Jawan Movie Review : शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान की बॉक्स ऑफिस पर रेकॉर्ड ब्रेक कमाई .
आज (गुरुवार) के दिन बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान कि फिल्म जवान रिलीज हुई है । पठान के बाद शाहरुख खान कि जवान सबसे बड़ी फिल्म है जो ३०० करोड़ में बनी है । जवान को SRK फैन ने तो सर पर उठाया है , बॉक्स ऑफिस पर सभी शो हाउस फुल थे। फिल्म में शाहरुख खान , विजय सेतुपति , नयनतारा जैसे सुपर स्टार के एक्शन , रोमांस फिल्म को चार चांद लगाते है। हिंदुस्तान के एक गांव में कुछ लोग अटैक करते जहा शाहरुख़ खान का इलाज चलता है , और अटैकर सभी गांव वालो को मारने लगते है। पट्टी से लिपटे शाहरुख़ खान बाहर आते है और सभी की मलम पट्टी करते है। और बॉक्स ऑफिस में सिर्फ शाहरुख़ नाम का बवाल अगले ३ घंटो तक फैन को टाली और सिटी बजने को मजबूर करता है। फिल्म में सिर्फ एक्शन ही नहीं रोमांस का भी तड़का देखने को मिलता है , फुल पैसा वसूल मूवी है जो प्रेक्षकों को लास्ट तक बिठाके रखती है।
फिल्म में शाहरुख़ खान के डायलॉग तो १ नम्बर है , “बेटे को हात लगाने से पेहले बाप से बात कर ” डायलॉग पर तो बॉक्स ऑफिस हिल जाता है। देश के खिलाफ हो रहे गलत काम हो , या पॉलिटिक्स हो सभी के गाल पे शाहरुख़ ने एक चाटा मारा है। फिल्म एक एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है। फिल्म को पहले ही दिन बम्पर ओपनिंग मिली है , पहले ही दिन जवान को 74 करोड़ की ओपनिंग लगी है। और ये SRK का करिश्मा बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाने वाला है। पहले ही दिन बम्पर ओपनिंग करके शाहरुख़ ने साबित किया है “डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है “