Site icon article express

Stree 2 : स्री २ में सरकटे के आतंक को क्या रोख पाएंगे श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव।

Stree 2 : १५ अगस्त को राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्री २ रीलीज हुई है , क्या स्री फिल्म जितना मजा स्री २ फिल्म दे पायेगी।

Stree 2 : आज १५ अगस्त को फिल्म राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्री २ रिलीज़ हुई है , फिल्म का दूसरा पार्ट फिल्म स्री पर आधारित है , जो २०१८ में रिलीज़ हुई थी। स्री को २०१८ में आछ्या सक्सेस मिला था , फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ६० करोड़ का बिजनेस किया था। आज फिल्म १५ अगस्त के दिन लॉन्च की गई है , फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बम्पर रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म को वीकेंड की छुट्टियोका भी बड़ा फायदा मिल सकता है , फिल्म के ज्यादातर शो हाउस फुल देखने मिले है।

Stree 2 का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ५२ से ५३ करोड़ का रहा है , जो बेहद बम्पर ओपनिंग है , फिल्म के ४ लाख से ज्यादा टिकट एडवांस बुक किये गए थे। फिल्म पहले वीकेंड तक १०० से १२० करोड़ का बिजनेस कर सकती है।

फिल्म की शुरवात स्री के पहले भाग पर आधारित है , स्री फिल्म में स्री मर्दो को उठा कर ले जाती थी , और उन्हें आजादी देना का काम स्री फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने किया था। अब स्त्री के भाग २ (Stree 2) में स्त्री के आलावा एक दानव मर्दो की जगह लेडीज को उठा ले जाता है , उसी दानव से इन सभी लेडीज को बचाना होता है।

फिल्म में राजकुमार राव की जीतनी तारीफ करे उतनी काम है , बिक्की का रोल उन्होंने बडिहि खुबीसे निभाया है , राजकुमार की कॉमेडी टाइमिंग , उनकी एक्टिंग आपको उनका दीवाना बनाती है। राजकुमार के साथ श्रद्धा कपूर ने भी काबिले तारीफ काम स्री २ में किया है , श्रद्धा और राजकुमार दोनों ने मिलकर फिल्म में बेहतरीन काम के साथ अपनी छाप छोड़ी है।

राजकुमार के साथ मनोज तिवारी का काम भी बेहतरीन है , फिल्म में मनोज तिवारी के डायलॉग और कहानी आपको बेहद हसाती है। फिल्म के दूसरे कैरेक्टर अपारशक्ति खुराना और अभिषेक ब्यानर्जी ने भी फिल्म मस्त काम किया है , फिल्म के अक्षय कुमार और वरुण धवन का भी क्यामिओ है , जो बेहद हसाते है , तमन्ना भाटिया का भी एक गाना है जो फिल्म को चार चाँद लगाता है।

स्त्री २ फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म है , जो आपको डराती भी है , और हसाती भी है। फिल्म आपको शुरू से लेकर क्लाइमेक्स तक बोर होने नहीं देती है , फिल्म में राजकुमार राव और मनोज तिवारी आपको बोर होने नहीं देते , और दानव आपको डराने में कामियाब हो पता है। फिल्म के कास्टिंग से लेकर VFX तक सभी बेहतरीन है , फिल्म को बार बार देखने का मन होता है।

स्त्री २ फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है , तो फिल्म को म्युझिक सचिन जिगर ने दिया है। स्त्री २ को डिस्ट्रीब्यूट PVR इनॉक्स पिक्चर और पेन स्टूडियो ने किया है , फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी मेडॉक फिल्म्स और जिओ स्टूडियो है , फिल्म को प्रोडूस दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे ने किया है। स्त्री २ फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग बुक माय शो (BOOKMYSHOW) पर आप कर सकते है।

Exit mobile version