Sushant Singh Rajput : सुशांत सिंह राजपूत के मौत की सच्चाई
14 जून 2020 को आज से 3 साल पहले दोपहर एक न्यूज़ आती है, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंग राजपूत ने अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फाँसी लगा ली। इस न्यूज़ से बॉलीवुड ही नहीं पूरे इंडिया को एक शॉक लगा। एक बड़ा लाजवाब एक्टर जिनके बहुत सारे सपने थे उन्हें अधूरा छोड़कर कैसे जा सकते हैं, यही सवाल सबको पढ़ता है। उनके जाने के बाद नेपोटिज्म ने पूरे बॉलीवुड को हैरान किया #BoycottBollywood ट्रेंड होने लगा। फिर इस केस में ड्रग्स का एंगल आगे आया, उनकी गर्लफ्रेंड पर आरोप लगाए गए, महाराष्ट्र के एक पॉलिटिशियन को भी इस केस में इन्वॉल्व किया गया। इतना सबकुछ होने के बाद क्या सुशांत को न्याय मिला? नहीं, बस एक गंदी पॉलिटिक्स खेली गई और पब्लिसिटी ली गई। पर कोई भी केस के बारे में आज तक डेवलपमेंट सुनानेको नहीं मिला।
नेपोटिज्म : बॉलीवुड में आपको आक्सर देखने सुनने मिलता है कि इस एक्टर के बेटे या बेटी को लॉन्च किया जा रहा है। बड़े प्रोडक्शन्स इनको लॉन्च करते हैं, इनके लिए फिल्में लिखते हैं। क्या आपने कभी ऐसा सुना कि किसी बड़े प्रोडक्शन ने एक आउटसाइडर के लिए फिल्म लिखी या उसको लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं ? नहीं। बॉलीवुड के 7-8 लोग ही हैं जो पूरे बॉलीवुड को हैंडल करते हैं। और ये लोग इतनी आसानी से आउटसाइडर को अंदर आने नहीं देते। बल्कि सुशांत इतने टैलेंटेड थे, फिर भी कुछ बॉलीवुड के लोग उनको स्टार नहीं मानते थे या बॉलीवुड के पार्टी में उनको इनवाइट नहीं किया जाता था। अगर आप इन स्टार किड्स की फिल्में देखें तो आपको इनमें कई तलेंट नजर आता है ? सुशांत सिंग राजपूत, राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन इन आउटसाइडर की फिल्मों को देखो फिर आपको पता चलेगा कि असली टैलेंटेड क्या होता है। फिर भी आउटसाइडर हार्ड वर्क करते रहते, इनको मिली फिल्में भी ये लोग छीन लेते हैं। अगर टैलेंटेड के बेस पर फिल्म ऑफर हुई तो बहुतों का पत्ता कट हो जाएगा। आउटसाइडर इनसाइडर को नहीं, उनके टैलेंट को देखना चाहिए। छिछोरे के बाद सुशांत को 6 फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन बॉलीवुड के गंदी पॉलिटिक्स ने ये फिल्में उनसे छीन ली। सुशांत पहले से ही डिप्रेशन के शिकार होने के वजह से वो और डिप्रेस हो गए थे !
ड्रग्स: उसके बाद फिर एक मुद्दा उठता है ड्रग्स का। सुशांत ड्रग्स के भी शिकार हुए थे, इसके चलते एंट्री हुई NCB की। NCB की इन्वेस्टिगेशन में बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार को NCB ऑफिस चक्कर काटने पड़े। कहीं ड्रग्स सप्लायर इसमें पकड़े गए। कहा जाता है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया ने उनको ड्रग्स लेने की आदत लगाई है, ऐसे बहुत सारे आरोप रिया पर लगाए गए।
गर्लफ्रेंड (GF): रिया पर सुशांत को सुसाइड को हुक़्साने और करोड़ों का धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए गए। सुशांत को ड्रग्स और गांजा देने का आरोप में रिया को दोषी पाया गया। NCB की एक टीम ने उनके घर छापा मारा तो घर में ड्रग्स मिला। इसी लिए उनको न्यायालयिक हिरासत में लिया गया और जेल में रहना पड़ा था। रिया पर बहुत सारे आरोप लगाए गए।
पॉलिटिशियन: फिर और एक पर्सन की एंट्री इस केस में होती है। महाराष्ट्र के शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की। आदित्य ठाकरे पर सुशांत के मर्डर के आरोप कहीं पॉलिटिशियन लगा रहे हैं। हर दिन कहते हैं कि सही वक्त आने पर सबूत हम देंगे। आज 3 साल हुए पर सही वक्त अभी तक नहीं आया। अगर वो दोषी है तो आप उनका गुनाह क्यों छुपा रहे हो। फिर ऐसे पॉलिटिशियन पर झूठ बोलने के लिए धारा 196 लगानी चाहिए।