Site icon article express

Maruti Suzuki Swift : इस फेस्टिवल कार लेने की सोच रहे है तो , मारुती सुजुकी की ये कार है माइलेज का बादशाह .

Maruti Suzuki Swift : अगर आप इस नवरात्री और दीवाली को कार खरीदने की सोच रहे है , तो मारुती की इस कार के बारे में जरूर सोचे .

Maruti Suzuki SWIFT : अगर आप एक हैचबैक कार लेने की सोच रहे है तो मारुती सुजुकी की स्विफ्ट आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। छोटी फॅमिली , ऑफिस और ट्रैफिक में चलने के लिए स्विफ्ट एक बेहतर चॉइस हो सकती है। स्विफ्ट का ये तीसरा जेनरेशन है , जल्द ही इसका और एक जेनरेशन लॉन्च हो सकता है। अगर आपको एक स्मॉल और स्पोर्टी लुक , लुक्सरियस फीचर चाहिए तो आप स्विफ्ट लेने की सोच सकते है।

फीचर्स :

मारुती सुजुकी स्विफ्ट को युवाओ को ध्यान में रखकर बनाया गया है , फ्रंट और बैक लुक देखकर आपकी आखे स्विफ्ट से हैट ही नहीं सकती। स्पोर्ट लुक , सस्मार्ट फीचर्स , बेस्ट इन क्लास माइलेज , और स्विफ्ट का रिलायबल इंजीन और मारुती का भरोसा जो स्विफ्ट को मार्केट किंग बनाने में हेल्प करता है। जानते स्विफ्ट के फीचर्स के बारे में।

इंजिन :

स्विफ्ट में 1199 सीसी का 4 सिलेंडर डुअल जेट इंजीने मिलता है , जो स्विफ्ट के फारमोर्मन्स को और बेहतरीन बनाता है। 6000 आरपीएम के साथ 89 बीएचपी का मैक्स पावर मिलता है , तो वही 4400 आरपीएम के साथ 113 NM का टॉर्क मिलता है। स्विफ्ट भारत फेस 2 सर्टिफाइड कार है जो प्रदुषण काम करती है . स्विफ्ट 4 वेरिएंट में अति है LXI , VXI , ZXI , ZXI PLUS में पेट्रोल प्लस CNG के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है। पेट्रोल में स्विफ्ट 22.38 का माइलेज और CNG में 30.9 का माइलेज देती है।

सीट और टायर :

स्विफ्ट 5 सीटर कार है , Maruti Suzuki Swift में फैब्रिक बकेट सीट्स मिलते है। बैक सीट पर 2 इंसान और एक बेबी परफेक्ट बैठ सकता है। स्विफ्ट में आपको 268 लीटर का बूथ स्पेस मिलता है और 37 लीटर की पेट्रोल टैंक मिलती है। टायर साइज 185/65 R15 है , डाइमंड कट अलॉय व्हील के साथ मिलती है। स्विफ्ट में आगे के टायर डिक्स और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है। स्विफ्ट का ग्राउंड क्लेअरन्स 165 MM है .

सुरक्षितता :

स्विफ्ट में सुरक्षा को नजर रखते हुए सभी सेफ्टी फीचर्स दिए गए है , आगे के पैसेंजर के लिए 2 AIRBAG ,सीट बेल्ट वार्निंग , ओवर स्पीड अलार्म ,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ,क्रूज कंट्रोल , इलेक्ट्रिक ब्रेक फाॅर्स डिस्ट्रब्यूशियन , ब्रेक असिस्ट , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम , इंजिन इमोबिलाइजेर , सेंट्रल लॉकिंग , चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे महत्त्व पूर्ण फीचर्स Maruti Suzuki Swift के टोपेन्ड वेरिएंट में मिलते है।

मनोरंजन :

इंटरटेनमेंट के लिए Maruti Suzuki Swift में 6 स्पीकर के साथ 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है , एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले भी है जो आपकी यात्रा को और भी आसान कर देता। स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल , वौइस् कमांड , एफएम रेडिओ और AUX भी मिलता है

लाइट :

Maruti Suzuki Swift में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप , ऑटोमैटिक हेडलैंप , फॉलो मि होम हेडलैंप जैसे लेटेस्ट हेड लैंप मिलते है। तो वही डे टाइम रनिंग LED , टेल लाइट ,फ्रंट फोग लैंप भी मिलता है। एनालॉग डिजिटल मीटर , इलेक्ट्रॉनिक 2 ट्रिप सेटअप ,फ्यूल अलार्म ,लो फ्यूल वार्निंग , के साथ ब्लैक इंटीरियर मिलता है जो कार को स्पोर्टी फइलल फील करवाता है।

वारन्टी :

मारुती की तरफ से स्विफ्ट में 2 साल या 40000 किलोमीटर की वॉरेंटी मिलती है , तो कार में दी गई बॅटरी की कंपनी की तरफ से कोई वारंटी नहीं मिलती।

स्विफ्ट की कीमत शुरू होती है 7 लाख से 10.50 लाख तक , अगर आप स्विफ्ट को पसंद करते है , और आप स्विफ्ट को खरीदना चाहते है तो 11000 हजार रुपये देकर स्विफ्ट को बुक कर सकते है। स्विफ्ट का वेटिंग पीरियड 1 हप्ते का है , जो आपको तुरंत मिल सकती है।

Exit mobile version