Site icon article express

Kia Sonet : नयी कीया सॉनेट फेसलिफ्ट के लॉन्च से पहले हुए ये फचर्स लिक.

Kia Sonet : किया मोटर्स जल्द ही किया सॉनेट का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है , लॉन्च से पहले जानते है , क्या नए फीचर्स मिलते है किया सॉनेट में .

 

किया मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूव्ही कार Kia Sonet का फेसलिफ्ट मॉडल किया जनुअरी २०२४ में लॉन्च करने वाली है। किया मोटर्स ने किया सॉनेट का लॉन्चिंग डेट अभीतक नहीं बताई है,Kia Sonet को लॉन्च से अभीतक बेहद पसंद किया है। किया ने सॉनेट के फेसलिफ्ट में डीज़ल वेरिएंट को कंटीन्यू रखा है , बेहद सारे नए फीचर्स अब फेसलिफ्ट मॉडल में देखने को मिलने वाले है।

किया सॉनेट फेसलिफ्ट कीमत :

Kia Sonet फेसलिफ्ट की शुरवाती कीमत ८ लाख से लेकर १६ लाख के बिच हो सकती है। सॉनेट की कीमत वेरिएंट के हिसाब से रहेगी , सॉनेट पेट्रोल और डीजल दोने फ्यूल के साथ मिलने वाली है।

कब होगी सॉनेट फेसलिफ्ट लॉन्च :

१४ दिसम्बर २०२३ को Kia Sonet फेसलिफ्ट मॉडल को डिस्प्लै किया गया है , किया सॉनेट का फाइनल लॉन्च जनवरी २०२४ में होगा। सॉनेट के लॉन्च डेट अभीतक फिक्स नहीं की गयी है , शायद जनवरी के अंत तक या फ़रवरी के पहले सप्ताह में सॉनेट की लॉन्चिंग होगी। जल्द ही किया सॉनेट फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू होने वाली है।

 

किया सॉनेट वेरिएंट :

Kia Sonet फेसलिफ्ट के ७ वेरिएंट मिलते है , सॉनेट में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है। सॉनेट में HTE , HTK , HTK + , HTX , HTX + , GTX + और X -LINE वेरिएंट मिलते है। सॉनेट फेसलिफ्ट में पेट्रोल के साथ डीजल वेरिएंट भी मिलने वाले है।

किया सॉनेट फेसलिफ्ट फीचर्स :

Kia Sonet फेसलिफ्ट में बेहद सरे नए फीचर्स मिलने वाले है , फ्रंट में सॉनेट के ग्रिल में नॉर्मल बदलाव किये गए है। उसी के साथ सॉनेट के LED हेड लाइट और एल आकार के डे टाइम Led लाइट , और नए फॉग लैंप देखने को मिलने वाले है। पीछे के साईट में पूरी लम्बाई आकर की टेल लाइट सॉनेट में देखने को मिलती है। साथ ही में १६ इंच के अलॉय व्हील सॉनेट की शोभा बढ़ाते है।

Kia Sonet की प्रतिस्पर्धी कार hyundai venue को पूरा करने के लिए सॉनेट में बेहद सरे फीचर्स के साथ बेहद सारे कलर ऑप्शन मिलने वाले है। कार में सिंगल और ड्यूल टोन कलर ऑप्शन मिलने वाले है , जिसमे ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रैविटी ग्रे, अरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंस रेड, इम्पीरियल ब्लू, क्लियर व्हाइट, और प्यूटर ऑलिव शामिल हैं। दूसरी ओर, ड्यूअल-टोन थीम्स में इंटेंस रेड और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल के साथ काले छत के साथ हैं। विशेष रूप से, एक्स-लाइन वेरिएंट को केवल मैट ग्राफाइट शेड में प्रस्तुत किया जाएगा।

कैबिन के अंदर, नया डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, स्तर 1 ADAS सुइट , नया एयरकॉन पैनल, वॉइस -कंट्रोल्ड विंडो फंक्शन, 360-डिग्री कैमरा, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स से भरा है।

Kia Sonet Facelift Engine :

Kia Sonet फेसलिफ्ट में इंजीने के विकल्पों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है , सॉनेट फेसलिफ्ट में १.२ लीटर एन ए पेट्रोल इंजिन है जो ८२ बीएचपी और ११५ एन एम का टॉर्क प्रोडूस करता है। और १.५ लीटर डीजल इंजिन में ११४ बीएचपी का पॉवर और २५० एन एम का टॉर्क प्रोडूस करती है। तो वही १.० लीटर का टर्बो – पेट्रोल इंजिन जो ११८ बीएचपी के साथ १७२ एन एम का टॉर्क प्रोडूस करती है। ५ स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ , ६ स्पीड iMT , और ६ स्पीड ऑटोमैटिक , साथ ( ७ ) स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलने वाला है

Kia Sonet सेफ्टी रेटिंग :

Kia Motors ने अभीतक किया सॉनेट की कोई भी सेफ्टी टेस्ट नहीं की है , Kia Sonet के बॉडी सेल को देखते सॉनेट ३-४ स्टार ला सकती है। पर अभीतक कोई टेस्ट नहीं हुई है , ये सिर्फ अनुमानित किया जा सकता है पिछले मॉडल के एक्सीडेंट के अनुसार।

Kia Sonet Ka कॉम्पिटिशन :

Kia Sonet की सीधी टक्कर Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon, Mahindra XUV300, Renault Kiger, और Nissan Magnite के साथ होगी।

 

Exit mobile version