Site icon article express

Maruti Ertiga : अगर आप मारुती की एर्टिगा Mpv लेने की सोच रहे है , तो जानिए एर्टिगा के फीचर्स और सेफ्टी के बारे में.

Maruti Ertiga : मारुती एर्टिगा ने ७ सीटर Mpv सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखा है , जानते है फीचर्स , कीमत और सेफ्टी के बारे में।

Maruti Ertiga इण्डिया की सबसे पसंदिता एमपीव्ही कार है , एर्टिगा की यही पसंद दिनबदिन बढ़ती ही जा रही है। Maruti Ertiga सबसे सस्ती Mpv कार होने की वजह से लोग इस कार को बेहद पसंद कर रहे है। एर्टिगा में १.५ लीटर का पेट्रोल और सीएनजी इंजिन मिलता है। ८६३९४२ रुपये से एर्टिगा की कीमत सुरु होती है , एर्टिगा ९ वेरिएंट में अति है। एर्टिगा में कम कीमत में बेहद सारे नए फीचर्स और बेस्ट इन क्लास केबिन अनुभव मिलता है , जानते है एर्टिगा के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Frant Look :

Maruti Ertiga के फ्रंट लुक में अब बेहद सारे बदलाव किये गए है , फ्रंट में नयी क्रोम ग्रील को लगाया गया है , जिसके वजह से एर्टिगा फ्रंट से बेहद ही मस्कुलर और शाइनी दिखती है। एर्टिगा में नई डीआरएल हेडलैम्प मिलते है , जो एर्टिगा को एक प्रीमियम लुक देते है। डीआरएल हेडलैम्प के साथ एर्टिगा में एलईडी फोग लैम्प मिलते , जो ब्लैक एलिमेंट की वजह से एर्टिगा के लुक में चार चाँद लगते है।

Engine :

मारुती सुजुकी एर्टिगा में K सीरीज का K15C स्मार्ट हाइब्रिड १४६२ सी सी , फोर सिलेंडर इंजिन दिया गया है , एर्टिगा में पेट्रोल के साथ Cng इंजन भी मिलता है। १.५ लीटर में १०२ बीएचपी के ६००० आरपीएम का मैक्स पॉवर देती है , तो वही १३६.८ बीएचपी के साथ ४४०० आरपीएम का मैक्स टॉर्क देती है। एर्टिगा पेट्रोल इंजिन में २०.५१ किमी का माइलेज देती है , तो वही Cng में २६ किमी का माइलेज देती है। K सीरीज के इंजिन के साथ एर्टिगा ९२३ किमी का सफर नॉन स्टॉप तै कर सकती है। Maruti Ertiga अभी बीएस ६ फेस २ के नियमो को पास करके आयी है , एर्टिगा में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है।

Interior :

मारुती सुजुकी एर्टिगा के इंटीरियर में भी बेहद सारे बदलाव किये गए है , एर्टिगा में अब टी शेप स्टेरिंग व्हील मिलता है। Maruti Ertiga में ७ इंच का टच स्क्रीन , स्टेरिंग माउंटेड कण्ट्रोल , वौइस् कण्ट्रोल , ६ स्पीकर और ऑन्ड्रोइड ऑटो , एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स मिलते है। एर्टिगा में डिजिटल एनालॉग मीटर भी दिया गया है , फ्यूल वार्निंग , ऑटो क्लाइमेट Ac , Usb पोर्ट ,१२ वोल्ट चार्जिंग पोर्ट और aux , फ्यूल ख़तम होने का अलार्म , डोर वार्निंग जैसे फीचर्स एर्टिगा में मिलते है। बीच और ब्लैक कॉम्बिनेशन में ड्यूल टोन इंटीरियर के साथ वुड फिनिशिंग ertiga के केबिन को लक्सुरिअस फील देते है।

Seat Copmfort :

Maruti Ertiga में तीन रोव सिटिंग दी गई है , सेकंड रोव में तीन सीट आराम से बैठ सकते है , सेकंड रोव में ठीक ठाक थाई सपोर्ट मिलता है। तो वही ३ रोव में २ बच्चे या दुबले पतले इंसान ठीक से बैठ सकते है। लास्ट रो में थाई सपोर्ट और नी रूम बेहद ही कंजेस्टेड मिलता है। तीन रोव होने के वजह से बूथ स्पेस सिर्फ दो बैग रख सके इतना ही मिलता है। तो CNG वेरिएंट में बूथ स्पेस तो बिलकुल भी नहीं मिलता , CNG टैंक की वजह से बूथ स्पेस पूरा ख़तम हो जाता है। एर्टिगा का सीटिंग कम्फर्ट आछ्या है , बीच कलर और ड्यूल टोन की वजह से कार की केबिन आपको लुक्सुरी फील करवाती है।

Ertiga Safety :

Maruti Ertiga को NCAP कार सेफ्टी टेस्टिंग एजेंसी ने ३ स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है , एर्टिगा के ४ Airbag दी गई है , दो एयरबैग सामने और दो एयरबैग साइट में दी गई है। पार्किंग सेंसर , ओवर स्पीडिंग अलार्म , एबीएस , ईबीडी , ब्रेक असिस्ट , इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कण्ट्रोल , हिल होल्ड कण्ट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स एर्टिगा में दिए गए है। फ्रंट के दो ब्रेक डिस्क और पिछेके दो टायर ड्रम ब्रेक के साथ आते है।

Ertiga Light :

Maruti Ertiga में अब हेलोजन प्रोजेक्टर हेड लैम्प मिलते है , फॉलो मि होम हेड लैम्प , ऑटोमैटिक हेड लैम्प , Led टेल लाइट्स ,और led फोग लैम्प बी मिलते है। तो पीछे के साईट में नई शेप वाली इंडिकेटर , ब्रेक लाइट और Led स्पोइलर एर्टिगा के बैक लुक पर स्पोर्टी दीखते है।

Variants & Price :

एर्टिगा में ९ वेरिएंट आते है , LXI ऑप्शन ,VXI ऑप्शन ,VXI ऑप्शन CNG , ZXI ऑप्शन , VXI ऑटोमैटिक , ZXI CNG ऑप्शन , ZXI प्लस , ZXI ऑटोमैटिक , ZXI प्लस ऑटोमैटिक वेरिएंट आते है । एर्टिगा की प्राइस ८६३९४२ लाख से शुरू होती है , और १३७९४२ लाख तक पोहचती है। अगर आप एर्टिगा पेट्रोल खरीदते है तो आपको २०.५१ किमी का माइलेज मिलेगा , तो वही एर्टिगा CNG वेरिएंट में २६ किमी का माइलेज मिलेगा। अगर आप एर्टिगा खरीदने का प्लान कर रहे तो आपको पेट्रोल वेरिएंट के लिए ८ से १२ महीने की वेटिंग करनी पड़ेगी। तो वही CNG वेरिएंट के लिए १४ से १८ महीने तक की भी वोटिंग करनी पड़ती है। एर्टिगा को आप ११००० हजार रुपये देकर मारुती अरेना शो रूम में बुक कर सकते है।

Warranty :

Maruti Ertiga को मारुती की तरफ से ४०००० हजार किलोमीटर या २ साल की वारंटी दी है। गाड़ी के अंदर आने वाली बॅटरी की मारुती वारंटी नहीं देती है।

Color :

मारुती एर्टिगा में ७ कलर आते है , पर्ल मिडनाइट ब्लैक , पर्ल मेटालिक ऑक्सफ़ोर्ड ब्लू , मटैलिक मैग्मा ग्रे , पर्ल मेटालिक ऑबर्न रेड , डिग्निटी ब्रॉउन ,स्प्लेंडिड सिल्वर , पर्ल आर्कटिक व्हाइट जैसे कलर एर्टिगा में देखने को मिलते है।

Exit mobile version