Site icon article express

Jimny : ऑफ रोडिंग SUV लेना चाहते हो , क्या थार को छोड़के सुजुकी JIMNY लेनी चहिये ? जानते है क्या है खास Jimny में .

Jimny : सुजुकी ने ऑफ रोडिंग के लिए Jimny को लॉन्च किया है , पर मार्केट में ऑफ रोडिंग की बादशाह थार पेहले से ही अपना रोब बना चुकी है। क्या ऐसे में jimny लेना हो सकता है , समझदारी का काम , जानते है सविस्तर सुजुकी जिमनी के बारे में।

सुजुकी ने हालही में ऑफ रोडिंग Suv Jimny को लॉन्च किया है , जिमनी को सुजुकी ने ऑफ रोडिंग प्रीमियम Suv बनाने का प्रयास किया है। पर पहले से ही मार्केट में महिंद्रा थार ने आपने ऑफरोडिंग Suv सेगमेंट में अपना दबदबा बनाया है। महिंद्रा थार टॉप सेलिंग ऑफ रोडिंग Suv है , पर जिमनी और थार का कॉम्पिटिशन नहीं हो सकता , थार फोर डोअर मस्क्युलर Suv है , तो जिमनी पाच डोअर स्मॉल प्रीमियम Suv है।

थार में पीछे बैठने में पैसेंजर को तकलीफ होती है , तो जिमनी ५ डोअर होने के वजह से आप आराम से बैठ , उतर सकते है। दोनोही अपने सेगमेंट में बेस्ट है , हर किसीकी पसंद अलग-अलग होती है , आप जिमनी भी ले सकते है और थार भी , थार और जिमनी का कॉम्पिटिशन नहीं हो सकता , थार अपने सेगमेंट की बॉस Suv है।

Frant Look :

फ्रंट में सुजुकी ने jimny को एडवेंचर , स्पोर्टी और मस्क्युलर लुक दिया है , फ्रंट में बोल्ड ब्लैक कलर का बम्पर जिमनी को मिलता है , नॉर्मल हेलोजन फोग लैम्प , स्क्वेर राउंड शेप ग्रील के साथ एडवेंचर लुक देने के लिए सिल्वर फिनिशिंग एलिमेंट दिए गए है। jimny का फ्रंट लुक स्क्वेरी शेप का दिया है ,दो येल्लो रिफ्लेक्टर लाइट फ्रंट हेड लाइट के साइड में मिलते है।

Engine :

Jimny में १.५ लीटर K15B सीरीज का १४६२ सीसी का चार सिलेंडर इंजीन मिलता है , जिसके साथ जिमनी १०३ बीएचपी और ६००० आरपीएम का मैक्स पावर निकालती है , तो १३४.२ NM और ४००० आरपीएम का मैक्स टॉर्क निकालती है। जिमनी के इंजिन टेस्ट में जिमनी नॉन स्टॉप ६५६ किलोमीटर का सफर कर सकती है।

Jimny सिर्फ पेट्रोल इंजिन में आती है , जो १६.१९ का माइलेज देती है , जिमनी में फोर व्हील ड्राइव का पर्याय भी मिलता है। जिमनी बीएस ६ फेस २ प्रमाणित कार है ,जिमनी में ५ स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और ऑटोमैटिक का पर्याय भी दिया गया है।

Interior :

सुजुकी Jimny का डैशबोर्ड ऑफरोडिंग के हिसाब से बनाया गया है , जिसको कुछ जगह बोल्ट दिए जिससे एक मजबूत फील देने की कोशिस सुजुकी ने की है। जिमनी का डैशबोर्ड सिंगल टोन में आता है , इंटरटेनमेंट के लिए ९ इंच का डिस्प्ले मिलता है , एंड्राइड ऑटो , अप्पले कार प्ले , ४ स्पीकर , स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल , ऑटोमैटिक क्लाइमेट कन्ट्रोल AC , हीटर , नई डैशबोर्ड डिझाइन , क्लासिक मिटर , जैसे फीचर्स जिमनी में मिलते है।

Safety :

Jimny को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में २०१८ में तीन स्टार मिले थे , पर इंडिया में लॉन्च मॉडल की अभीतक कोई टेस्ट नहीं हुई है । Jimny में सेफ्टी के लिए ६ एयरबैग मिलती है , ओव्हरस्पीडिंग अलार्म , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रबीशन (EBD) , ब्रेक असिस्ट (BA) , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) , हिल होल्ड कंट्रोल , ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) , हिल डेसेन्ट कंट्रोल , लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशिअल , चाइल्ड लॉक , जैसे सेफ्टी ,क्रूज कंट्रोल , पार्किंग सेंसर , ३६० डिग्री कॅमेरा , फीचर्स Jimny में मिलते है।

Comfort :

Jimny पाच सीटर कार है , जिसमे सीटों का खास ध्यान रखा गया है , जिमनी में फैब्रिक सीट मिलते है , कार में २ रोव है। फ्रंट सीटों पर आपको आछ्या थाई सपोर्ट और नि (knee) सपोर्ट मिलता है। तो पीछे तीन पैसेंजर आराम से बैठ सकते है , अच्छी नि (knee) रूम और थाई सपोर्ट दिया गया है।

Exterior :

Jimny इंडिया में पूरी नयी SUV है , जिमनी को बॉक्सी लुक दिया गया है , ऑफरोडिंग SUV होने की वजह से जिमनी को २१० एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। जिमनी को पीछे ब्लैक बम्पर के साथ टेल लाइट मिलते है , पीछे के दरवाजे पर SUV को मजबूत ऑफरोडिंग दिखने के लिए बैक व्हील दिया है। LED हेड लाइट , ऑटोमैटिक हेडलैम्प , हेलोजन टेल लैंप , फ्रंट में हेलोजन फोग लैम्प मिलते है।

Variants & Color :

सुजुकी जिमनी में १२ वेरिएंट्स दिए गए है , जिसमे ज़ेटा मैनुअल थंडर एडिशन , ज़ेटा ऑटोमैटिक थंडर एडिशन , अल्फ़ा मैनुअल थंडर एडिशन , ज़ेटा मैनुअल , अल्फ़ा मैन्युअल थंडर एडिशन , अल्फ़ा मैन्युअल , अल्फ़ा मैनुअल ड्यूल टोन , अल्फ़ा ऑटोमैटिक थंडर एडिशन , ज़ेटा ऑटोमैटिक , अल्फ़ा ऑटोमैटिक थंडर एडिशन ड्यूल टोन , अल्फ़ा ऑटोमैटिक , अल्फ़ा ऑटोमैटिक ड्यूल टोन वेरिंट्स जिमनी में मिलते है।

Jimny में सात कलर पर्याय मिलते है , जिसमे ब्लूइश ब्लैक , काइनेटिक येल्लो विथ ब्लूइश ब्लैक रूफ , सिज़्ज़्लिंग रेड विथ ब्लूइश ब्लैक रूफ , नेक्सा ब्लू , सिज़्ज़्लिंग रेड , ग्रेनाइट ग्रे , पर्ल आर्टिक व्हाइट , जैसे कलर के पर्याय दिए है।

Warrenty & Price :

Jimny में दो (२) साल या ४०००० हजार किलोमीटर की वॉरेंटी सुजुकी की तरफ से दी गई है , दो साल या ४०००० किलोमीटर जो भी पहले हो वॉरेंटी में पकड़ा जाता है। सुजुकी की तरफ से बॅटरी की वॉरेंटी नहीं मिलती।

Jimny की कीमत शुरू होती है , एक्स शोरूम १०७४००० लाख से लेकर १५०४९४२ लाख रुपये तक पोहचती है। आपको जिमनी के लिए १० से ११ महीने वेटिंग करनी पड सकती है।

Exit mobile version