Pushpa Movie Review : अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा का दूसरा भाग पुष्पा 2 हो रहा इस साल लॉन्च।

Pushpa Movie Review : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मदाना की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा का दूसरा भाग पुष्पा 2 द रूल होगा इस साल लॉन्च।

pushpa 2 the rule / articleexpress.co.in

Pushpa Movie Review : साउथ एक्शन स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मदाना की पुष्पा फिल्म ने २०२१ में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। पुष्पा २०२१ की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है , फिल्म के डायलॉग , फिल्म के गाने , और एक्शन ने सबको फिल्म का दीवाना बनाया था। तीन साल बाद पुष्पा का दूसरा भाग पुष्पा २ द रूल रिलीज होने वाला है। आज हम इस आर्टिकल में Pushpa Film Review और Pushpa Film Release date के बारे में सबकुछ जानते है सविस्तर में।

Pushpa 2 the rise में अल्लू अर्जुन के लुक को बेहद ही सुपर दिखाया गया है , फिल्म के ट्रेलर से फिल्म के स्क्रिप्ट का पता चलता है। पुष्पा को इस बार माँ काली के जैसे दिखाया है , फिल्म की कहानी पुराणी कहानी को ही आगे लेकर जाने वाली है। फिल्म की हीरोइन सबकी पसंदिता रश्मिका ही है , रश्मिका श्रीवल्ली सांग से ज्यादा फेमस हुई थी। फिल्म में किसी भी कलाकार को बदला नहीं है , वही पुराने कैरेक्टर फिल्म को नए अंदाज में आगे लेकर जाते है।

Pushpa 2 the rise Film को १५ अगस्त को २०२४ को लॉन्च किया जाने वाला था , पर कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम के वजह से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है। ऑफिसियल इनफार्मेशन में बताया जा रहा हे की Pushpa 2 को ६ दिसम्बर २०२४ को रिलीज किया जाने वाला है , कहा जाता है की अल्लू अर्जुन और फिल्म की टीम के बिच झगडे के कारन से फिल्म को आगे बढ़ाया गया है।

पुष्पा २ फिल्म की शूटिंग अभी ३० से ३५ दिन चल सकती है , पर अल्लू अर्जुन का मूड ख़राब होने के कारन वे बहार घूमने गए है। फिल्म का क्लाइमैक्स और कुछ एक्शन सिन को शूट करना अभी बाकि है।

pushpa2/articleexpress.co.in

फिल्म के ट्रेलर से ही पता लगता है की फिल्म पर किस तरह से काम किया गया होगा , फिल्म के VFX , Allu Arjun का लुक , और एक्शन सभी बेहतरीन लेवल पर शूट किया गया है। फिल्म के शूट और प्रोडक्शन पर प्रोडूसर ने कही कसर नहीं छोड़ी है , इस फिल्म का फाइनल बजेट ५०० करोड़ रुपये तक हो सकता है। पुष्पा २ का डायरेक्शन सुकुमार जी ने किया है , तो फिल्म को म्यूज़िक देवी श्री प्रसाद जी ने दिया है। फिल्म की सिनेमोटोग्राफी Miroslaw Kuba Brozek ने की है , और फिल्म को ड्रिस्टीब्यूट AA फिल्म करने वाली है।

Pushpa 2 The Rule Film Cast : 

पुष्पा २ फिल्म में पुष्पा राज का रोल को अल्लू अर्जुन ही निभा रहे है।
फिल्म में श्रीवल्ली का रोल रश्मिका मदाना ही निभाने वाली है।
इस कलाकार के साथ फिल्म में विजय सेतुपति , अनसूया भारद्धाज , श्रीतेज और फहाद फ़ासील के साथ अन्य कलाकार भी फिल्म में देखे देने वाले है।

आपको फिल्म , डेली न्यूज़ , टेक्नोलॉजी , ऑटो इंडस्ट्री , शिक्षा , और सरकारी योजना की अधिक और लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे https://t.me/Bloggeradda_1

आपके प्रश्न :

पुष्पा फिल्म पार्ट 2 कब आएगी ?

Ans : पुष्पा 2 द रूल की ग्रैंड रिलीज अब 6 दिसंबर 2024 को होगी .

पुष्पा 2 का विलेन कौन है ?

Ans : पुष्पा २ फिल्म का विलेन फहाद फाजिल है।

पुष्पा भाग 2 का नाम क्या है ?

Ans : पुष्पा के भाग दो का नाम पुष्पा 2: द रूल है।

पुष्पा २ फिल्म की हीरोइन कोण है ?

Ans : पुष्पा २ फिल्म की हीरोइन रश्मिका मदाना है।

पुष्पा २ फिल्म का बजेट कितना है ?

Ans : पुष्पा २ फिल्म का बजेट ५०० करोड़ है।

 

 

Leave a Comment

ladki bahin yojana अब मिलेंगे २१०० रुपये Realme Gt 7 Pro Pre-Booking Open Maruti Dzire 2024 : मारुती की पहली ५ स्टार सेफ्टी कार Majhi Ladki Bahin Yojana : माझी लाड़की बहिन योजना 2024 Devara Movie : JR. NTR FILM DEVARA PART -1 HOUSE FULL IN BOX OFFICE अस्पताल पहुंचे दीपिका और रणवीर , आने वाला है नया मेहमान। Maruti Suzuki Swift Zxi CNG 2024 Citroen Basalt Coupe Suv Mahindra Thar Roxx Tata Sierra EV 2025 Tata Safary Ev 2025 Tata Harrier 2025 Tata Nexon Gng Tata Curvv New Lounch Date 2024 Tata Curvv Ev Lounch 7 August 2024 beer peene ke fayde Nothing Phone (2a) Plus 5g phone Poco M6 Plus 5g Phone Oppo K12x 5g Mobile Virat Kohli Biography