Ladki Bahin Yojana : लाडकी बहीण योजना के ५ नये नियम , इन महिला को नाही मिलेगा छटा हप्ता | जाणे पुरी जाणकारी |
Ladki Bahin Yojana : लाडकी बहीण योजना के नियम मी कलसे बडे बदलाव होने की सम्भावना है , इस नए नियमो के अनुसार , जिस महिला के घर में ये पांच चीजे होगी ऐसी महिला को लाड़की बहिन योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके बाद याने नियम शुरू होगये तो जो महिला नियमो का उलघ्घन करेगी ऐसी महिला के खाते में पैसे जमा होने बंद होने वाले है।
लाड़की बहिन योजना महाराष्ट्र राज्य के महिला को आर्थिक स्वातंत्र उनके सेहत और पोषण को सुधर करना और फॅमिली को मजबूत करके के हेतु से महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना की शुरवात २८ जो २०२४ को की गई है। इस योजना के मार्फ़त २१ से ६५ आयु के महिला को हर महीने १५०० रुपये देनेका वादा सरकार ने किया है। ये पैसा महिला के कहते में डाइरेक्ट DBT के माद्यम से दिया जायेगा। Ladki Bahin Yojana
१ महिला महाराष्ट्र राज्य की रहिवासी होनी चाहिए।
२ महारष्ट्र राज्य के विवाहित , विधवा , घटस्पोटित , परित्यक्ता और निराधार महिला और उनके परिवार में केवल एक ही अविवाहित महिला ही इस योजना का लाभ उठा सकती है।
३ महिला की आयु २१ से ६५ होना चाहिए।
४ महिला के परिवार का वार्षिक इनकम २.५ लाख होनी चाहिए।
५ जिस महिला के परिवार का सदस्य आयकर दाता है।
६ जीस महिला के परिवार का सदस्य नियमित रूपसे / या कायम स्वरूप से सरकारी विभाग में कार्यरत है , या किसी मंडल में सहभाही है।
इन सभी मुद्दे को सरकार अभी बारीकी से चेक करके बेहद सारे महिला के फॉर्म को रिजेक्ट कर सकती है।
माझी Ladki Bahin Yojana में जो महिला पात्र नहीं हुई या जिन महिला न किसी कारन फॉर्म नहीं भरा हो ऐसी महिला के लिए महाराष्ट्र सरकारने खुशखबर दी है। कई महिलाओ को इस योजना का लाभ नहीं मिला था , महिला के फॉर्म अस्वीकार हो गए , किसी के पास दस्तावेज नहीं थे , ऐसे महिओ को अब माझी लाडकी बहिन योजना का फॉर्म भरने का मौका फिरसे मिला है , महाराष्ट्र राज्य सरकारने अब योजना की तारीख बधाई है। और दस्तावेज में भी कमी की है , अब महिला के कहते में ४५०० रुपये मिलने वाले है।
मुख़्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के अंतर्गत पात्र महिला को १५०० रुपये हर महीने दिए जा रहे है , इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरना है।
राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी देते हुवे अब महाराष्ट्र राज्य की महिलाए माझी लाड़की बहिन योजना अंतिम तिथि सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गयी है, अब योजना के लिए पात्र महिलाए सितंबर माह में भी majhi ladki bahin yojana के लिए आवेदन कर सकते है।
लाड़की बहिन योजना के अतंर्गत अबतक राज्य की 1 करोड़ 30 लाख पात्र महिलाओ को योजना के पहले चरण 14 अगस्त 2024 से 20 अगस्त 2024 तक महिलाओ के बैंक खाते में ladki bahin yojana first installment राशि कुल 3000 रूपए DBT के माध्यम से ट्रांसफर किए गए है।
राज्य में कई ऐसी महिलाए है जो लाड़की बहिन योजना के लिए दस्तावेज न होने के कारण या अन्य कारणों के वजह से आवेदन नहीं कर पायी, इसके साथ साथ 50 लाख से अधिक महिलाओ के आवेदन योजना के लिए अस्वीकार किए गए है, इसलिए महिला व बाल विकास विभाग महाराष्ट्र द्वारा राज्य सरकार को Ladki Bahin Yojana Last Date बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था।
इसके आलावा लाड़की बहिन योजना के दूसरे चरण में 57 लाख से अधिक पात्र महिलाओ को 3000 रूपए 27 अगस्त से सीधे लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में भेजे गए है, जिन महिलाओ को योजना के तहत प्रथम एवं द्वितीय चरण में योजना के तहत पैसे नहीं मिले है उन महिलाओ को ladki bahin yojana aadhar card link करना अनिवार्य है, तभी महिला को DBT के माध्यम से पैसे प्राप्त होंगे।
लाड़की बहिण योजना की पात्रता :
लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन कर रही महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए।
आवेदिका के पास आधार कार्ड से जुड़ा बैंक खाता होना चाहिए।
योजना के लिए केवल 21 से 65 आयु वर्ग की महिलाए पात्र है।
आवेदन कर रही महिला के परिवार के सदस्य आयकर दाता (Tax payer) नहीं होने चाहिए।
आवेदिका के परिवार के सदस्य सांसद/विधायक नहीं होने चाहिए।
महिला के परिवार की वार्षिक 2.5 आय लाख से कम होनी चाहिए।
ladki bahini yojana के लिए केवल विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाएं और परिवार की एक अविवाहित महिला पात्र है।
आवेदिका के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य कोई चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
लाड़की बहिण योजना के लिए दस्तावेज :
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
जन्म प्रमाणपत्र
स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
लाड़की बहिन योजना हमीपत्र
Ladki bahin yojana form
लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म :
योजना के लिए पात्र महिला को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, सेतु सुविधा केंद्र, CSC केंद्र, ग्रामपंचायत, या आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र में जाकर लाडकी बहीण योजना फॉर्म प्राप्त करना है।
उसके बाद महिलाओ को माझी लाडकी बहीण योजना फॉर्म में अपनी जानकारी दर्ज करनी है, जैसे आवेदिका का नाम, पता, पिता/पति का नाम, आयु, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि।
आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेज की झेरोक्स कॉपियां आवेदन फॉर्म के साथ जोड़नी है।
अब आपको आवेदन को जमा कर देना है, आवेदन जमा करने के बाद महिलाओ का आवेदन जनप्रतिनिधि द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा।
लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म प्रतिनिधि द्वारा करने के बाद महिला का फोटो खींचकर आधार कार्ड का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
उसके बाद महिलाओ को रसीद दी जाएगी, जिसे आपको संभाल कर रखना है।
इस तरह से आप ladki bahin yojana online form apply कर सकते है।