Site icon article express

Singham Again : अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन होगी इस दिवाली लॉन्च।

Singham Again | अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन ट्रेलर हुआ लॉन्च |

Singham Again : अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम २०११ में लॉन्च हुई थी , फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हुई , उसके बाद रोहित शेट्टी सिंघम का सीक्वेल सिंघम रिटर्न को लेकर आये , और इसे भी बॉक्स ऑफिस पर आछ्या रिस्पॉन्स मिला था। अब २०२४ में अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी एक बार फिरसे सिंघम अगेन Singham Again को लेकर आ रहे है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है , जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है , फिल्म में अजय के साथ सुपर स्टार एक्टर का बड़ा धमाका आपको देखने को मिलने वाला है।

Singham Again इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचने आ रही है , १ नवंबर २०२४ को सिंघम अगेन को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जायेगा। फिल्म की स्टोरी दोनों ही सीक्वेल से अलग होने वाली है , जो फिरसे सिंघम यानि अजय देवगन को सुपर कॉर्प दिखने वाली है। फिल्म में अजय के साथ करीना कपूर , दीपिका पादुकोण , रणबीर सिंह , जॉकी श्रॉफ , टाइगर श्रॉफ , विकी कैशल , अक्षय कुमार , और अर्जुन कपूर जैसे सुपर स्टार इस दिवाली आपका मनोरंजन करने वाले है।

फिल्म के अजय और करीना का बेटा दिखाया गया जो अजय देवगन को रामलीला के बारे में सवाल पूछता है , और वहासे अजय अपनी कहानी सुनते है , और फिल्म में अजय कहते में तुम्हारी माँ के लिए कहा भी जा सकता हु। फिल्म में रामायण और सिंघम के स्टोरी को जोड़ा गया है , जो ट्रेलर में बेहद ही सुपर दीखता है। सूर्यवंशी की तरह ही फिल्म के अक्षय और रणवीर सिंह की एंट्री होती है , जब अजय और करीना गुंडों के बिच फस जाते है , तो उन्हें बचाने अक्षय कुमार आते है।

रोहित शेट्टी की फिल्म है तो धमाका तो पक्का है , फिल्म में गाड़िया , हेलीकॉप्टर और एक्शन का भडिमार है , फिल्म में जॉकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर विलेन के रोल में दीखते है। दोहो ही फिल्म में अपने रोल को बेहतरीन निभाते हुए दिखते है , सिंघम अगेन से अर्जुन कपूर को एक नया बूस्ट मिल सकता है।

अर्जुन कपूर का लुक और एक्टिंग फिल्म के ट्रेलर को और बेहतरीन बनाते है। Singham Again में दीपिका पादुकोण पुलिस अफसर का रोल निभाती है , फिल्म एक्शन और कॉमेडी का बेहतरीन तड़का है। फिल्म आखिर कितना मनोरंजन कर सकती है ये १ नवम्बर २०२४ को ही पता चलेगा।

Singham Again फिल्म १ नवम्बर २०२४ यानि दिवाली के दिन लॉन्च होने वाली है , फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया है। सिंघम अगेन फिल्म का बजट ३०० से ३५० करोड़ का है। फिल्म को प्रोडूस अजय देवगन , रोहित शेट्टी , ज्योति देशपांडे ने किया है। सिंघम अगेन के सामने सबसे बड़ी जुनोती हो सकती है , कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैय्या ३। भूल भुलैय्या ३ का भी आछ्या फैन बेस है , जो सिंघम अगेन को टक्कर दे सकती है।

Singham Again FAQs : 

सिंघम 3 में विलेन कौन है ?
Arjun Kapoor Villain: सिंघम 3 में विलेन के किरदार में अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं. रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट कर दी है. Singham 3: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म सिंघम 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

सिंघम का असली नाम क्या है ?

कदम की तरह एक ईमानदार पुलिस अधिकारी बाजीराव सिंघम ( अजय देवगन ) शिवगढ़ पुलिस स्टेशन का प्रभारी है। अपने शहर के प्रभारी एक स्टेशन हाउस अधिकारी, वह अपने शहर की अधिकांश समस्याओं को अनौपचारिक रूप से और बिना चार्जशीट दाखिल किए हल करता है, जिससे उसे ग्रामीणों से बहुत प्रतिष्ठा और प्यार मिलता है।

सिंघम 3 का बजट कितना है ?

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, ‘ सिंघम अगेन ‘ का बजट 350 से 375 करोड़ रुपये के बीच है, जिसमें प्रिंट और विज्ञापन लागत शामिल नहीं है।

 

 

Exit mobile version