PM Narendra Modi : नरेंद्र मोदी ने NDA गठबंधन को जोड़कर ली तीसरी बार पंतप्रधान पद की शपत , मोदी के साथ NDA गठबंधन के ७१ MP ने भी ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ।
PM Narendra Modi : ४ जून २०२४ को इलेक्शन के नतीजे सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी को २७२ के आकड़े तक पोहचने से इंडिया गठबंधन ने रोखा। २३५ सीटे जीतकर विपक्ष इंडिया गठबंधन ने अपनी ताकद दिखाई , संविधान बचाने और NDA संविधान बदलने जा रही है , इसी मजबूत प्रचार के वजह से बीजेपी आपने लक्ष तक पहुंच नहीं पाई।
नतीजे आने के बाद NDA और इंडिया गठबंधन में नितीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू का महत्त्व बढ़ा , जिसके साथ नितीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू उसी पार्टी की सरकार बन सकती थी। दोनोही गठबंधन को बहुमत नहीं मिला था , इस बार लोग भारतीय जनता पार्टी के ऐटिटूड को पहचान हाय थे , इसलिए लोगोने इंडिया गठबंधन को वोट देकर NDA सरकार के आँख खोले है।
इस बार Narendra modi को प्रधानमंत्री होने के लिए लोगो ने बहुमत नहीं दिया , पर चंद्रबाबू और नितीश कुमार को साथ लेकर भलेही मोदी ने सरकार बनाया है , पर ये दोनों कब तक मोदी के साथ रहेंगे ये किसीको भी पता नहीं है। नितीश कुमार और चंद्रबाबू दोनोकोही बीजेपी ने बेहद परेशान किया था , उसके बाद नितीश कुमार ने तेजस्वी का साथ छोड़कर बीजेपी सरकार बनाई थी।
मोदी सरकार से NDA तक पोहची बीजेपी ने बड़ी मेहनत के बाद अपनी सरकार बनाई है , मोदी ने इस बार पंतप्रधान पद की शपथ ली है। मोदी के साथ – साथ ७१ MP ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है , मोदी 3.0 में बेहद सारे नए चेहरों मंत्री बनने का मौका दिया है।
मोदी सरकार में इस बार जम्मू कश्मीर में १ मंत्री , पंजाब में २ मंत्री , हरियाणा में ३ मंत्री , हिमाचल प्रदेश में १ मंत्री , दिल्ली में १ मंत्री , उत्तराखंड में १ मंत्री , आसाम में २ मंत्री , अरुणाचल प्रदेश में १ मंत्री , राजस्थान में ५ मंत्री , उतर प्रदेश में १० मंत्री , बिहार में ८ मंत्री , मध्यप्रदेश में ५ मंत्री , छत्तीसगढ़ में १ मंत्री , ओडिसा में २ मंत्री , पश्चिम बंगाल में २ मंत्री , झारखण्ड में २ मंत्री , तेलंगाना में २ मंत्री , आंध्र प्रदेश में ३ मंत्री , तमिल नाडु में ३ मंत्री पद और केरला में २ मंत्री , पद , कर्णाटक में ४ मंत्री , गोवा में १ मंत्री पद , गुजरात में ४ मंत्री पद और महाराष्ट्र में ६ मंत्री पद मिले है।
इस बार मोदी के सामने इलेक्शन के नतीजे (Narendra Modi News ) आने के बाद बेहद ही सावधानी से उन्होंने मंत्री पद का बड़वारा किया है। राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय सोपा है , अमित शाह को होम मिनीस्ट्री फिरसे सोपी है तो नितिन गडकरी को फिरसे सड़क परिवहन मंत्रालय में मौका दिया है।
जेपी नड्डा को स्वास्थ मंत्रालय और केमिकल फर्टिलाइजर मंत्रालय में काम करने का मौका मिला है , शिवराज सिंह चौहान को कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय का जिम्मेदारी दी है। निर्मला सीतारमण को फिरसे वित्त मंत्रालय में कामकाज करने का मौका मोदी सरकार ने दिया है , पियूष गोयल को वणिज्ज मंत्रालय में काम करने का मौका फिरसे मोदी सरकार में मिला है। इन सभी महत्वपूर्ण नेताओ के साथ कुल ७१ नए मंत्रीओ ने अपने पद की शपथ ली है।