Site icon article express

Israel Hamas War : गाजा पट्टी के अस्पतालों पर हुआ हमला 500 से भी ज्यादा लोगो की हुई मौत , हमास को ठहराया जा रहा है जिम्मेदार।

Israel Hamas War : इजराइल और हमास का युद्ध कही रूखने का नाम ही नहीं ले रहा है , ये युद्ध दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है , गाजा पट्टी के अस्पतालों पर हमास ने हमला किया जिसमे 500 से भी ज्यादा लोगो की मौत हुई है।

Israel Hamas War :मंगलवार को इस्राइल – हमास के बिच गाजा पट्टी में अल – अहली अरब अस्पताल पर इस्राइली सेना ने अटैक किया है। इस हमले में 500 से भी ज्यादा लोगो की मौत हुई है ,और अस्पताल के मलबे में भी कई लोग दबे होने की शंका को जताया जा रहा है। इसराइल के डिफेंस फाॅर्स ने इस हमले को नाकारा है , उन्होंने कहा है की ये हमास के एक असफल रॉकेट के लॉन्चिंग से स्पोट होकर हुआ एक हादसा है। जबसे ये युद्ध शुरू हुआ है तबसे लेकर आजतक हजारो लोगो की जान इस युद्ध के दरम्यान गई है , तो लाखो में लोग घायल है। हमले ने इस्राइल और हमास सिर्फ एकदूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे है। गाजा के अस्पताल पर हुए हमले की कई लोगो ने संगठनों ने निंदा की है , लाखो लोग गाजा पट्टी के इस अस्पताल में इलाज ले रहे थे ऐसे में ये हमला बेहद ही निंदनीय है।

हमले के बाद गाजा पट्टी में मेडिकल सुविधा की कमी महसूस हो रही है , कई लोगो की मौत इलाज न मिलने की वजह से हो गई है , तो कई इलाज की राह देख रहे है। अस्पताल में लाशो की संख्या बढ़ती ही जा रही है , हर कोई जान बचाने के लिए लढ रहा है। फलिस्तान में एक स्कूल पर भी हमला हुआ है जिसमें 4000 से भी ज्यादा विस्तापित लोग रूखे हुए थे। दक्षिण गाजा में लगातार हो रहे हमले में हजारो लोग मारे गए है , लाशो के ढेर , इलाज की कमी , हर कोई डरा हुआ है , कब क्या हो सकता है किसी को भी पता नहीं है।

इस हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने मरीज , मृत , अस्पताल और डॉक्टर पर हुए हमलो पर शोक जताया है , उनोने इस्राइल के प्रधानमंत्री से बात की अस्पताल पर हुआ हमला निंदनीय है , इस संकट में आपके साथ अमेरिका खड़ी है। तो फलिस्तान के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने गाजा पट्टी के अस्पताल पर हुए हमले के बाद 3 दिन शोक की घोषणा की है।

 

Exit mobile version