Safe Cars : इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारो को मिली है , 0-2 की सेफ्टी रेटिंग , क्या लाखो रुपये खर्च करने के बाद भी कार कंपनी आपके सुरक्ष्या से खिलवाड़ करती है ? जानते है कोनसी कार है असुरक्षित।
हालही में हुए Global NCAP (Safe Cars) ने भारत में बिकने वाली कुछ पॉपुलर कारो का टेस्ट किया है , यह टेस्ट के नतीजे सामने आने पर सभी को चौका दिया है। इस कार क्रैश टेस्ट में महिंद्रा बोलेरो निओ , होंडा अमेज़ , किया कारेन्स , सिट्रोन सी ३ , मारुती सुजुकी वैगन आर जैसे कारे शामिल है।
Wagon R टॉप सेलिंग कारो के लिस्ट में हमेशा शामिल रहती है , पर कार कंपनीया सुरक्ष्या में समझौता करती है। सभी मिडल क्लास फॅमिली का सपना होता है ६ से १० लाख के बिच एक अच्छी कार ख़रीदे , पर ये लोग कार की सुरक्ष्या पर ध्यान नहीं देते है। अगर किसीने ध्यान दिया भी तो कार सेलिंग एग्जेकेटीवे दूसरी कंपनी की बुराई करके ग्राहकों का ध्यान भटकाते है।
Mahindra Bolero Neo :
महिंद्रा अपनी सेफ्टी के लिए जाना जाता है , हालही में Ncap कार टेस्ट में Mahindra Bolero Neo को १ स्टार रेटिंग मिली है। बोलेरो निओ ने बेहद ही ख़राब परफॉर्मन्स किया है , टेस्ट में कार का बॉडी सेल स्टेबल नहीं पाया गया , जानते है कार के बारे में सविस्तर।
महिंद्रा बोलेरो निओ ने Ncap कार टेस्ट के प्रोटोकॉल में बहुत ही खराब स्कोर किया। महिंद्रा बोलेरो निओ ने 34 में से 20.26 अंक प्राप्त किया। रिपोर्ट के अनुसार ये है कि इस एसयूवी का अस्थिर संरचना और अस्थिर फ्लोर (Footware ) क्षेत्र है। फोटो में हम देख सकते हैं कि बोलेरो निओ का ए-पिलर और छत बहुत ही समान रूप से 2016 में स्कॉर्पियो के परीक्षण जैसा ही मूड गया है। साइड इम्पैक्ट सुरक्षा परीक्षण में फ्रंटल इम्पैक्ट परीक्षण की तुलना में थोड़ी सुधार हुआ दिखाता है । बोलेरो निओ में साइड एयरबैग और सीट बेल्ट रिमाइंडर नहीं मिलता .
बच्चों की रक्षा में, बोलेरो निओ ने 49 अंकों में से 12.71 अंक प्राप्त किए। बोलेरो निओ ने “Acceptable daynamic Parformance ” तीन पॉइंट सीटबेल्ट, पैसेंजर एयरबैग स्विच की कमी और केवल एक CRS (बच्चों का प्रतिरोध प्रणाली) की अभाव के कारण अंकों में बड़ी कमी आई। जीएनसीएपी ने थर्ड फ्लोर में साइड फेसिंग सीटों को भी नकारात्मक मानकों के कारण अवधारित किया, जो एक खराब कुल स्कोर की ओर ले गया।
Honda Amaze :
Honda Amaze एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है , Amaze हौंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। हौंडा को इंडियन कस्टमर सेफ्टी के लिए मानते है , पर हालही में Honda Amaze को Ncap कार क्रैश टेस्ट में amaze को २ स्टार सेफ्टी मिली है।
NCAP कार क्रैश टेस्ट परिणामो के अनुसार, होंडा अमेज़ ने अडल्ट सुरक्षा के लिए केवल 2 स्टार रेटिंग प्राप्त की है। जब कि Amaze ने बच्चों की सुरक्षा के लिए करीब 0 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त की है। कार का बॉडी सेल अनस्टेबल पाया गया , जिसकी वजह से अमेज़े की सेफ्टी में बेहद गिरावट देखने मिली है। Amaze का बॉडी शैल और Footware का भाग स्थिर माना गया और अधिक भार सहने में सक्षम था।
लेकिन सुरक्षा उपकरणों की कमी ने चार पहिये को केवल 2 स्टार रेटिंग में सिमिट कर रख दिया। होंडा अमेज़ केवल 2 एयरबैग ही आते है , और बेहद सारे फीचर्स की कमी Amaze को पुअर रेटिंग की तरफ ले आई है। Amaze में सिर्फ फ्रंट २ एयरबैग ही मिलते है , अगर साइड एयरबैग , Esp और बेहद सरे फीचर्स की कमी कार में है।
Kia Carens :
Kia Carens किया मोटर्स की मोस्ट पॉपुलर MPV कार है , कम कीमत , बेहतरीन फीचर्स और अच्छी खासी स्पेस कारेंस में मिलती है। किआ कारेंस की NCAP कार क्रैश टेस्ट हुई है , इस टेस्ट में कारेंस को सेफ्टी में ३ स्टार मिले है। एडल्ट प्रोटेक्शन में कारेंस ने ३४ में से २२.०७ मार्क्स लाये है , Gncap ने कारेंस के बारे में निदर्शन में देखा है की , कारेंस के ड्राइवर और पैसेंजर के सर (Head ) और फ्रंट , साइड इम्पैक्ट में आछ्या स्कोर प्रधान किया है।
Citron C-3 :
फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी CITRON ने २०२० के आखिर में इंडिया में अपनी कार को भेचना शुरू किया , Citron ने थिरे धीरे सभी सेगमेंट में अपना पैर जमाना शुरू किया। citron ने Citron C-3 को इंडिया में लॉन्च किया , कार को आछ्या रिस्पॉन्स मिल रहा है , पर हालही में हुए ग्लोबल (NCAP) कार टेस्ट एजेंसी ने Citron C-3 की क्रैश टेस्ट की है। इसी कार टेस्ट में C-3 को 0 स्टार रेटिंग स्कोर मिला है , जो सिट्रोन और सिट्रोन के कस्टमर को चौकाने वाला रिसल्ट है।
सिट्रोन में एडल्ट ऑक्यूपेशन में ४० में से सिर्फ १२.२१ मार्क मिले है , तो चाइल्ड सेफ्टी में ५० में से ५.९३ स्कोर किया है। ६४ किलोमीटर की स्पीड पर इस कार की टेस्ट हुई है जिसमे इस कार ने बेहद ही ख़राब परफॉर्मन्स किया है। टेस्ट में पाया गया की फ्रंट इंपैक्ट में हेड और चेस्ट में बेहद ज्यादा इंजुरी (impact) पड़ता है। कार टेस्ट के तारम्यन ब्रेकिंग के वक्त स्लिप होने के कारन कार का स्कोर 0 की तरफ बेहद ही तेजी से बढ़ा है।
Wagon R :
Maruti Suzuki Wagon R सुजुकी की टॉप सेलिंग कार है , Wagon R के महिने में कम से कम १२००० से लेकर १५००० हजार यूनिट की बिक्री होती है। कम बजट , बेहतरीन फीचर , स्पेस , सुजुकी का भरोसा , कम मेंटेनन्स , बेहतरीन मिलेज , CNG का पर्याय उपलभ्ध , इन सारे फीचर्स के वजह से वैगन आर को मिडल क्लास फॅमिली पसंद करती है।
NCAP कार टेस्ट ने सुजुकी वैगन आर की क्रैश टेस्ट की है , जिसमे वैगन आर को 0 (शून्य) स्टार रेटिंग मिली है। एडल्ट सेफ्टी में वैगन आर ने ०१ स्टार रेटिंग प्राप्त की है , तो चाइल्ट ओक्कुपेन्ट में झीरो (0) स्टार रेटिंग मिली है। Wagon R ने एडल्ट सेफ्टी में १९.६९ पॉइंट स्कोर किये है , तो चाइल्ड सेफ्टी में ३.४० पॉइंट स्कोर किये है।
कार लेते वक्त सावधान रहे :
अगर आप लाखो रुपये खर्च करके कर खरीदने जाते है तो , ये सावधानी रखे – कार लेने से पहले आप जिस कार को खरीदना चाहते उस कार को पहले बॉडी शॉप में जाकर जरूर देखे। कर के स्टिल का थिकनेस , पार्ट क्वीलिटी , और पार्ट अवेलेबिलिटी को देखे। कार की सेफ्टी रेटिंग को Ncap कार टेस्ट की वेबसाइट पर जाकर देखे। कार सेल्स पर्सन के झांसे में आकर निर्नय न ले , दूसरी कार की बुराई करके आपने कार की अच्छी बताके ये लोग आपको कार की तरफ आकर्षक करते है। कार लेते वक्त कम से कम ४ स्टार स्कोर रेटिंग कार को ही प्राधान्य दे।