्छ्या होती है (How To Make Money Online ) , पर क्या सही में घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमा जा सकते है ? आज हम इसी विषय पर इस आर्टिकल में बताने वाले है।
ऑनलाइन माध्यम पर ज्यादा तर लोगो का भरोसा नहीं होता है , की वो ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है। जी हा आप घर बैठे ऑनलाइन माद्यम से , आपके मोबाइल या लैपटॉप से हजारो लाखो में पैसे कमा सकते है। पर ये पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है , इसके लिए आपको टाइम देना पड़ता है , धीर रखना पड़ता है , तभी आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका प्राप्त हो सकता है।
ऑनलाइन प्लेटफार्म पर दो – तीन महीने काम करने के बाद ही सफलता नहीं मिलती , इसके लिए आपको उसी काम में माहिर होना पड़ता है , उसकी जानकारी प्राप्त करनी पड़ेगी तभी आपको सफलता मिल सकती है। इस काम में कभी-कभी ६ महीने से साल भी लग जाता है , इसीलिए आपको काम करते रहना पड़ता वो भी कन्सिस्टैंट तभी आपको ठीक ठाक रीजल्ट मिल सकता है। तो चलिए जानते है , कोनसे प्लेटफार्म से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
YOU-TUBE :
यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आछ्या और प्रोफेशनल माध्यम है , यूट्यूब से आप हजारो से लाखो रूपये कमा सकते हो , प्रोफेशनल यूट्यूबर महीने के २ लाख से ५ लाख रुपये कमा सकते है। जिसके पास अनुभव हो या ना हो हर कोई इस माद्यम पर वीडियो डालकर पैसे कमा सकता है , कुच लोग कमा भी रहे है।
यूट्यूब जितना आप समझते है उतना भी आसान नहीं है , दो-चार महीने काम करने के बाद रिसल्ट नहीं आने पर लोग निराश होकर छोड़ देते है , यहाँ आपको जिस वीडियो निष् में सही जानकारी है उसी निश के साथ काम करना बेहतर होता है। दूसरे का चल रहा है , और आप भी वही करते हो तो आप ज्यादा टाइम काम नहीं कर सकते।
यूट्यूब पर काम करने और पैसे कमाने के लिए आपको ६ महीने से साल भर भीना रुके काम करना है , उसके बाद आपको सही अनुभव प्राप्त होने के बाद , और यूट्यूब के क्रेटेरिया को पूरा करने के बाद (Online paise kaise kamaye ) आप पैसे कमाने और चैनल मॉनिटाइज करने के बारे में सोचे।
How To Start Youtube Channel :
- यूट्यूब चॅनेल शुरू करने के लिए (How To Start Youtoube Channel)आपको यूट्यूब ऐप (App) में जाकर लॉगिन करना पड़ता है।
- लॉगिन करने के बाद क्रिएट चैनल का पर्याय आपको मिलता है।
- चॅनेल क्रिएट करने के बाद चैनल का नाम देना है।
- चैनल को नाम देने के बाद लोगो बनाकर उपलोड करे।
- चैनल डिस्क्रिप्शन लिखे , डिस्क्रिप्शन में आपका परिचय , चैनल का परिचय दे।
- यूट्यूब स्टूडियो में जाकर चैनल की सेटिंग करे।
- अब चैनल रेडी होने के बाद रोज या हप्ते में एक अच्छी क्वालिटी का वीडियो अपलोड करे।
- ६ से १२ महीने अच्छी तरीके से काम करने और सीखने के बाद ही गूगल एडसेन के लिए अप्लाय करे।
- यूट्यूब पर इंटरटेनमेंट , कॉमेडी वीडियो , कार्टून वीडियो , गेमिंग वीडियो , हिस्टोरिकल वीडियो , या ट्रेंडिंग विषय पर वीडियो आप बना सकते है।
- एडसन अप्लाय के लिए १००० सब्सक्राइबर और ४००० घंटे का वाच टाइम पूरा होना चाहिए।
- शुरुवात में आप आराम से सही तरीके से काम करते हो तो ३० से ५० हजार रुपये महीना कमा सकते हो।
How To Make Money Blogging :
वेबसाइट ब्लॉगिंग से भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो , वेबसाइट ब्लॉगिंग के लिए आपको आर्टिकल लिखना आना चाहिए। आपको किसी भी विषय पर सही और सटीक जानकारी लिखनी आणि चाहिए , जैसे एजुकेशन , ऑटो , टेक्नोलॉजी , इंटरटेनमेंट , फाइनेंस जैसे विषय हो या जिस विषय में आपको रूचि हो उसी विषय पर आर्टिकल लिखकर पोस्ट करके आप हजारो लाखो रुपये कमा सकते हो।
How To Start Blogging :
वेबसाइट ब्लॉगिंग के लिए आपको एक डोमेन खरीदना पड़ता है , ये डोमेन आप होस्टिंगर और गो-डैडी से रजिस्टर कर सकते है।
शुरवात में ही आप वर्डप्रेस पर ही काम करे , अच्छी होस्टिंग , डोमेन नाम , थीम , को लेकर १००० -१२०० वर्ड के आर्टिकल लिखना शुरू करे।
वर्डप्रेस होस्टिंग होस्टिंगर से खरीदने पर डोमेन नाम फ्री मिल जाता है , होस्टिंग को आप महीने या साल के हिसाब से खरीद सकते हो।
बेहतरीन तरीके से ६ से ८ महीने काम करने के बाद आप गूगल एडसेन को अप्लाय करे।
शुरुवात में सिर्फ आर्टिकल क्वालिटी पर ध्यान दे , डेली २ से ३ आर्टिकल लिखे।
ट्रेंडिंग विषय पर वेबस्टोरी बनाकर उपलोड करे , दिन में ३ से ५ स्टोरी अपलोड करे।
आपके साइट पर धीरे धीरे ट्रैफिक आणि शुरू होगी , वेबसाइट पर कोई भी कॉपी कंटेंट अपलोड न करे।
Affiliate marketing :
अफिलिएट मार्केटिंग करके भी आप पैसे कमा सकते हो , बेहद सारी कंपनी आपने प्रोडक्ट के लिए अच्छी वेबसाइट पर अपना विग्यापन देना या ब्लॉग आर्टिकल लिखकर कुछ कमीशन वेबसाइट को देती है। अमेझोन और फ्लिपकार्ट जैसी बेहद कंपनी है जो वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट के आर्टिकल और विज्ञापन देती है। इसी प्रकार से आपकी अच्छी खासी कमाई होती है।
Instagram :
इंस्टाग्राम से भी आप पैसे कमा सकते हो , इंस्टाग्राम पर अच्छी रील डालकर आप विग्यापन से पैसे कमा सकते है।
इंस्टाग्राम पर आप डेली ३ से ५ अच्छे दर्जे के वीडियो डालकर फॉलोवर्स और आपकी इमेज बढ़ा सकते हो।
अच्छी इमेज और फॉलोवर्स के दम पर आप १ से १.५ लाख तक आराम से कमा सकते हो।
ऑनलाइन के सभी माद्यम में काम करने के लिए आपको साल भर तक धीर रखना पड़ता है।
अगर आपके वीडियो व्हायरल होती है , तो आपकी आईडी और बेहतरीन बन जाती है।
Facebook :
फेसबुक से भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है , Facebook पर भी वीडियो डालकर अच्छी खासी अर्निंग आप कर सकते है।
रेगुलर वीडियो डालने से वीडियो व्हायरल होने के चान्सेस ज्यादा होते है।
फेसबुक मॉनिटाइजेशन से आपको पेमेंट मिलता है , पेमेंट आपके वीडियो के व्यू पर आधारित होता है।
फेसबुक रील फीड और लॉन्ग वीडियो से आपको १ मिलियन व्हिव पर २५ से ३० हजार रुपये मिलते है।
फेसबुक पर काम करने के लिए आपको साल भर का टाइम देना पड़ता है।
- सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म शुरवात में पार्ट टाइम से शुरू करे , आपके रूचि और सफलता के हिसाब से टाइम दे , जॉब या पढाई छोड़कर शुरू ना करे , जॉब और पढाई करते करते पार्ट टाइम से करे।