Dzire : कॉम्पैक्ट सेडान कार के बेहद सारे पर्याय अब मार्केट में है ,पर आज भी सुजुकी की Dzire इस सेगमेंट की मास लीडर कार मानी ज्याति है , पर २०२४ में Dzire खरीदनी चाहिए , जानते है।
सुजुकी स्विफ्ट Dzire सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान कार है , आज भी डिझायार की क्रेज लोगो में है , कोई कॉम्पैक्ट सेडान कार खरीदना चाहता है , तो उसकी पेहली पसंद स्विफ्ट Dzire ही होती है। डिझायार को उसके कम्फर्ट , कम मेंटेनन्स , ज़्यादा माइलेज , लुक्सुरिअस केबिन फील , इजी टू फन ड्राइव , और सबसे किफायती सक्सेस फूल इंजिन के लिए पहचाना ज्याता है।
Frant Look :
सुजुकी स्विफ्ट Dzire में सुजुकी ने बेहद सारे नए बदलाव किये है , पुरानी डिजायर से नयी डिजायर लुक में बेहद ही स्पोर्टी और मॉर्डन दिखती है। फ्रंट में नई ब्लैक ग्रील के साथ क्रोम फिनिशिंग लाइन दी गई है , स्विफ्ट डिजायर के फ्रंट लुक को मस्क्युलर बनाया है , फ्रंट बम्पर पर सिल्वर एलिमेंट के साथ led फोग लैम्प मिलते है।
Engine :
सुजुकी स्विफ्ट Dzire में १.२ लीटर का डुअल जेट ११९७ सीसी का चार सिलेंडर इंजीन मिलता है , जो ८९ बीएचपी के साथ ६००० आरपीएम का मैक्स पावर देती है। ११३ NM के साथ ४४०० आरपीएम की मैक्स टॉर्क देती है , Dzire का ड्यूल जेट इंजिन सबसे रिलायबल और सक्सेस इंजीने माना जाता है।
डिजायर ५ स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ और ऑटोमैटिक में भी आती है। इंजिन टेस्ट में डिजायर ८३७ किलोमीटर सा सफर बिना रूखे कर सकती है , डुअल जेट इंजीने पेट्रोल पर २२.६१ किलोमीटर का माइलेज देती है , और CNG में ३१.१२ किलोमीटर का माइलेज देती है। स्विफ्ट का इंजीने BS6 के नियमो से पास है।
Interior :
सुजुकी Dzire में ड्युअल टोन ब्लैक और बिच कॉम्बिनेशन इंटीरियर दिया है , जिसपे वुड फिनिशिंग मिलती है। डिजायर में ७ इंच का इंफोरटेन्मेंट टच स्क्रीन मिलती है , जिसमे एंड्राइड ऑटो , एप्पल कार प्ले भी मिलता है।
६ स्पीकर , स्टेरिंग माऊंटेड कंट्रोल , वॉइस कमांड , चार्जिंग पोर्ट , ऑटोमैटिक क्लाइमेट AC कंट्रोल , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मीटर , डिस्टेंस टू एमटी , लो फ्यूल वार्निंग , पावर विंडो , जैसे फीचर्स Dzire में दिये है। डिजायर में पूरी केबिन बीच कलर में है जिसके वजह से कार में लुक्सुरिअस फील मिलता है।
Safety :
डिजायर में सेफ्टी के लिए ग्लोबल NCAP कार स्टेसटिंग में ५ स्टार मिले है , कार में दो एयरबैग , ओव्हरस्पीडिंग अलार्म , सीट बेल्ट अलार्म , क्रूज कंट्रोल , पार्किंग सेंसर , ३६० डिग्री कॅमेरा , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS ) , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स डिस्ट्रब्यूशन (EBD ) , ब्रेक असिस्ट (BA ) , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP ) , हिल होल्ड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स स्विफ्ट Dzire में मिलते है।
Comfort :
Dzire में फैब्रिक सीट दिये है ,जो बेहद ही कम्फर्ट है , ड्राइवर और ड्राइवर साइट सीट पर बेहद रिलैक्स फील होता है। फ्रंट सीटों पर आछ्या नि (knee) रूम मिलती है ,और थाई सपोर्ट भी आछ्या मिलता है , तो पीछे के सीटों पर तीन पैसेंजर आराम से बैठ सकते है। पीछे के सीटों को भी आछ्या थाई सपोर्ट और नि (knee) रूम मिलती है। गाड़ी की साइज़ लम्बी होने के कारन पीछे के पैसेंजर को बेहद ही कम्फर्ट और ज्यादा नि (knee) रूम मिलती है। बैक में हेड रेस्ट और आर्म रेस्ट दिया है जिससे और कम्फर्ट मिलता है।
Exterior :
Dzire में फ्रंट लुक से लेकर बैक लुक तक बेहद सरे बदलाव सुजुकी ने किये है , फ्रंट में सुजुकी ने डिजायर को स्पोर्टी और मस्क्युलर लुक दिया गया है। LED प्रोजेक्टर हेड लैम्प , ऑटोमैटिक हेडलैम्प , फॉलो मि होम हेडलैम्प , टेल लाइट , डाइनामिक LED लाइट , केबिन लैम्प जैसे फीचर्स स्विफ्ट डिजायर मिलते है। तो बैक में डिजायर को स्क्वेरी लुक दिया है , बैक में नई बॉक्सी टाइप टेल लाइट मिलती है।
Variants & Color :
Dzire में सात कलर मिलते है , जिसमे ऑक्सफ़ोर्ड ब्लू , ब्लूइश ब्लाक , फ़ीनिक्स रेड , मैग्मा ग्रे , प्रीमियम सिल्वर , शेरवुड ब्राउन , आर्कटिक व्हाइट कलर कलर मिलते है।
Dzire में ९ वैरिएंट मिलते है , LXI पेट्रोल मैनुअल , VXI पेट्रोल मैनुअल , VXI पेट्रोल ऑटोमैटिक , VXI CNG मैन्युअल , ZXI पेट्रोल मैन्युअल , ZXI पेट्रोल ऑटोमैटिक , ZXI CNG मैन्युअल , ZXI प्लस पेट्रोल मैनुअल ,ZXI प्लस पेट्रोल ऑटोमैटक वेरिएंट ऑफर किये गए है।
Warrenty & Price :
Dzire की कीमत एक्स शोरूम ६५११९० लाख से शुरू होकर ९३८४४० लाख रुपये तक पोहचती है। डिजायर के लिए आपको २ से ३ महीने की वेटिंग करनी पड़ती है , तो GNC वेरिएंट के लिए आपको ६ से ८ महीने तक रखना पड सकता है। एक्स्ट्रा वॉरेंटी और एक्सेसिरीज के लिए आपको अलग से पैसे देने पड़ते है।
Dzire में सुजुकी की तरफ से ४०००० किलोमीटर या दो साल की वॉरेंटी कार में मिलती है , कार की बॅटरी की वॉरेंटी कंपनी या वेन्डर से नहीं मिलती।