Suzuki Celerio : सुजुकी ने हालही में Celerio का फेसलिफ्ट मॉडेल लॉन्च किया है , कार में लुक से लेकर फीचर्स तक क्या है खास , जानते है विस्तार में।
Suzuki Celerio : २०१४ को सुजुकी ने सेलेरिओ का पहला जेनरेशन लॉन्च किया था , तभी से लेकर आज तक कार को कस्टमर ने बेहद ही पसंद किया है , हालही में सुजुकी ने सेलेरिओ का फेसलिफ्ट मॉडेल लॉन्च किया है। Celerio के फेसलिफ्ट मॉडेल में बेहद सरे बदलाव किये है , फीचर्स से लेकर लुक तक सभी को सुजुकी ने नया अपडेट दिया है। सेलेरिओ में अब सुजुकी ने CNG का पर्याय भी उपलब्ध किया है , जानते कार के बारे में लुक , फीचर्स से लेकर कीमत तब सभी विस्तार में।
Frant Look :
Suzuki Celerio को फेसलिफ्ट के बाद फ्रंट लुक में नया ब्लैक बॉडी कलर कॉम्बिनेशन का बम्पर दिया गया है , जो कार को स्पोर्टी और नई लुक देता है। स्मॉल ब्लैक कलर ग्रील पर सिल्वर क्रोम पर सुजुकी का लोगो मिलता है , सेलेरिओ को हेलोजन हेड लैम्प और फोग लैम्प दिए गए है।
Engine :
Suzuki Celerio में K10C सीरीज का १ लोटर ९९८ सीसी तीन सिलेंडर वाला इंजिन मिलता है , ६६ बीएचपी के साथ ५५०० आरपीएम का मैक्स पावर देती है। तो ८९ NM टॉर्क पर ३५०० आरपीएम का मैक्स टॉर्क मिलता है , सेलेरिओ पेट्रोल और CNG दोनों ही फ्यूल में मिलती है , पेट्रोल पर २६ किलोमीटर और CNG पर ३४.४३ किलोमीटर का माइलेज मिलता है। Celerio में ५ स्पीड मैनुअल ट्रान्समिशन और ऑटोमैटिक ट्रान्समिशन का पर्याय दिया गया है , इंजिन टेस्ट में कार नॉन स्टॉप ७८० किलोमीटर का सफर तै करती है। Celerio भारत फेस २ प्रमाणित कार है।
Interior :
Suzuki Celerio में सिंगल टोन ब्लैक इंटीरियर मिलता है , ७ इंच इंफॉरटेन्मेंट म्यूज़िक सिस्टम टच स्क्रीन मिलता है। एंड्राइड ऑटो कार प्ले , एप्पल कार प्ले ,४ स्पीकर , स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल , Ac , हीटर , वौइस् कमांड , डिजिटल एनालॉग मीटर , डिस्टेंस तो एमटी , गियर शिप्ट इंडिकेटर , लो फ्यूल वार्निंग , USB पोर्ट , चार्जिंग पोर्ट , ब्लूटूथ , ग्लो बॉक्स , ४ पावर विंडो , जैसे फीचर्स मिलते है।
Safety :
Suzuki Celerio का कोई भी क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है , सेफ्टी के लिए २ एयरबैग मिलते है , ओव्हरस्पीडिंग अलार्म , सीट बेल्ट वार्निंग , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स डिस्ट्रब्यूशन (EBD) ,ब्रेक असिस्ट (BA) , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) , हिल होल्ड कंट्रोल , इंजिन एमोबिलिज़ेर , सेंट्रल लॉकिंग , डूअर वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स सुजुकी सेलेरिओ में मिलते है।
Comfort :
Suzuki Celerio में ब्लैक कलर के फैब्रिक सीट्स दिए है , जो ६०/४० फोल्ड होते है , ड्राइवर , ड्राइवर साइट , सीट्स पर नि (knee) रूम और थाई सपोर्ट ठीक ठाक मिलता है। तो पीछे के पैसेंजर को को केबिन स्पेस ज्यादा नहीं मिलती , पर (२) पैसेंजर और एक बेबी आराम से बैठ सकते है। पीछे भी थाई सपोर्ट और नि (knee) रूम की कमी है। लॉन्ग ड्राइव पर थोड़ी थकान मेहसूस हो सकती है , कार का सस्पेंशन भी आछ्या है , जिसके वजह से आपको उबड़ धाबड रास्तो पर केबिन में गड्डे मेहसूस नहीं होते , कार की रोड प्रजेंस अच्छी है।
Exterior :
Suzuki Celerio को फेसलिफ्ट मॉडेल में मस्क्युलर लुक सुजुकी ने दिया है , कार में ३१३ लीटर का बूथ स्पेस दिया गया है , सेलेरिओ का ग्राउंड क्लीरेंस १७० एमएम का मिलता है। कार में सभी सेफ्टी और मनोरंजन के फीचर मिलते है , सेलेरिओ कॉम्पैक्ट और स्मॉल हैचबैक कार है। राउंड कलर के टेल लैंप के साथ इंडिकेटर और पीछे का बम्पर बॉडी कलर का दिया गया है। सेलेरिओ में एलाय व्हील का पर्याय भी टॉप मॉडेल में दिया है , तो टॉप के नीछे के सभी मॉडल में स्ट्रीम व्हील आते है। फ्रंट में ब्लैक कलर ग्रील के साथ सिल्वर क्रोम फिनिशिंग की एक पट्टी बीचो-बिच दी है जिसपर सुजुकी का लोगो दिया गया है।
Variants & Color :
Suzuki Celerio में आठ (८) वेरिएंट आते है , जिसमे Celerio LXi पेट्रोल मैनुअल , Celerio VXi पेट्रोल मैनुअल , Celerio ZXi पेट्रोल मैनुअल , Celerio VXi AMT पेट्रोल ऑटोमैटिक , Celerio VXi CNG मैनुअल , Celerio ZXi Plus मैनुअल पेट्रोल , Celerio ZXi AMT ऑटोमैटिक पेट्रोल , Celerio ZXi Plus AMT पेट्रोल जैसे आठ वेरिएंट मिलते है।
Celerio में सात कलर मिलते है , स्पीडी ब्लू , ग्लिस्टेनिंग ग्रे , आर्क्टिकट व्हाइट , सिल्की सिल्वर , सॉलिड फायर रेड , कैफीने ब्रॉउन , पर्ल मिडनाइट ब्लैक , कलर के साथ पर्याय उपलभ्ध है।
Warrenty & Price :
Suzuki Celerio में सुजुकी की तरफ से दो साल या ४०००० किलोमीटर की वॉरेंटी दी ज्याति है। कार में कार के बॅटरी की वॉरेंटी कंपनी या वेंडर की तरफ से नहीं मिलती।
Celerio की कीमत शुरू होती है , ५३६४४८ लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर ७१४४४८ लाख एक्स शोरूम तक पोहच ज्याति है। कार को आप ११००० हजार रुपये देकर बुक कर सकते है , सेलेरिओ के लिए एक हप्ते की वेटिंग करनी पड़ती है।