Israel Hamas War : इस्राइल ने हमास पर किया गंभीर आरोप ,कई लोगो को किया है हमास ने बंदिश , इस्राइल ने दी हमास को चेतावनी
Israel Hamas War : इस्राइल ने हमास के बिच आग जल रही है। इस्राइल का कहना है की जब तक हमास हमारे 150 लोगो को छोड़ता नहीं तबतक हम पीछे नहीं हटेंगे , इस्राइल ने हमास की घेराबंदी की है। इस्राइल अपनी घेराबंदी को पीछे लेने के अभी मूड में नहीं है। इसी के चलते अबतक 3000 से भी ज्यादा लोगो को अपनी जान गावनि पड़ी , चारो तरफ से अटैक हो रहा है , घरे , बिल्डिंग , जनजीवन सब तहस महस किया जा रहा है ,इस गंभीर आरोप पर इसराइल का कहना है की हमास ने इस्राइल के 150 लोगो को बन्दिश बनाया है , इसी बात को लेकर दोनों में ग़ुस्से की आग जल रही है।
इस्राइल और हमास के बिच शुरू हुए युद्ध को 6 दिन हुए है , इस युद्ध में अबतक हजारो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। कई शहर तहस महस हुए है , अब तक 3000 से भी ज्यादा लोगो की जान गई है। इस्राइल हवाई हमले के बाद अब मैदान पर लड़ाई करने की तैयारी कर रहे है। ईरान के सयुक्त राष्ट्र मिशन ने इस्राइल को चेतावनी दी है , अगर ये बमबारी नहीं रूखी तो ये युद्ध एक अलग मोड पर जा पहुचेंगा। इस्राइल और हमस का युद्ध आज ही नहीं कही बार हुआ है कभी मुल्क को लेकर तो कभी समाज को लेकर हुआ है।
इस युद्ध की परिस्तिति इतनी गंभीर है की गाजा के मुर्दा घरो में लाशो को रखने को भी जगा नहीं है , कोई इन लाशो की पहचान करने भी नहीं आ रहा है , हर कोई अपनी जिंदगी बचने के लिए प्रयास कर रहा है। दिन पर दिन लाशो की संख्या बढ़ रही है , हजारो में लोग घायल है , कई यो इलाज नहीं मिल रहा है ,घरे , शहर , जिंदगी कुछ सेकंड में तहस महस हो रही है , कब कहासे अटैक होगा किसी को पता नहीं है। हर मिनट खतरों से भरा हुआ है।